GrammarMeaning In HindiNaya GK

To in Hindi Translation | Hindi Meaning of To | To Translation in Hindi

To in Hindi Translation: "To" का हिन्दी ट्रांसलेशन "को" & "के लिए" होता है. लेकिन कही-कही Hindi Meaning of To "तक एवम् सेवा में" भी होता है.

To in Hindi Translation – “To” का हिन्दी ट्रांसलेशन “को” एवम् “के लिए” होता है. लेकिन कही-कही “To” का Meaning हिन्दी में “के लिए, तक, के पास, की ओर, के प्रति, सेवा में, की तरफ़” भी होता है.

अपने दैनिक जीवन में आपने कई जगहों पर ‘To’ शब्द का इस्तेमाल देखा होगा. जैसे Ram is going to School, He is coming to Mumbai, Turn the goal post to east direction इत्यादि. लेकिन क्या आपको पता है कि ज्यादातर वाक्यों में To शब्द का प्रयोग क्यों होता है, इसका मतलब क्या है, Hindi Meaning of To, To in Hindi Translation, To Translation in Hindi, कैसे और कहां पर यूज किया जाता है? और आप गूगल करते रहते हैं कि To Translation in Hindi, To Meaning Hindi क्या होता है, लेकिन आप इसका सही जवाब नहीं ढूंढ पाते हैं.

तो ऐसे में Hindi Meaning To और To क्या है Noun, Pronoun, Verb या Preposition अथवा इसका सही इस्तेमाल, बिलकुल सरल शब्दों में सही और सटीक तरीके से जानने के लिए इस लेख को अंतिम तक पढ़ें. क्योंकि हमने उसमे To शब्द के यूजेस के कई उदाहरण वाक्यों में एक्सप्लेन किया है.

To Translation in Hindi

To का हिंदी में अनुवाद “के लिए” होता है. जब हम जूनियर क्लासेज में पढ़ते थे तो हमें ट्रांसलेशन सिखाया जाता था. ट्रांसलेशन की एक स्पेशल किताब होती थी. लेकिन उस समय हमें सारे रूल्स और यूजेस नही बताया जाता था, चूंकि जूनियर कक्षा में हमे उतना ही पढ़ना होता था. फिर भी आपने To Translation in Hindi में कई स्थानों पर देखा होगा. तो आइए जानते हैं कि आख़िर Hindi Meaning of To क्या है और ग्रामर को इतना महत्वपूर्ण क्यों बनाता है.

Hindi Meaning of To

टू (To) का हिन्दी मीनिंग “को” भी होता है. ‘To’ शब्द एक Preposition (पूर्वसर्ग) है. Preposition Matlab Kya Hota Hai: प्रिपोजिशन मतलब वैसे शब्द जो किसी भी वाक्य में दो चीजों में संबंध को दिखाते हैं. वे Prepositions कहलाते हैं. ठीक इसी तरह To प्रिपोजिशन भी वाक्य के अंदर दो व्यक्ति, वस्तु या स्थान आदि का संबंध बताने के लिए उपयोग में लाया जाता है. लेकिन To एक ऐसा पूर्वसर्ग (Preposition)है. जिसे विभिन्न तरीकों से वाक्य में प्रयोग किया जाता है. सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये है कि अलग-अलग वाक्यों में इसका अलग-अलग अर्थ होता है. जैसे कभी to का यूज दिशा बताने के लिए, कभी अवधि बताने के लिए, कभी स्थान बताने के लिए, आदि के रूप में होता है.

Prepositions in English Grammar in Hindi

Preposition in Hindi – वे शब्द या शब्दों के समूह जो किसी संज्ञा या सर्वनाम और वाक्य के दूसरे भाग के बीच के सम्बन्ध को दर्शाते हैं, वे Prepositions कहलाते हैं. आमतौर पर इन्हें किसी संज्ञा या सर्वनाम से पहले स्थित किया जाता है.

Hindi Meaning To

To शब्द के कुछ Uses इस प्रकार से हैं. यहां हम Hindi Meaning To भी उदाहरण के साथ देखेंगे.

To in Hindi Translation

Direction (दिशा) – की तरफ/ की ओर

जैसे:- Rahul is going to School.
राहुल स्कूल जा रहा है. [अर्थात स्कूल की तरफ जा रहा है.]

Turn the chair to east direction.
कुर्सी को पूर्व दिशा में घुमा दो.

