How to

How to Cancel Netflix Autopay in Phonepe | Netflix Autopay cancel Kaise Kare ?

How to Cancel Netflix Autopay in Phonepe: इसके लिए हमने आपको इस पोस्ट मे स्टेप बाय स्टेप बताया है।

Introduction:-

How to Cancel Netflix Autopay in Phonepe:- यदि दोस्तों आप भी Netflix पर मूवीज ओर टीवी शोज देखना पसंद करते है. और इसके लिए आपने कभी न कभी Netflix का Subscription जरूर से लिया होगा. मगर कई बार ऐसा होता है की आपके द्वारा लिया गया subscription खुद ही Pay हो जाता है.

याने की समय खत्म होने के बाद आपके खाते से खुद ही Autopay हो जाता है, अब चाहे आपने अपना netflix का रिचार्ज किसी भी Pay App से क्यूँ न किया हो, वैसे तो सभी का autopay कैन्सल करने का तरीका कुछ कुछ सैम ही है मगर आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको Phonepe के बारे मे जानकारी दी है.

How to Cancel Netflix Autopay in Phonepe

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की How to Cancel Netflix Autopay in Phonepe या Phonepe Par Netflix Autopay cancel kaise kare तो हम आपको आपके इसी सवाल का जवाब देने जा रहे है. दोस्तों ऐसा करने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है.

कुछ यूजर्स ऐसे होते है जिनका Autopay हो जाता है, मगर वह तुरंत ही cancel कर देते है जिसके कारण उनका नुकसान हो जाता है, क्यूँकी आपका पैसा अब रिफन्ड तो होने से रहा. लेकिन यदि आप आगे के subscription को autopay होने से रोकना चाहते है तो ऐसा आप कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

यह भी पढे;-

How to Cancel All Sent Friend Request on facebook? 2023

Phonepe Par Netflix Autopay cancel kaise kare

अब यदि दोस्तों आपका भी Netflix Autopay हो रहा है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आइए जानते है.

1- सबसे पहले अपने फोन मे Phonepe App को ओपन करे.

2- अब आपको यहाँ लेफ्ट साइड दिए गए अपने प्रोफाइल लोगों पर क्लिक करे.

phonepe par netflix autopay cancel kaise kare
phonepe par netflix autopay cancel kaise kare

3- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे आ जाना है और Autopay Settings पर क्लिक कर देना है.

netflix autopay cancel kare
netflix autopay cancel kare

4- अब आपके सामने यहाँ Netflix करके एक एरो का बटन देखने को मिलता है, क्लिक करे.

netflix subscription autopay cancel kaise kare
netflix subscription autopay cancel kaise kare

5- अब आपको यहाँ पर सबसे नीचे ही एक Remove Autopay का विकल्प देखने को मिल जाएगा, क्लिक करे.

kaise kare netflix ka autopay cancel
kaise kare netflix ka autopay cancel

6- इसके बाद आपको यहाँ एक पॉप अप आता है, Confirm करे.

netflix autopay cancelation process
netflix autopay cancelation process

7- इसके बाद आपको यहाँ अपना Phonepe Pin देना होगा, उसके बाद डन पर क्लिक करे.

how to cancel netflix autopay in phonepe
how to cancel netflix autopay in phonepe

इसके बाद आपका Netflix Autopay cancel हो जाएगा.

Netflix autopay cancel करने पर पैसा कटता है या नहीं?

यदि दोस्तों आप यह सोच रहे है की जब आप phonepe से Netflix का Autopay cancel करते है तो आपके खाते से पैसे काटे जाते है, तो आपको बता दे की ऐसा नहीं होता है. Phonepe से नेटफलिक्स औटोपे करने पर आपके खाते से कोई भी पैसा नहीं काटा जाता है.

Conclusion: Netflix Autopay Cancel?

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको Phonepe Par Netflix Autopay cancel kaise kare के बारे मे जानकारी दी है. यदि आपके भी phonepe से बार बार नेटफलिक्स पर यदि दोस्तों आप यह सोच रहे है की जब आप phonepe से Netflix का Autopay cancel करते है तो आपके खाते से पैसे काटे जाते है, तो आपको बता दे की ऐसा नहीं होता है. Phonepe से नेटफलिक्स औटोपे करने पर आपके खाते से कोई भी पैसा नहीं काटा जाता है. हो रहा है तो उसे cancel करने का यह सबसे सरल और आसान तरीका है.

आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा, तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए. और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

How do I stop automatic payments on Netflix?

ऐसा करने का प्रोसेस थोड़ा लेन्थी है इसलिए हमने आपको अपनी इस पोस्ट मे How to Cancel Netflix Autopay in Phonepe फुल प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया है, क्लिक करके और अच्छे से समझे।

Where is the AutoPay option in PhonePe?

यदि आपको आपके phonepe पर Autopay setting नहीं दिखाई दे रही है तो इसके लिए phonepe पर profile लोगों पर क्लिक करे, अब यहाँ सबसे नीचे ही आपको Autopay setting देखने को मिल जाती है. netflix autopay cancel kare

क्या नेटफ्लिक्स यूपीआई से अपने आप पैसे काट लेगा?

जी हाँ ऐसा आपके साथ किया जा सकता है यदि आपने Autopay setting On कीया हुआ है तब ऐसा आपके साथ हो सकता है, इसलिए हमेशा अपने phonepe या फिर किसी भी अन्य Netbanking App पर आपको Autopay setting को देखना

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button