AppsHow to

Mobile Me Add Kaise Band Kare | How To Block Ads Android Mobile Screen 2023 Latest Trick | Auto Display Ads Kaise Band Kare?

Ads Kaise Band Kare: मोबाइल में ऐड या प्रचार बंद करने के लिए Setting में Apps List से बिना नाम वाला App को Uninstall करते ही ads बंद हो जाएगा.

Ads Kaise Band Kare – मोबाइल में add बंद करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स में आ जाना है और उसके बाद आपको Apps या Apps Management वाले आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपने मोबाइल के Apps List में आ जाना है. अब आपको देखना है की आपके मोबाइल में कौन सा एक्स्ट्रा App है जिसको न ही तो आप जानते हो और न ही आपने उस app को इनस्टॉल किया है. यदि आपके सामने ऐसा कोई भी App आता है तो ऐसे में आपको उस App को Uninstall कर देना है. App को डिलीट होते ही आपके मोबाइल में Ads आनी बंद हो जायेगा.

आज के समय सभी लोगो के पास मोबाइल फ़ोन मौजूद है और ऐसे में हम अपने मोबाइल में हजारो प्लेटफार्म (Applications) का इस्तेमाल करते है और उन सभी प्लेटफार्म के उपर आपको ads देखने को मिलते है, जिससे की सभी कंपनी अपना ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन आपके सामने पेश करके अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सके.

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें

मोबाइल में ऐड बंद करने के लिए आपको नीचे दिये गये वीडियो को देख कर बिना नाम और बिना कोई ऐप आइकॉन वाला ऐप को। Uninstall कर देना है. फिर आपके मोबाइल में ऐड आना बंद हो जाएगा.

इसी के चलते हमारे मोबाइल में ना चाहते हुए भी कुछ Unwanted Apps इनस्टॉल हो जाते है, जिनका सिर्फ काम ads दिखाना ही होता है और हमे पता भी नही लगता है की कब हमारे मोबाइल में वो Unwanted App डाउनलोड हो गया है और हमारे सामने Ads Play करने लगता है.

How To Block Ads Android Mobile Screen 2023 Latest Trick
How To Block Ads Android Mobile Screen 2023 Latest Trick

ऐसे में अगर आपके भी Mobile Ads Problem देखने को मिल रही है और आपको समझ नही आ रहा है की Mobile Me Add Kaise Band Kare, जिस कारन आप अक्सर परेशान हो जाते हो और समझ ना आने पर आप गूगल पर जाकर How to Stop Popup Ads On Android Mobile या फिर Auto Display Ads Kaise Band Kare आदि लिख कर सर्च करने लगते हो तो ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरुरत नही है. आज हम इस पोस्ट में आपको How To Block Ads Android Mobile Screen 2023 Latest Trick के बारे में बारीकी से बताएगें. जिससे की आप खुद से Add Kaise Band Kare Mobile Mein के बारे में अच्छे से जान सकोगे.

How to Block Ads on Android Phone ?

यदि आपको भी अपने मोबाइल में Mobile Ads Problem को solve करनी है और आपको नही पता है की मोबाइल में Ads Kaise Band Kare या फिर How to Stop Ads on Android Phone तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जिससे की आप अपने मोबाइल में ads को आसानी से बंद कर सको.

Read More: Kisi Ka Bhi WhatsApp Dekho Usko Pata Nahi Chalega | WhatsApp Status Bina Seen Kiye Kaise Dekhe

Read More: Bina ATM Ke Phone Account Me Bank Kaise Link Kare | Bina ATM PhonePe Kaise Chalu Kare ?

प्रचार कैसे बंद करें

  • मोबाइल्स एड्स या प्रचार को बंद करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स में आ जाना है.
  • और उसके बाद आपको Apps वाले आप्शन पर क्लिक करना है. जरुरी नही की आपके में सिर्फ Apps ही लिखा हो, इसकी जगह आपके में Apps Management भी लिखा हुआ हो सकता है.
  • आपको इसी Apps वाले आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको See All 70 Apps वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसकी जगह आपको Apps List का भी आप्शन देखने को मिल सकता है.
Auto Display Ads Kaise Band Kare
Auto Display Ads Kaise Band Kare

Note: इसलिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को Dark Mode में कर लेना है और उसके बाद ही आपको आपके मोबाइल में ये App दिख पायेगा. क्युकी इस App का कोई भी आइकॉन या कलर नही है या फिर यूँ कह सकते हो की इस app का आइकॉन एकदम सफ़ेद है, जिस कारन ये आपके मोबाइल की White Screen में Hide हो जाता है.

  • Dark Mode जैसे ही आप अपने फ़ोन में On करेंगे तो सबसे ऊपर एक Unknown ऐप दिख जाएगा. जिसका कोई भी ना नाम होगा और ना ही कोई Icon.
  • यही ऐप आपको आपके मोबाइल में प्रचार देता है.
  • अब आपको उसके उपर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Uninstall पर क्लिक करना है.
  • अब आपको ok पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका वो App Uninstall हो जायेगा और आपके मोबाइल में बिना मतलब के Ads आना बंद हो जाएगी. इस प्रकार आप अपने मोबाइल में Ads को बंद कर सकते हो.
How To Block Ads Android Mobile Screen 2023 Latest Trick
How To Block Ads Android Mobile Screen 2023 Latest Trick

Ads Kaise Band Kare

मोबाइल में ऐड या प्रचार बंद करने के लिए मोबाइल में Setting ऐप को ओपन करें फिर All Apps List में सबसे ऊपर एक बिना नाम वाला App दिखेगा उसी को Uninstall करते ही आपके मोबाइल फ़ोन में ads या प्रचार बंद हो जाएगा.

F&Q in Hindi – Ads Kaise Band Kare

प्रश्न 1. अपने मोबाइल में मैं ऑटो विज्ञापनों को कैसे रोकूं?

उत्तर – ऑटो विज्ञापनों को रोकने के लिए आपको अपने मोबाइल में फालतू Unwanted Apps को हटाना होगा, उसके बाद ही आप अपने मोबाइल में ऑटो विज्ञापनों को रोक पाओगे.

प्रश्न 2. मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें 2023?

उत्तर – आपके मोबाइल में कोई थर्ड पार्टी ऐप इनस्टॉल हो गया है, जिसको आपको पुनः Uninstall करना होगा. जिसके बाद ही आपके मोबाइल में ads को बंद किया जा सकता है.

प्रश्न 3. मोबाइल स्क्रीन पर विज्ञापन कैसे रोकें?

उत्तर – आपके मोबाइल में कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड हो गया है, जोकि आपके मोबाइल में screen पर बार बार ads को प्ले करता है, ऐसे में आपको उस app को Uninstall कर देना है. उसके बाद आपके मोबाइल ads अपने आप बंद हो जायेगें.

प्रश्न 4. क्या क्रोम विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकता है?

उत्तर – नही, गूगल किसी भी प्रकार के विज्ञापन को रोकने की अनुमति नही देता है, इसलिए यदि आप क्रोम इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको ads को ब्लॉक करने क लिए chrome extension का इस्तेमाल कर सकते हो, जोकि सिर्फ कंप्यूटर के लिए ही Available है. यदि आप मोबाइल में है तो ऐसे में आप Opera Mini का इस्तेमाल कर सकते हो, जोकि ads को ब्लॉक करने में आपकी मदद करता है.

निष्कर्ष:

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Phone Me Add Kaise Band Kare या फिर How To Block Ads Android Mobile Screen 2023 Latest Trick के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

3.8/5 - (5 votes)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button