
Gmail Me Photo Kaise Save Kare: जीमेल में फोटो सेव करने के लिए आपको गूगल फोटो में आकर सभी परमिशन को allow कर देना है और उसके बाद आपको Backup के उपर क्लिक करके setting में आ जाना है और उसके बाद Mobile Data Usage को अनलिमिटेड पर क्लिक करके Back up Videos Over Data और Back up while roaming वाले आप्शन को इनेबल कर देना है. इसके बाद आपके फ़ोन की सभी फोटो जीमेल में सेव होनी शुरू हो जाएगी.
अक्सर हमारे पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स होते है, जोकि हम नहीं चाहते है की वो डिलीट हो जाए, जिसके चलते ऐसे में हम उस फोटो या विडियो को जीमेल में सेव करना चाहते हो. जिससे की जरुरत पड़ने पर आप वापस से उन फोटो और विडियो को एक्सेस कर सको.

लेकिन ऐसे में आपको नहीं पता होता है की गूगल में फोटो कैसे सेव करे या विडियो कैसे सेव करे तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में जीमेल में फ़ोन कैसे सेव करते है इसके बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप अपने हिसाब से बैकअप setting को इनेबल कर सको.
Gmail Me Photo Kaise Save Kare ?
- जीमेल में फोटो सेव करने के लिए आपको गूगल फोटो का इस्तेमाल करना होगा, क्युकी आपकी सारी फोटो जीमेल की मदद से गूगल फोटो में ही सेव होती है.
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Photo App को ओपन कर लेना है,
- यदि ये app आपके पास नहीं है तो आप इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो.
- आपको app को ओपन करते ही Allow करके परमिशन दे देनी है.
- और उसके बाद आपके सामने आपकी मेल आ जाएगी.
- अब आपको Turn on Backup वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.

- अब इसके बाद आपको सभी परमिशन को allow करने के लिए next पर क्लिक करते जाना है.
- और उसके बाद आपको Done पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने आपके मोबाइल फ़ोन में सेव सभी photos और videos आ जाएगी.

Photos और Videos Backup Settings ON करना:
- अब आपको प्रोफाइल पर क्लिक करके Backup वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- और उसके बाद Setting Icon पर क्लिक करना है और Backup वाले आप्शन को इनेबल कर देना है.

- इसके बाद आपको Backup Quality पर क्लिक करके अपनी photos और videos की क्वालिटी को choose कर सकते हो.
- जिससे की उसी क्वालिटी में आपकी फोटो और वीडियोस का बैकअप होना शुरू हो जायेगां.

- अब आपको Mobile Data Usage पर क्लिक करके Unlimited पर क्लिक करना है.
- और उसके साथ ही आपको Back up Videos Over Data को भी इनेबल कर देना है.
- और साथ ही आपको Back up while roaming वाले आप्शन को भी इनेबल कर देना है.

- यदि आप चाहते हो की आपका कोई फोल्डर बैकअप ना हो या फिर किसी फोल्डर को बैकअप होने से allow – disallow करना चाहते हो तो ऐसे में आपको Device Folder के उपर क्लिक करके अपने हिसाब से फोल्डर को इनेबल डिसएबल कर सकते हो.
- जिसके बाद अपने जो भी फोल्डर इनेबल किये हुए है. सिर्फ उन्ही फोल्डर का बैकअप किया जायेगा और बाकियों का नहीं.
- इसके बाद आपको वापस से back आ जाना है.
- और उसके बाद आपके फ़ोन की सभी फोटो और Videos Backup होनी शुरू हो जाएगी.

Note: यदि आप चाहते हो की आपके फ़ोन की videos बैकअप ना हो और सिर्फ जीमेल में फोटो ही सेव हो तो ऐसे में आपको वापस से Setting में आकर Device Folder में अपने विडियो Video वाले फोल्डर को disable कर सकते हो. जिसके बाद आपके जीमेल यानि की गूगल फोटो में सिर्फ आपकी फोटो ही बैकअप होंगी.
Read More: To in Hindi Translation | Hindi Meaning of To | To Translation in Hindi
निष्कर्ष:
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Gmail Me Photo Kaise Save Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment