Naya GK

Dino Ke Naam, Days Name, Week Name in Hindi, Days Name in Hindi

7 Days Name, Week Name - (1) रविवार (Sunday), (2) सोमवार (Monday), (3) मंगलवार (Tuesday), (4) बुधवार (Wednesday), (5) गुरूवार/बृहस्पतिवार (Thursday), (6) शुक्रवार (Friday), (7) शनिवार (Saturday).

आज हम इस पोस्ट में Dino Ke Naam जानेंगे, कि ये जो आज, कल परसों है. उसका कोई नाम भी है या नही. तो आइए देखते है कि इन दिनों के नाम क्या है, Days Name, Week Name in Hindi, Days Name in Hindi क्या कहते है.

Days Name

हम लोग अक्सर दिनों के नाम लेते है और दिनों के बारे में अक्सर चर्चाएं करते है. तो आज दिनों के नाम हिंदी, इंग्लिश में जानते है की इन दिनों को अलग अलग भाषा में क्या कहते है. और कुछ और नए शब्द के बारे में भी जानते हैं जिनका उपयोग हम आए दिन करते है. सात दिनों का एक सप्ताह होता है जिसमें सात अलग अलग नाम के दिन होते हैं. और यहीं सात दिनों वाला सप्ताह का साइकिल साल के बारहों महीना और 365 दिन तक रिपीट होते रहता है. आइए इन दिनों के नाम हिंदी में जानने का प्रयास करते हैं. यहाँ हम आपको 7 दिनों के नाम हिंदी में (Seven Days Name) बताने जा रहें है. आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से क्रमशः सप्ताह के दिनों के नाम यानी 7 दिनों के नाम हिंदी में जान सकते हैं.

Dino Ke Naam – दिनों के नाम हिंदी में

(1) रविवार
(2) सोमवार
(3) मंगलवार
(4) बुधवार
(5) गुरूवार/बृहस्पतिवार
(6) शुक्रवार
(7) शनिवार

Saptah Ke Naam English Mein – सप्ताह के नाम इंग्लिश में

आजकल स्कूलों में भी बच्चों को इंग्लिश में ही दिनो के नाम सिखाया जाता है। तो यह पोस्ट विद्यार्थियों के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। जहां से आपको हिंदी और इंग्लिश में भी दिन के नाम बताए गए हैं। नीचे Seven Days name in English उनके प्रोनाउंसिएशन और अर्थ के साथ दिए हुए हैं:-

Week Name in English, Sunday Monday in Hindi

Week NameWeek Name in English7 दिनों के नाम हिंदी में प्रोनाउंसिएशनSunday Monday in Hindi
1.Sundayसन्डेरविवार
2.Mondayमंडेसोमवार
3.Tuesdayट्यूज़डेमंगलवार
4.Wednesdayवेडनेस डेबुधवार
5.Thursdayथर्सडेगुरुवार/बृहस्पतिवार
6.Fridayफ्राइडेशुक्रवार
7.Saturdayसैटरडेशनिवार

Sunday Monday Ki Spelling हिन्दी और English दोनो भाषा में

Days Name in EnglishPronounciasion (उच्चारण)Days Name in Hindi
Sundayसन्डेरविवार (Ravivar)
Mondayमंडेसोमवार (Somvar)
Tuesdayट्यूज़डेमंगलवार (Mangalvar)
Wednesdayवेडनेस डेबुधवार (Budhvar)
Thursdayथर्सडेगुरुवार (Guruvar)
Fridayफ्राइडेशुक्रवार (Shukrvar)
Saturdayसटरडेशनिवार (Shanivar)
7 Days Name, Week Name
7 Days Name, Week Name

Days Name, 7 Days Name, Week Name

(1) Sunday

(2) Monday

(3) Tuesday

(4) Wednesday

(5) Thursday

(6) Friday

(7) Saturday

Saptah Ke Naam

वीक नेम (7 Week Name) – रविवार (Ravivar), सोमवार (Somvar), मंगलवार (Mangalvar), बुधवार (Budhvar), गुरुवार (Guruvar), शुक्रवार (Shukrvar), शनिवार (Shanivar) है.

यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Community Kya Hai, Start Your Community WhatsApp in Hindi

दिन के कुछ अन्य नाम

हम अपने दैनिक जीवन के क्रियाकलापों और बातचीत के दौरान दिन बताने के लिए आज, कल, परसो जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं. हालांकि ये सारे भी दिन के नाम हैं लेकिन इनको भी विशेष तरह से बोला और प्रयोग किया जाता है. तो आइए देखते हैं की इन्हे क्या बोला जाता है.

(1) आज :- Today
(2) कल (आने वाला) :- Tomorrow
(3) कल (बीता हुआ) :- Yesterday
(4) आज रात :- Tonight
(5) कल रात (बीता हुआ) :-Yesterday Night
(6) कल रात (आने वाला) :- Tomorrow Night
(7) किसी दिन :- Someday
(8) परसो :- Day after tomorrow

आपने अभी तक इस पोस्ट से बहुत कुछ सीख लिया होगा कि हिंदी और इंग्लिश में दिनों के नाम को क्या कहते है।

दिन के कितने नाम होते हैं?

सप्ताह के दिन होते है. और इसके नाम कुछ इस प्रकार है.

  1. रविवार अथवा इतवार
  2. सोमवार
  3. मंगलवार
  4. बुधवार
  5. गुरुवार अथवा बृहस्पतिवार अथवा वीरवार
  6. शुक्रवार
  7. शनिवार अथवा शनिचर

निष्कर्ष:–

उम्मीद करता हूं की इस लेख द्वारा आपको दिनो के बारे में पर्याप्त जानकारी मिल गया होगा। अपने कीमती सुझाव और सलाह जरूर कमेंट्स के माध्यम से हम तक पहुंचाए। हमेशा ऐसा ही कुछ नए सीखने के लिया हमारे पेज को फॉलो करे।

Rate this post

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com 😊 I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button