WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe – दोस्तों, जब हमे व्हाटसऐप पर कोई मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है और हमारे पास This message was deleted लिखा हुआ मैसेज आता है तो हम परेशान तो होते ही हैं और साथ में उत्सुक भी हो जाते हैं कि आखिर क्या था इस मैसेज में। इसलिए आज हम आपको व्हाट्सएप की बेहद महत्वपूर्ण बात बताने वाले है कि पर डिलीटेड मैसेज कैसे देखना है वो भी बिना किसी अतिरिक्त ऐप या फीचर के मदद से। तो आईए बिना देरी किए हुए शुरू करते हैं और जानते हैं कि WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe ?
Table of Contents
WhatsApp Deleted Message Recovery
आज व्हाट्सएप के करोड़ों एक्टिव यूजर्स है जो कि सभी सोशल मिडिया से ज्यादा है। हम दिन भर मे कई बार व्हाट्सएप खोलकर अपना मैसेज या नोटिफिकेशन चेक करते रहते हैं। लेकिन व्हाट्सएप पर जब से भेजा हुआ मैसेज या मीडिया निर्धारित समय के अंदर Delete for me और Delete for everyone करने का फीचर आया है, कई बार ऐसा होता है की कोई मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है और हम उसे नही जान पाते हैं कि आखिर उसने क्या भेजा है जबकि वो हमारे लिए जानना जरूरी होता है। तो आज हम इस पोस्ट में यही लेकर आएं कि Whatsapp deleted message recovery कैसे करना है। इसलिए पोस्ट पर लास्ट तक बने रहें।
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Se Delete Photo Recovery App | WhatsApp Delete Photo Recovery
व्हाट्सएप में मैसेज डिलीट करने के बाद कैसे देख सकते हैं?
व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज देखने के लिए आपको कोई भी अतिरिक्त काम करने की जरूरत नही और नही सामने वाले से उस मैसेज को दोबारा या फिर से भेजने के लिए बोलने की जरूरत है बल्कि हमारे द्वारा बताए गए स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करना है और बताए गए सेटिंग को ऑन कर देना है तभी आप व्हाट्सएप में मैसेज डिलीट करने के बाद कैसे देख सकते हैं? क्योंकि कई बार हमारे लिए वो डिलीटेड मैसेज जानना बेहद जरूरी होता है और उसे जाने बिना हमारा काम भी बाधित होने लगता है।
- अपने फोन के सेटिंग यानी डिवाइस में जो सेटिंग दिया उसे ओपन करें।
- ओपन करने के बाद आपको Apps & notification में क्लिक करना है।
- Apps & notification में जाने के बाद आपको वहां Notifications का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपे आपको क्लिक करना है।
- Notifications के अंदर जाने के बाद आपको Notification history वाले ऑप्शन में जाना है।
- Notifications history में आप जैसे ही क्लिक करते हैं तो सबसे ऊपर आपको Use notification history दिखेगा जिसे आपको ऑन कर लेना है।
- Use notification history को ऑन करने के बाद जो भी व्हाट्सएप मैसेज आपको This message was deleted के फॉर्म में आएगा यानी डिलीटेड मैसेज, उसे आप Notifications history में जाकर बिल्कुल आसानी से देख सकते हैं।
बिना किसी ऐप के व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज कैसे देखे?
हमारे और आपके फोन के अंदर ही इस समय का समाधान भी मौजूद है. इसलिए हमे को भी नया ऐप अपने फोन के अंदर डाउनलोड या इंस्टॉल करने की कोई आवस्यकता नही है. सिर्फ आपको ऊपर में बताए हुए सारे स्टेप्स को एक एक करके फॉलो करना है ताकि आप बिना किसी ऐप के व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज कैसे देखे? ये जान सके। इस तरह से आप बिना किसी ऐप के whatsapp delete message read कर सकते हैं।
WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe
सबसे पहले अपने फ़ोन में सेटिंग » Apps & notification » Notification history » Use notification history दिखेगा जिसे आपको ऑन कर लेना है. फिर आप बिना किसी ऐप के व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज को देख सकते है.
बेस्ट ऐप WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe के लिए
इसके लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है WAPro इस एप्लीकेशन से आपको किसी भी डिलीटेड मैसेजेस को आराम से इस ऐप के अंदर पढ़ सकते हो. एप्लीकेशन की खास बात यह है कि आपको यह बबल चैट (Bubble Chat) के रूप में आपके फोन के अंदर हमेशा एक्टिव रहता है. और कोई भी व्हाट्सएप के मैसेज आते हैं तो आपको Bubble Chat में दिखा देता है. और फिर अगर सामने वाला बंदा उस मैसेज को डिलीट भी कर देता है, तो भी इस ऐप के अंदर वो मैसेज डिलीट नहीं होता है.
Conclusion:- WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe
उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट से आपको Whatsapp delete message kaise dekhe,Whatsapp deleted message recovery, व्हाट्सएप में मैसेज डिलीट करने के बाद कैसे देख सकते हैं?बिना किसी ऐप के व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज कैसे देखे?whatsapp delete message read आदि प्रश्नों का उत्तर बिल्कुल आसान शब्दों में मिल गया होगा। इसे लेकर और कोई प्रश्न आपके मन में है तो जरूर कमेंट्स करें। और अपने कीमती सुझाव और रिव्यू भी जरूर कमेंट्स करें।