your personal messages are end to end encrypted meaning in hindi
your personal messages are end to end encrypted meaning in hindi :- Your personal messages are end to end encrypted meaning in hindi क्या है इसकी पूरी जानकारी हमने आपको नीचे दी है, ध्यान से पढे.

Table of Contents
Introduction:-
your personal messages are end to end encrypted meaning in hindi:- यदि दोस्तों आप एक WhatsApp यूजर है तो आपने कभी न कभी अपने Whatsapp Chat पर, Status पर, Calls पर your personal messages are end to end encrypted लिखा हुआ जरूर से देखा होगा. कुछ यूजर्स तो इसे देख कर डर भी जाते है क्यूँकी देखने मे यह ऐसे लगता है जैसे की हमारा Whatsapp अब किसी दूसरे ने यूज कर लिया है.
तो यदि आपको भी नहीं पता your personal messages are end to end encrypted meaning in hindi तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज हम आपको इस पोस्ट मे your personal messages are end to end encrypted meaning in hindi के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
Your personal messages are end to end encrypted meaning
अब यदि दोस्तों आप भी your personal messages are end to end encrypted meaning in hindi जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की your personal messages are end to end encrypted का हिन्दी मे अर्थ बहमारी व्यक्तिगत संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होता है. मगर आपको अभी यह थोड़ा और भी ज्यादा अजीब सा लग रहा होगा, आइए आपको इसका मतलब आसान भाषा मे समझाते है.
यह भी पढे–
Gmail Me Photo Kaise Save Kare
Your personal messages are end to end encrypted क्या मतलब है.
अब यदि आप your personal messages are end to end encrypted का अर्थ बिल्कुल आसान भाषा मे समझना चाहते है तो अब उसके लिए आपको थोड़ा पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा.
देखिए जैसा की आप सभी जानते है की कुछ दिनों पहले WhatsApp के बहुत सारे messages और Videos खूब लीक हो रहे थे. अब वैसे तो WhatsApp अपनी security मे कोई कमी नहीं छोड़ता है, मगर कुछ थर्ड पार्टी App ऐसी होती है जो आपके whatsapp के data को लीक करने मे मदद करती है. तो इन्ही सबसे बचने के लिए आपका कोई भी कीमती data लीक न हो इसलिए ही whatsapp मे your personal messages are end to end encrypted आता है.
यदि आपके द्वारा की गई आपके दोस्त से चैट का encrypted code आपकी चैट के encrypted code जैसा होता है, तो इसका मतलब है की आप जो व्हाट्सप्प पर कर रहे है वह आपके और आपके दोस्त के बीच मे ही गोपनीय है, उससे किसी तीसरे का कोई संबंध नहीं है.
Your personal messages are end to end encrypted kya hota hai ?
दोस्तों यदि अब आप अपने किसी दोस्त की चैट का encrypted कोड देखना चाहते है की वह सैम है या फिर कहीं अलग तो नहीं है. उसके लिए आपको हमारे बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- सबसे पहले फोन मे WhatsApp App को ओपन करे.
2- इसके बाद अब जिसका आप encrypted Code चेक करना चाहते है क्लिक करे.

3- इसके बाद सबसे ऊपर अपने उस दोस्त के नाम पर क्लिक करे.

4- यहाँ पर आपके सामने बहुत सारी सेटिंग्स आ जाती है, यहाँ आपको Encryption की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

5- अब यहाँ आपके सामने एक Code आता है इसका Screenshot लें.

6- इसके बाद अब अपने उस दोस्त की भी यही करने को कहे और उसका Screenshot मँगवा ले.
7- यदि यह दोनों code मैच हो जाते है तो इसका मतलब है आपकी चैट end to end encrypted है.
8- कोई तीसरा इसे नहीं पढ़ रहा है.
सही मायने मे कहे तो यह आपकी Privacy को दिखाता है जिससे की आप बिल्कुल सैफ तरीके से अपने whatsapp को इस्तेमाल कर सकें.
WhatsApp पर your personal messages are end to end encrypted क्या है?
WhatsApp पर your personal messages are end to end encrypted एक ऐसा मैसेज है जो आपको कह रहा है की आपका कोई भी डेटा चाहे वह, photos, videos, chating ही क्यूँ न हो उसे कोई थर्ड प्रसन या कहे तो कोई तीसरा आदमी नहीं पढ़ रहा है यहाँ तक की खुद WhatsApp भी उस message से अनजान है.
यदि दोनों chating के encrypted code अलग हो तो क्या होगा?
यदि आपके और आपके दोस्त के encrypted code अलग अलग है तो इसका मतलब साफ है की आपकी चैट कोई कोई तीसरा आदमी पढ़ रहा है देख रहा है. यदि आप इससे बचना चाहते है तो अपने फोन से WhatsApp को डिलीट करके दुबारा से login करे, ऐसा करने से यह समस्या ठीक हो सकती है.
Conclusion:-
दोस्तों आज की इस विडिओ मे हमने आपको your personal messages are end to end encrypted meaning in hindi के बारे मे जानकारी दी. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
FAQ:-
यदि आपको your personal messages are end to end encrypted देखने को मिलता है, तो इसका मतलब है आपके और आपके दोस्तों के बीच मे हूई बात सिर्फ आप तक ही सीमित है, प्राइवेट है कोई तीसरा आदमी उसे पढ़ नहीं रहा है.
Whatsapp पर end-to-end encryption एक संकेत है तो जो आपको बताता है की आपके द्वारा की गई सभी chating सुरक्षित है कोई अन्य उसे नहीं पढ़ रहा है, जिस पर आप भेज रहे है वह सिर्फ उसपर ही है.
यह आपके WahatsApp status पर इसलिए show किया जा रहा है जिससे की आपको पता चल सके की आपका whatsapp status सिर्फ उन्ही को दिखाई देखा जैसी आपने Status Privacy save की हुई है, कोई अन्य थर्ड पार्टी आपके स्टैटस को नहीं देख सकता है.