Meaning In HindiWhatsApp

WhatsApp Proxy Settings Kya Hai, WhatsApp New Features 2023

Whatsapp Proxy Settings Kya Hai – WhatsApp नया अपडेट लाया है. उसका नाम है Proxy settings. Proxy settings को एनेबल मतलब On करने के बाद हम बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं.

WhatsApp Proxy Settings Kya Hai, WhatsApp New Features 2023 – व्हाट्सएप बहुत दिनो के बाद फिर से एक नया अपटेड लेकर आया है. और यह अपडेट हमारे लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि इस अपडेट के साथ हम व्हाट्सएप किसी भी स्तिथि में Use करने में सक्षम होंगे.

WhatsApp New Update 2023, WhatsApp New Features 2023

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. जिसके माध्यम से दुनिया भर के लोग एक दूसरे से कनेक्टेड हैं. अपने फैमिली, दोस्त, रिलेटिव्स से व्हाट्सएप के जरिए बहुत ही आसानी से बात करते हैं. और मीडिया जैसे फ़ोटो,.वीडियो आदि शेयर करते हैं. व्हाट्सएप के यूजर्स भी काफी है चूंकि हमे यह बहुत सारी फीचर्स प्रोवाइड करता है. जैसे वीडियो कॉल, ऑडियो काल, व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर, हर तरह के मीडिया शेयरिंग और भी बहुत सारे ऑप्शन व्हाट्सएप पर मौजूद हैं. इस एप्लिकेशन के इतने सारे यूजर्स होने का कारण यह है, कि यह समय-समय पर नए-नए अपडेट्स यूजर्स के सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉन्च करते रहता है. तो आइए जानते हैं की व्हाट्सएप के इस बार के New अपडेट WhatsApp proxy servers setting kya hai? के बारे में.

Whatsapp Proxy Settings Kya Hai

व्हाट्सएप ने नए साल यानी वर्ष 2023 में जो WhatsApp नया अपडेट लाया है. उसका नाम है Proxy settings. Proxy settings को एनेबल मतलब On करने के बाद हम बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं. कभी-कभी होता यह है कि हम किसी के पास व्हाट्सएप से कोई मैसेज या कुछ भी भेजते हैं तो वह नहीं जाता है, व्हाट्सएप अच्छी तरह से काम नहीं करता है, ऐप मिसबिहेव करने लगता है या इंटरनेट बैन हो जाता है तो उस स्तिथि में WhatsApp proxy servers setting के जरिए भी हम व्हाट्सएप आसानी से और पहले की तरह ही उपयोग कर सकते हैं.

Whatsapp Proxy Settings Kya Hai
Whatsapp Proxy Settings Kya Hai

Proxy setting को ऑन करने के बाद हमे एक proxy server से कनेक्ट होना पड़ेगा तभी हमारा व्हाट्सएप बिना इंटरनेट या मिसबिहेव वाले कंडीशन में काम कर पाएगा. आइए देखते है कि व्हाट्सएप प्रॉक्सी सेटिंग कहा से और कैसे ऑन करना है. यानी How to Use Proxy on WhatsApp

प्रॉक्सी सेटिंग कैसे ऑन करें?

प्रॉक्सी सेटिंग को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मौजूदा व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा ताकि आपका व्हाट्सएप नए वर्जन में Update हो जाए और उसमे प्रॉक्सी सेटिंग आ जाए. इसे ऑन करने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे.

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से अपडेट कर लेना है.
  2. अपडेट होने के बाद आपको व्हाट्सएप ओपन करना है.
  3. ओपन करने के बाद चैट वाले डिस्प्ले के राइट कॉर्नर में थ्री डॉट पर क्लिक करना है.
  4. थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग के अंदर जाना है.
  5. सेटिंग में जाने के बाद आपको स्टोरेज एंड डाटा वाले ऑप्शन पे टैप करना है.
  6. स्टोरेज एंड डाटा में टैप करते ही आपको सबसे नीचे Proxy का ऑप्शन दिख जायेगा.
  7. Proxy settings में क्लिक करने पर आपके Use proxy का ऑप्शन अपीयर होगा जो की ऑफ यानी बंद दिखेगा.
  8. Use proxy को ऑन करते ही नीचे दिया हुआ Set proxy भी एनेबल हो जाएगा.
  9. Set Proxy disconnected दिखाई देगा. और जैसे ही हम उस पर क्लिक करेंगे सेट प्रॉक्सी में एक proxy address इंटर करना होगा ताकि हम प्रॉक्सी सर्वर से कनेक्ट हो सकें.

इन स्टेप्स को स्टेपवाइज फॉलो करके आप proxy setting अपने व्हाट्सएप के अंदर ऑन कर सकते हैं. लेकिन जिस भी प्रॉक्सी को आप use करेंगे तो वो प्रॉक्सी प्रोवाइडर आपका IP Address जान पाएगा. और हो सकता है कि आपका लोकेशन भी देख पाये, लेकिन इससे व्हाट्सएप के end to end encryption में कोई बदलाव नहीं होगा. आपका मैसेज और कॉल ना whatsapp और ना ही प्रॉक्सी प्रोवाइडर देख या सुन नहीं पाएगा.

प्रॉक्सी सर्वर कैसे काम करता है?

सबसे पहले तो प्रॉक्सी सेटिंग को आपको ऑन कर लेना है। ओन करने के बाद आपको Use प्रॉक्सी में एक proxy server का address इंटर करना होगा तभी हम उस प्रॉक्सी से कनेक्टेड होकर इसका इस्तेमाल करके व्हाट्सएप बैन या जब व्हाट्सएप काम न कर रहा हो या बिना इंटरनेट वाली स्तिथि में व्हाट्सएप यूज कर सकते है। हमे एक वैलिड प्रॉक्सी एड्रेस डालना होगा।
आमतौर पर यह वालंटियर या ऑर्गेनाइजेशन के यूज के लिए होता है। लेकिन व्हाट्सएप यह सभी यूजर्स के लिए लेकर आया है ताकि किसी भी परिस्थिति में हमरा काम न रुके या व्हाट्सएप यूज करने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

निष्कर्ष:- WhatsApp Proxy Settings Kya Hai

उम्मीद करता हूं की आपको व्हाट्सएप के इस नए फीचर WhatsApp Proxy Settings Kya Hai – WhatsApp नया अपडेट लाया है. उसका नाम है Proxy settings. Proxy settings को एनेबल मतलब On करने के बाद हम बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं. WhatsApp New Features 2023, प्रॉक्सी सेटिंग कैसे ऑन करें? प्रॉक्सी सर्वर कैसे काम करता है? आदि प्रश्नों के उतर बहुत ही आसान सब्दों में हमारे इस पोस्ट के द्वारा मिल गया होगा। अपने किमती सुझाव और रिव्यू जरूर कमेंट करें.

4/5 - (1 vote)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com 😊 I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button