How toWhatsApp

WhatsApp Channel Kaise Banaye | How To Create WhatsApp Channel

WhatsApp Channel Kaise Banaye: व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए पहले WhatsApp खोले. फिर Updates » '+' » Create Channel फिर WhatsApp चैनल बन जाएगा.

WhatsApp Channel Kaise Banaye – जैसा कि हम सभी जानते हैं कि WhatsApp एक ग्लोबल सोशल मीडिया एप्लीकेशन है. जिसका आज विश्व के अरबों लोगों के द्वारा उपयोग किया जा रहा है. इसके इतने ज्यादा यूजर्स होने का कारण है कि व्हाट्सएप एक नियमित अंतराल पर उपयोगकर्ताओं के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने लिए नए और अमेजिंग अपडेट्स लाते रहता है. कल से यूजर्स के व्हाट्सएप में स्टेटस के अंदर एक नया अपडेट आया है. WhatsApp Channel का.

जिसे लेकर वो समझ नही पा रहे हैं. कि WhatsApp Channel Kya Hai? और वो गूगल, यूटयूब, आदि पर सर्च कर रहे हैं कि WhatsApp Channel Create Kaise Kare, Whatsapp Channel kaise banaye. तो यदि आपके भी व्हाट्सएप के अंदर व्हाट्सएप चैनल वाला अपडेट आया है और आप भी जानना चाहते हैं How to create whatsapp channel. तो ये पोस्ट बिल्कुल आप ही के लिए है. क्योंकि इसमें आपको व्हाट्सएप चैनल से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी. इसीलिए इस आर्टिकल को अंतिम तक पढ़ें.

WhatsApp Channel Kya Hai

व्हाट्सऐप का नया फीचर व्हाट्सएप चैनल ठीक उसी तरह काम करता है, जैसा Telegram का चैनल फीचर है. इसमें WhatsApp Channel एडमिन अपने फॉलोअर्स के लिए फोटो, वीडियो, इमोजी, वॉइस-नोट आदि कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं.

यदि आप टेलीग्राम ऐप यूज करते हैं तो आप चैनल के बारे में जरूर जानते होंगे. Telegram से हम कोई भी मूवी, वेबसरीज, स्टडी मटेरियल्स आदि चैनल के माध्यम से मिल जाता है. वहां हमे चैनल को ज्वाइन करना होता है उसके बाद हमे उस चैनल का एक्सेस मिल जाता है. लेकिन आप जानते हैं कि Whatsapp channel Kya Hai. ये भी बिल्कुल टेलीग्राम चैनल की तरह ही है. लेकिन इसमें हर तरह के चैनल एवलेबल है, चाहे वो किसी बड़े सेलिब्रिटी का हो, यूट्यूबर का, मूवीज डाउनलोड करने वाला चैनल हो, एजुकेटर्स का हो, सोशल मिडिया चैनल हो, मतलब सभी चैनल मिल जायेंगे. बशर्ते आपको उस चैनल को प्लस वाले बटन दबा के ज्वाइन करना होगा. तो आइए देखते हैं कि WhatsApp Channel Create Kaise Kare?

यह पोस्ट भी पढ़े: WhatsApp Bomber SMS | WhatsApp Call Bomber Online | Miss Call Bomber Online | WhatsApp SMS Bomber Online.

WhatsApp Channel Create Kaise Kare

हालांकि, अभी WhatsApp Channel Create करने का Update सभी यूजर्स के व्हाट्सएप में नही आया है. फिलहाल यह WhatsApp के कुछ गिने चुने यूजर को ही मिला है. लेकिन व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए पहले WhatsApp खोले. फिर Updates » ‘+‘ » Create Channel फिर WhatsApp चैनल बन जाएगा. लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अभी चैनल क्रिएट करने का ऑप्शन किसी किसी को ही मिला है. परन्तु इसे globally इंट्रोड्यूस किया गया है. यानी अगर आप नॉर्मल व्हाट्सएप, बीटा व्हाट्सएप या व्हाट्सएप बिजनेस, कोई भी यूज कर रहे हैं. तो अपडेट के माध्यम से आपके व्हाट्सएप में भी चैनल आ जायेगा.

WhatsApp Channel Update

व्हाट्सएप चैनल अपडेट आ जाने से बिजनेस व्हाट्सएप एवम् WhatsApp में Status के जगह Updates लिखा हुआ दिखाई पड़ रहा है. Update पर क्लिक करने के बाद सारे स्टेटस इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह अब एक ही लाइन में आ गए हैं. स्टेटस वाले सेक्शन में थोड़ा नीचे आने पर Channels का ऑप्शन दिखेगा प्लस (+) बटन के साथ. और Find Channels WhatsApp का भी ऑप्शन है. जिससे आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से WhatsApp Channel ज्वाइन या Follow कर सकते हैं. कुछ यूजर्स के व्हाट्सएप में यह अपडेट आ गया है लेकिन वो नहीं समझ पा रहे हैं कि WhatsApp Channel Create Kaise Kare तो नीचे दिए इन स्टेप्स की मदद से बना सकते हैं.

WhatsApp Channel Kaise Banaye

WhatsApp Channel Kaise Banaye

व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए इन स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करें.

  1. सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करना है.
  2. फिर Updates वाले सेक्शन में पर क्लिक करना है.
  3. अब नीचे आपको Channels का ऑप्शन मिलेगा. और राइट साइड में Plus + का बटन होगा.
  4. तो ‘+’ प्लस बटन पर क्लिक करना है.
  5. फिर ‘Create Channel’ पर क्लिक करना है. इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करके आगे के स्टेप्स को फॉलो करें.
  6. अपने WhatsApp चैनल का नाम लिखे.
  7. फिर अपने चैनल को customize कीजिए.
  8. अब final स्टेप ‘Create Channel‘ पर क्लिक करते ही आपका WhatsApp Channel बन जाएगा.

Note: ध्यान दीजिये कि अभी Create Channel का फ़ीचर सभी को नहीं मिला है. तो जब आप ‘+’ प्लस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको Find Channels का ऑप्शन मिलेगा, तो जब आपको यह Create Channel का ऑप्शन आ जाये तब आप अपना व्हाट्सएप पर नया चैनल ख़ुद का बना पायेंगे.

How To Create WhatsApp Channel

WhatsApp Channel Create करने के लिए ऊपर दिए हुए इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप अपना ख़ुद का व्हाट्सएप चैनल बना पायेंगे. और आपको How to create whatsapp channel का जवाब बिलकुल आसान शब्दों में मिल जाएगा.
व्हाट्सएप चैनल फीचर ने व्हाट्सएप को और वर्सेटाइल बना दिया है. इसके आ जाने से हम व्हाट्सएप के अंदर ही चैनल के मदद से कोई भी मूवी, वेबसरीज़, यूट्यूबर, सोशल मीडिया, एजुकेशन आदि से जुड़ी चीजों का एक्सेस पा सकते हैं, उन्हे डाउनलोड कर सकते हैं.

Conclusion:- WhatsApp Channel Kaise Banaye

उम्मीद करता हूं कि आपको इस पोस्ट को शुरू से अंतिम तक पढ़ने के बाद WhatsApp Channel Update के संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी. कि WhatsApp Channel Kya Hai, WhatsApp Channel Create kaise kare आदि. यदि और कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो हमे जरूर बताएं. हमे आपके जवाब देते हुए काफी खुशी होती है. और हां ये भी कॉमेंट करें कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा.

5/5 - (1 vote)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com 😊 I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button