WhatsApp Ban Ho Gaya Chalu Kaise Kare | This Account Cannot Use WhatsApp Problem | WhatsApp Unbanned Kaise Kare 2023 ?
WhatsApp Ban Ho Gaya Chalu Kaise Kare - WhatsApp Banned My Number Solution के लिए आपको ऑफिसियल व्हात्सप्प टीम को कंप्लेंट करनी होगी.
WhatsApp Ban Ho Gaya Chalu Kaise Kare: व्हात्सप्प को unban करने के लिए आपको गूगल में आकर Whatsapp Support लिख कर सर्च करके आपको व्हात्सप्प की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है और उसके बाद आपको contact us के उपर क्लिक करके फॉर्म को सही सही भर के सबमिट कर देना है और उसके बाद आपके WhatsApp Number Band की समस्या को फिक्स कर दिया जायेगा.
ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग व्हात्सप्प का भरपूर इस्तेमाल करते है, जिसके चलते ऐसे में कई बार इतेफ़ाक से हमारे व्हात्सप्प में This Account Is Not Allowed to Use WhatsApp जैसे समस्या देखने को मिलती है. ऐसे में अब आपको नहीं पता है की आपका WhatsApp Band Ho Gaya Chalu Kaise Kare.
जिसके चलते ऐसे में आप आय दिन गूगल पर WhatsApp Unbanned Kaise Kare 2023 या फिर WhatsApp No. Banned Hone Par Kya Kare आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में WhatsApp Account Banned Solution के बारे में बतायेगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप भी बिना किसी समस्या के WhatsApp Ban Problem को फिक्स कर सको.
Table of Contents
This Account Cannot Use WhatsApp Problem कैसे solve करे ?
यदि आपका भी WhatsApp Banned हो चूका है और अब आपको नहीं पता है की Whatsapp Ban Unban kaise kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो. जिससे की आप भी आसानी से WhatsApp Banned My Number Solution कर सको.
WhatsApp Ban Ho Gaya Chalu Kaise Kare
- Whatsapp को Unban करने के लिए आपको सीधे अपने Google में आ जाना है.
- और उसके बाद आपको Whatsapp Support लिख कर सर्च करना है.
- और Contact Whatsapp के लिंक के उपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको Whatsapp Massager Support के उपर क्लिक निचे दिए गये contact us वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपने Country Code को ऐड करना है.
- और उसके बाद आपको उसी के निचे अपना मोबाइल नंबर भी ऐड कर देना है.
- Email Section में आपको अपनी मेल भी ऐड करनी है.
- और Confirm Email Address में आपको अपनी वही मेल पुनः ऐड करनी है.
- इसके बाद अब आपको अपने डिवाइस को बताना है की की आप अपना यही व्हात्सप्प किस डिवाइस में इस्तेमाल कर रहे हो.
- यदि अपने व्हात्सप्प को Android Phone में इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको Android को choose करना है.
- या फिर आपका कोई और डिवाइस है तो आपको उसको choose कर लेना है.
- अब आपको Please enter your massage below वाले section में अपनी समस्या बतानी है.
- और उसको Un-Block करने के लिए बोल सकते हो.
- यदि आप चाहे तो आप निचे दिए गये Text को Copy करके Same to Same massage भी सकते हो.
- इसके बाद आपको Next Step के उपर क्लिक करके Send Question के उपर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपकी कंप्लेंट आपके व्हात्सप्प टीम के पास पहुच जाएगी.
- और आपकी समस्या को जल्द से जल्द solve कर दिया जायेगा.
Read More: WhatsApp Channel Kaise Banaye | How To Create WhatsApp Channel
WhatsApp Ban Ho Gaya Chalu Kaise Kare: WhatsApp Unban Naya Apps मैसेज
Dear Team WhatsApp
When I am trying to register my number in WhatsApp, it is showing me an error message
“You need the official WhatsApp to use this account”. Using an app other than the official WhatsApp has privacy and security risks. Use WhatsApp to register or log back in.”
I uninstalled and installed my WhatsApp many times, turned off the phone and turned it on, still my problem did not get fixed, and I am not able to open my WhatsApp account.
Please solve it.
WhatsApp Number – (Mobile Number जिसका Whatsapp Ban हो चूका है.)
Name – (Your Name)
This Account Is Not Allowed to Use WhatsApp Due to Spam क्यों आ रहा है ?
यह खाता व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर सकता है की समस्या आपको तभी देखने को मिलती है है या फिर यूँ कहो आपका व्हात्सप्प तभी बैन होता है जब आपके व्हात्सप्प नंबर से किसी भी प्रकार की कोई In-Valid Activity की गयी हो या फिर आपके व्हात्सप्प नंबर को Official Whatsapp से हटा कर GB, FM जैसे व्हात्सप्प का इस्तेमाल किया गया हो. जिस कारन आपके व्हात्सप्प नंबर पर ये सब एक्टिविटी को ट्रैक करने के बाद आपके व्हात्सप्प को बैन कर दिया गया है.
This Account Cannot Use WhatsApp Problem Solution क्या है ?
WhatsApp Banned My Number Solution के लिए आपको ऑफिसियल व्हात्सप्प टीम को contact करनी होगी. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को WhatsApp Ban Ho Gaya Chalu Kaise Kare या फिर WhatsApp Unbanned Kaise Kare 2023 के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
FAQ:-
यदि आपका व्हाट्सप्प बैन हो गया है और आप उसे चालू करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको व्हाट्सप्प पर एक ईमेल भेजना होगा जोकी एक बड़ा प्रोसेस है, जिसे अच्छे से फॉलो करने के लिए दिए गए इस लिंक पर क्लिक करे.
WhatsApp ban ho gaya chalu kaise kare
यदि आपका व्हाट्सप्प नंबर बैन ही चुका है और अब आप उसे अनबैन करना चाहते है तो आप घबराए नहीं, नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करे और चुटकियों मे अपने व्हाट्सप्प को अनबैन करे.
My WhatsApp number is banned how to unbanned
यदि आप व्हाट्सप्प पर chating कर रहे थे और अचानक से आपका व्हाट्सप्प बंद हो गया है या फिर एक बार बैक करने के बाद फिर से आपका व्हाट्सप्प चल नहीं रहा है, तो यह आपके फोन का बग भी हो सकता है, इसके लिए व्हाट्सप्प को दुबारा डाउनलोड करके login करे.
यदि आपका व्हाट्सप्प बार बार login होने के लिए कह रहा है या फिर login ही नहीं हो रहा है तो ऐसा हो सकता है की आपका व्हाट्सप्प बैन कर दिया गया है, अब इसके लिए आपको whatsapp को मेल भेजना होगा, जो आपकी इस लिंक पर जाकर मिलेगा.
WhatsApp Band Ho Gaya hai
2 Comments