How to Cancel All Sent Friend Request on facebook? 2023
How to Cancel All Sent Friend Request on facebook? 2023: ऐसा करने के लिए हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Table of Contents
Introduction:-
How to Cancel All Sent Friend Request on facebook:- दोस्तों क्या आपने अपने facebook पर बहुत सारे friend request भेजी है, चाहे आपने जानकर किया हो या फिर अनजाने मे किया हो, लेकिन यदि आपसे कोई रीक्वेस्ट गलती से सेंट हो गई है तो उसे cancel करना या हटाने के लिए अब आप इंटरनेट पर How to Cancel All Sent Friend Request on facebook या facebook par sabhi friend request cancel kaise kare सर्च कर रहे है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए है.
हम आपको आज की इस पोस्ट मे इसी जानकारी के बारे मे बताने जा रहे है की कैसे आप आपके द्वारा भेजी गई facebook की friend request को कैन्सल कर सकते है. तो इसके लिए आपको क्या करना होगा वह जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे अंत तक, चलिए अब शुरू करते है.
How to Cancel All Sent Friend Request on facebook
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की, How to Cancel All Sent Friend Request on facebook या facebook par sabhi friend request cancel kaise kare तो हम आपको इसी का जवाब देने जा रहे है. सबसे पहले आपको बता दे की कई बार ऐसा होता है की आपका फोन कोई अन्य ले लेता है और वह गलत साल्ट friend request sent कर देता है. जिसके बारे मे आपको पता भी नहीं चल पाता है, तो इसे पता करने और उन सभी friend request को जो आपके दोस्त या किसी ने भी धोके से भेजी है, उन्हे हटाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
जिनकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने facebook par sabhi friend request ko cancel कर सकते है. आइए आपको बताते है.
Facebook par sabhi friend request cancel kaise kare
दोस्तों यदि आप भी अपने facebook पर भेजी गई सभी freind request को हटाना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको आपके Facebook को update करना होगा. Facebook को update कर लेने के बाद आपको यहाँ नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना है, आइए आपको बताते है.
1- सबसे पहले फोन मे facebook App को ओपन करे और side मे बने 3 लाइन पर क्लिक करे.
2- अब यहाँ आपको एक Find Friends का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
3- अब यहाँ आपके सामने आपके सभी freinds आ जाते है यहाँ आपको Requests का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
4- इसके बाद आपको यहाँ ऊपर राइट साइड 3 डॉट देखने को मिलते है, क्लिक करे.
5- जैसे ही आप 3 डॉट पर क्लिक करते है आपके सामने View Sent Request का विकल्प आता है, क्लिक करे.
6- अब यहाँ पर वह सभी freinds की लिस्ट देखने को मिल जाएगी.
7- अब जिसे आप यहाँ से cancel करना चाहते है करे, cancel बटन आपको यहाँ पर मिल जाता है.
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप इन कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने facebook पर सभी friends की request को डिलीट कर सकते है.
Conclusion:-
आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको फेस्बूक की बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है की How to Cancel All Sent Friend Request on facebook या facebook par sabhi friend request cancel kaise kare, यदि आप हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते है तो ऐसा आप बड़े आराम से कर सकते है.
आशा करते है आपको हमारी आज की यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए. और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
FAQ:-
क्या आप फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट कैंसिल कर सकते हैं?
जी हाँ आप जब चाहे अपने फेस्बूक से किसी भी फ्रेंड को भेजी गई रीक्वेस्ट कैन्सल कर सकते है, उसके लिए आपको facebbok की Friends सेटिंग मे जाना होगा और उस दोस्त को सर्च करने के बाद Cancel या remove के बटन पर क्लिक करना होगा।
मुझे फेसबुक पर बहुत सारे फ्रेंड रिक्वेस्ट क्यों मिल रहे हैं?
यदि आपके पास बहुत सारे friends खुद ही आ रहे है तो ऐसा हो सकता है की आपने कोई अच्छी पोस्ट की है, जोकि वाइरल हो रही है जिसके कारण बहुत सारे यूजर्स आपको अपना दोस्त बनाना चाहते है ताकि वह आगे की पोस्ट भी आपकी देख सके. इसमे कोई घबराने वाली बात नहीं है।
फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने और फिर उसे कैंसिल करने से क्या होता है?
किसी पर फ्रेंड रीक्वेस्ट भेजने से यदि वह उसे एक्सेप्ट कर लेता है तो आप उससे chating कर सकते है साथ ही वह आपकी हर पोस्ट को लाइक कर सकते है और आप भी उसकी पोस्ट को लाइक कमेन्ट कर सकते है. यदि आप किसी की फ्रेंड रीक्वेस्ट कैन्सल करते है तो उससे आप उसकी अनुमति के बिना chating नहीं कर सकते है, साथ ही आप उसके फ़ोटोज़, विडिओ या फिर उसकी प्रोफाइल इमेज को भी नहीं देख सकते है।
फेसबुक पर फ्रेंड को अनफ्रेंड कैसे करें?
फेस्बूक पर फ्रेंड को अनफ्रेंड करने के लिए आपको उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको यहाँ पर फ्रेंड का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे. उसके बाद आपको यहाँ सबसे नीचे ही अनफ्रेंड का विकल्प मिल जाएगा आप तुरंत ही ऐसा कर सकते है।
मैं फेसबुक पर एक दिन में कितने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकता हूं?
आपको बता दे की फेस्बूक पर आप 5000 से अधिक फ्रेंड नहीं बना सकते है, यही इसकी अंतिम सीमा है, इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते है की आप एक दिन मे या कितने भी दिन मे सिर्फ 5000 दोस्तों को ही रीक्वेस्ट सेंट कर सकते है।