उपर्युक्त दोनों वाक्यों में To का प्रयोग direction (दिशा) बताने के लिए किया गया है.

Duration (अवधि) – समय/तक (To Translation in Hindi)

जैसे:- Alok Studies from morning to evening.
आलोक सुबह से शाम तक पढ़ता है.

From Mumbai to Delhi
मुंबई से दिल्ली तक.

इन सेंटेंस में To का प्रयोग तक के रूप में किया गया है.

To do some work – कुछ करने के लिए/ के लिए

जैसे:- I said this to reveal the secret.
मैंने यह रहस्य उजागर करने के लिए कहा था.

I gave him 2000 rupees to buy a new dress.
मैने उसे ड्रेस खरीदने के लिए 2000 रुपए दिए.

यहां To का उपयोग के लिए के रूप में हुआ है. लेकिन यह ध्यान रखना है कि to के तुरंत बाद एक्शन वर्ड यानी verb आया है. मतलब जब भी to का प्रयोग के लिए के रूप में होगा to के बाद verb आएगा.

Uses of To (To Translation in Hindi)

Destination/Place – जगह या स्थान

जैसे:- He is going to America.
वह अमेरिका जा रहा है.

Sita is going to the market.
सीता बाजार जा रही है.

यहां To का प्रयोग किसी जगह या स्थान बताने के लिए हुआ है.

Seniority / Like as – से ज्यादा/ की तरह या के जैसा

जैसे:- Akash is senior to me.
आकाश मुझसे सीनियर है.

Amit is like an elder brother to me.
अमित मेरे लिए बड़े भाई की तरह है.

इस तरह से टू का इस्तेमाल सीनियरिटी और के जैसा के रूप में भी होता है.

Something is going to happen-होने वाला है/करने वाला है

जैसे:- The plane is about to land.
प्लेन लैंड करने वाला है.

Rajaram is going to start a new business.
राजाराम एक नया व्यवसाय शुरू करने जा रहा है

यहां किसी काम के जल्द ही होने के रूप में To का उपयोग हुआ है.

Towards – के प्रति (To Translation in Hindi)

जैसे:- Be kind to poor and helpless people.
गरीबों और असहाय लोगों के प्रति दयालु रहें.

One should always be honest to your work.
व्यक्ति को अपने काम के प्रति हमेशा ईमानदार रहना चाहिए.

To give something – किसी को कुछ देना

जैसे:- My mom gave my toys to her.
मेरी मॉम ने मेरे खिलौने उसे दिए.

I gave my notes to Saket.
मैने अपने नोट्स साकेत को दिए.

To do something with doer – किसी काम को करना (ना,नी)

जैसे:- He wants to teach me.
वह मुझे पढ़ाना चाहता है.

We are going to play cricket.
हम क्रिकेट खेलने जा रहे हैं.

Hindi Meaning of To

उत्तर – To का हिन्दी मीनिंग – के प्रति भी होता है. वैसे To के कई हिंदी मीनिंग है. ऊपर दिए हुए टू के प्रयोग और उदाहरणों के माध्यम से आप कह सकते हैं कि Hindi Meaning of to- के लिए, की तरफ, तक, के जैसा, के प्रति आदि है.

To in Hindi Translation

हिन्दी ट्रांसलेशन या अनुवाद में To का मतलब के जैसा या की तरफ़ भी होता है. इस तरीके से Preposition, To in Hindi Translation अलग-अलग वाक्यों में विभिन्न अर्थ के साथ प्रयोग किए जाते है. चूंकि to एक प्रिपोजिशन है, इसलिए आपने ऊपर दिए हुए हर वाक्य में देखा होगा कि कहीं न कही दो वाक्यों, चोजों, व्यक्तियों में, स्थानों में संबंध बताने का काम कर रहा है. इसीलिए टू hindi translation में इतना महत्वपूर्ण है.

Conclusion:- To in Hindi Translation

मुझे पूरा यकीन है कि To को लेकर आपके मन में जितने भी सवाल थे जैसे To in Hindi Translation, Hindi Meaning of To आदि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद क्लियर हो गए होंगे. फिर भी यदि कोई कन्फ्यूजन आपको है तो जरूर कमेंट के माध्यम से हमे बताए. ताकि हम उसे दूर करने का प्रयास करें. हमे आपके सवालों का जवाब देने में बहुत खुशी मिलती है. और हां ये भी बताएं कि ये जानकारी आपको कैसी लगी.

4.5/5 - (2 votes)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button