How toInternet

Google Map Kya Hai | Google Map Me Location Kaise Dale ?

Google Me Shop Add - Google map में लोकेशन add करने के लिए सबसे पहले आपको अपने अपने mobile के map में जाना है और उसके बाद....Google Map में add कर सकते हो.

गूगल, Google Map Me Location Kaise Dale: Google map में लोकेशन add करने के लिए सबसे पहले आपको अपने अपने mobile के map में जाना है और उसके बाद आपको map के right side में profile पर click करके Add Your Business वाले option पर click करके अपने business को google map में add कर सकते हो. जिससे की आपके दूकान में ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आने लगेगें और आपकी सेल्स भी पहले से कही ज्यादा बढ़ जाएगी. ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय में ज्यादातर लोग अपने business को आगे बढाने की सोचते रहते है. जिसके चलते लोग नए नए तरीके अपनाते है जिससे की उनकी सेल्स ज्यादा से ज्यादा हो सके. इसी कारन लोगो में अपने business में ज्यादा प्रॉफिट के लिए business point building google map में add कर देते है.

ऐसे में यदि आप भी dukan ka naksha या फिर dukan registration कर google map में add करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की google map me apna address kaise dale यानि की shop google map me location kaise dale तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको बारीकी से आसान शब्दों में समझा सकेगें की google me shop add कर dukan me grahak kaise badhaye.

dukan me grahak kaise badhaye
dukan me grahak kaise badhaye

Google Map Kya Hai ?

google map एक ऐसा application या software है, जिसकी मदद से हम किसी भी देश की लोकेशन को आसानी से पता कर सकते है. इसके अलावा हम इस google map की मदद से दुसरे को लोकेशन शेयर कर उसको अपने घर या किसी भी जगह की particular location send कर सकते है ! जिसे हम google map के नाम से जानते है. google map को google द्वारा 8 February 2005 को लांच किया गया था ! जिसका मकसद हमारे देश की सही लाइव लोकेशन प्रदान करना था लेकिन बाद में धीरे धीरे अपग्रेड होता चला गया और जिसके चलते अब धीरे धीरे google map की मदद से लोग अपने bussiness को भी promote करने लगे है !

Read More: Vidmate Kaise Download Karen ?

Read More:  पेट्रोल पंप खोजने के 3 बेहतरीन तरीके ?

Google Map Me Location Kaise Dale ?

यदि आप google map में apna shop location add करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की google map me apna address kaise dale, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको google map में shop location kaise share karte hain इसके बारे में बारीकी से समझाया है.

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में google map को open कर लेना है और उसके बाद आपको right side में दिखाई दे रहे profile icon पर click करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको कई सारे option देखने को मिलेगे ! अब आपको Add Your Business वाले option पर click करना है.

Business Name Add करना होगा

  • जहाँ पर आपको अपने Business Name add करना होगा और उसके बाद आपको उसके ही निचे आपको अपने Business Category को add करना होगा और उसके बाद उसके ही निचे दिखाई दे रहे next button पर click करना है.
google map me location kaise dale
google map me location kaise dale
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको यह बताना होगा की आपका bussiness physical है या नही तो ऐसे में अगर आपका bussiness physical है तो आपको yes कर देना है और उसके उसके ही निचे दिए हुए next button पर click कर देना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक new page पर आ जाओगे, जहाँ पर आपको अपने city का नाम लिखना है और उसके बाद next button पर click कर देना है .
  • इसके बाद आपके सामने आपसे आपका contact number माँगा जायेगा, जहाँ पर आपको अपना contact number add कर देना है. यदि इसके आलवा यदि आपकी bussiness से related कोई website हो तो वो भी आप उसके ही निचे Current Website URL वाले option पर click करके update कर सकते हो और वही यदि आपकी कोई website नही है तो ऐसे में आप I don’t have a website के सामने दिखाई दे रहे box पर click कर देना है और next button पर click कर देना है.
google map me apna address kaise dale
google map me apna address kaise dale

अपने Bussines Details Verification करना है

  • अब आपके सामने एक बार फिर से new page open हो जायेगा, जहाँ पर आपको अपने bussiness का पूरा address add करना है जैसे की Street, City, State, Country व् Pin Code आदि. इसके बाद आपको simple next button पर click कर देना है.
  • इसके बाद अब आपके सामने आपका mobile number verify करने के लिए कहा जायेगा, जहाँ पर आपको Text या Call में से किसी भी option को चुन लेना है.
  • इसके बाद अब आपके सामने एक OTP Setion दिखाई देगा, जहाँ पर आपके mobile number में आये हुए OTP को OTP Setion में add करना है और उसके बाद verify button पर click कर देना है.
Google Map par Location kaise Add kare
Google Map par Location kaise Add kare
  • अब इसके बाद आपके सामने एक New Page Open होगा,जहाँ पर आपको सीधे Next Button पर click कर देना है.

गूगल Map में अपने Bussiness का Time Add करना है

  • अब इसके बाद आपके सामने आपके Bussiness Time add करने को कहा जायेगा, अब आपको अपने bussiness के time को add करने के लिए simple time को enable करना है और उसके बाद आपको अपने Bussiness का Open और Close होने का time add करना है. इसके बाद अब आपको Next Button पर click कर देना है.
  • जहाँ पर आपको Massaging Option आपको On या Off के लिए permission मांगेगा, यदि आप चाहते है की आपके कस्टमर Google map की मदद से ही आपके साथ चैट पर बात कर सकते तो आपको Accept Massages को on रखना होगा अन्यथा no कर सकते है. इसके बाद आपको simple next button पर click कर दे.
Google Map Me Location Kaise Dale
Google Map Me Location Kaise Dale
  • अब आपको अपने bussiness का Discription Add करना है यानि की आपका Bussiness किस बारे में है उसके बारे में basic details add करनी है और उसके बाद फिर से next button पर click करना है.

Bussiness Profile Images Add करना है

  • इसके बाद आपको कुछ photos add करनी होगी, जिसके लिए आपको add photos वाले option पर click करके अपने business से जुडी photos add कर सकते हो और उसके बाद आपको next button पर click करना है.
  • Next button पर click करते ही आपकी fill की गयी details को एक बार फिर से verify किया जायेगा, जिसके लिए आपको continue button पर click करना है. Continue button पर click करते ही आपका business या दूकान google map में add हो जाएगी.
Google Map Kya Hai
Google Map Kya Hai

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को google map me apna address kaise dale व् अपनी Shop Location Share kaise kare अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमें comments में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button