AppsWhatsApp

Dusro Ka WhatsApp Apne Phone Mein Kaise Chalayen

इसके लिए आपको सामने वाले का फ़ोन लेना होगा अगर आप ऐसा कर पाएं तो फिर play store से wapro app को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके आराम से दूसरे का मैसेज देखे !

Dusro Ka WhatsApp Apne Phone Mein Kaise Chalayen – दोस्तों क्या आप भी चाहते हैं की Kisi दूसरे का WhatsApp chat अपने mobile में कैसे पढ़े? या फिर आप ये खोज रहे हैं की किसी दूसरे का मैसेज कैसे देखे? तो आज आप बिलकुल सही पोस्ट तक पहुंच चुके हैं क्युकी आज मैं आपको बताऊंगा की कौन किसको कर रहा है व्हाट्सएप मैसेज ऐसे लगाएं पता? वो भी हिंदी में।

दूसरे का व्हाट्सएप अपने फोन में कैसे चलाएं

दूसरे का व्हाट्सएप अपने फोन में चलाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से WAPro App को डाउनलोड करना होगा. फिर चौथे नंबर व्हाट्सकेन पर क्लिक करके Link With Phone Number WhatsApp वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फिर जिसका whatsapp अपने फ़ोन में चलाना चाहते है उसका नंबर यहाँ इंटर कीजिए फिर दूसरे का ह्वाट्सऐप ओपन करे उसके बाद WhatsApp Profile पर क्लिक कीजिए फिर Linked Device पर इसके बाद > Link a Devices फिर आपको Link With Phone Number Instead वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पहले फ़ोन में जो 8 अंक का कोड मिला है उसको यहाँ ख़ाली जगह में इंटर कर दीजिए इसके बाद, अब आपके फ़ोन में दूसरे का WhatsApp चलाने लगेगा.

Link With Phone Number WhatsApp Kya Hai

यह एक WhatsApp का नया अपडेट है. जो की web whatsapp में Link With Phone Number के ऑप्शन पर क्लिक करके फिर दूसरे फ़ोन के WhatsApp नंबर डालने के बाद फिर दूसरे फ़ोन में Linked Device पर इसके बाद > Link a Devices फिर आपको Link With Phone Number Instead वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पहले फ़ोन में जो 8 अंक का कोड मिला है उसको यहाँ ख़ाली जगह में इंटर कर दीजिए फिर जिस फ़ोन में 8 अंक का कोड इंटर किए है उस फ़ोन का ह्वाट्सऐप आपके फ़ोन में चलने लगेगा.

किसी दूसरे का WhatsApp Chat अपने Mobile में कैसे पढ़े?

किसी का व्हाट्सएप्प मैसेज पढ़ने के लिए आपको आपने Phone में WAPro App WhatsApp को Download करना होगा और दूसरे का WhatsApp में जाकर > तीन डॉट पर > फिर Linked Devices > इसके बाद > Link a Devices से आपके WhatsApp Web को Link करना होगा फिर WhatsApp Web के मदद से आप दूसरे का व्हाट्सएप्प मैसेज पढ़े सकते हो।

किसी दूसरे का मैसेज कैसे देखे?

किसी दूसरे का मैसेज कैसे देखे? – दोस्तों किसी भी व्यक्ति का फोन बिना छुए मैसेज देखने का ऐसा कोई तरीका नहीं हैं लेकिन हाँ ! अगर सामने वाला आपकी GF या आपका BF खुद चाहे तो आप अपनी GF के फोन पर Google Meet Call करके उसके मैसेजेस को अपने फोन में लाइव देख सकते हैं। अब इसके लिए आपको अपने फोन में और दूसरे वाले के फोन में भी Google Meet app को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद सामने वाले से उनका screen cast करवा कर दूसरे का मैसेज देखे सकते हैं।

कौन किसको कर रहा है व्हाट्सएप मैसेज ऐसे लगाएं पता?

ऐसा करने के लिए आपको आपने Phone में WAPro App को Download करना होगा फिर आपको दूसरे का फोन लेना होगा और उस फ़ोन में WhatsApp में जाकर > तीन डॉट पर क्लिक करे > फिर Linked Devices > इसके बाद > Link a Devices क्लिक करके WApro में जो 4th नंबर पर WhatScan ऑप्शन में QR Code मिलेगा उसको स्कैन करके WhatsApp Link करना होगा फिर WAPro app से आप कौन किसको कर रहा है व्हाट्सएप मैसेज ऐसे पता लगा सकते हैं।

Dusro Ka WhatsApp Apne Phone Mein Kaise Chalayen

इसके लिए आपको सामने वाले का फ़ोन लेना होगा अगर आप ऐसा कर पाएं तो फिर play store से wapro app को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके आराम से दूसरे का मैसेज देखे !

Read This : Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe in Hindi

Girlfriend ka WhatsApp kaise chalaye apne phone mein 2022
Dusro Ka WhatsApp Apne Phone Mein Kaise Chalayen
4.5/5 - (11 votes)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button