50 KB Photo Kaise Banaye Online: जैसा की आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी इंडस्ट्री ऑफलाइन से ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट हो चुकी है, जिसके चलते अब धीरे – धीरे सारे काम ऑनलाइन ही होने लगे है, ऐसे में वो कोई जॉब जोइनिंग लैटर हो या फिर हमे ऑनलाइन कोई डाक्यूमेंट्स ही अपडेट क्यों न करवाना हो और ऐसे में हमे अपनी फोटो को ऑनलाइन ही उनके पोर्टल पर अपलोड करनी पड़ती है.
लेकिन समस्या तो तब आती है जब हमारे फोटो का साइज़ काफी अधिक हो और वेब पोर्टल पर फोटो अपलोड करने के लिए फोटो साइज़ लिमिट 50 से 100 केबी की हो. जिस चलते हमारे फोटो का साइज़ अधिक होने के कारन हम अपनी फोटो को उस वेब पोर्टल पर अपलोड नही कर पाते है.
अगर आपको भी इसी प्रकार की समस्या का कई बार सामना करना पड़ा है या फिर आपको अभी इसी समय इस इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आपके फोटो का साइज़ कम कैसे करे उसके बारे में बताएगें. जिससे की आप आसानी से अपनी फोटो को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर सकोगे. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, तो आते है हम सीधे मुद्दे पर और 50 केबी फोटो कैसे बनाये ऑनलाइन के बारे में अच्छे से जानने की कोशिश करते है.
50 KB Photo Kaise Banaye Online ?
यदि आपको ऑनलाइन ही फोटो का साइज़ 50 केबी से कम करना है और आपको नही पता है की 50 केबी फोटो कैसे बनाये ऑनलाइन, तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो. जिससे की आप खुद से ही किसी भी फोटा का साइज़ कम कर सकोगे.
1. आपको गूगल में आकर Image Compressor लिख कर सर्च करना है और उसी की Official Website पर क्लिक कर देना है.
2. अब Upload Files के उपर क्लिक करना है.
3. और Files पर क्लिक कर देना है.
4. इसके बाद आपको अपनी उस फोटो को Select करना है, जिसको आप compress करना चाहते हो.
नोट: यदि आपको यहाँ आपके Gallery की सारी फोटोज नही मिल रही है तो आप सीधे Album/Gallery पर क्लिक कर सकते हो.
यह भी पढ़े – WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare ?
यह भी पढ़े – How to Read Encrypted Whatsapp Messages ?
5. अब आपके सामने आपकी फोटो का साइज़ आ जायेगा, जितना कम हुआ है.
6. Image के निचे आपको एक slide-bar देखने को मिलेगा, जिसको Left Right Scrawl करके आप अपनी Images का Size कम कर सकते हो.
7. जैसा की हमे अपने फोटो का साइज़ 50 KB तक करना है तो हम slide-bar की मदद से फोटो की Quality को decrease कर देंगे.
8. फिर Apply Button पर क्लिक कर देना है.
9. इसके बाद Download Button पर क्लिक करके अपनी कॉम्प्रेस फोटो को डाउनलोड कर लेना है.
निष्कर्ष:- 50 केबी फोटो कैसे बनाये ऑनलाइन
हमे उम्मीद है की आपको 50 केबी फोटो कैसे बनाये ऑनलाइन के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. जिसकी मदद से आप अपनी फोटो के साइज़ को कम कर सकोगे. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.