Chomu Meaning In Hindi | Chomu का मतलब In Social Media ?
Chomu Meaning In Hindi: चोमू का मतलब जो दिमाग से कमजोर हो. Chomu Social Media में उस व्यक्ति को कहा जाता है, जिसको किसी चीज़ के बारे में कोई भी जानकारी न हो.

Chomu Meaning In Hindi: चोमू का मतलब दिमाग से कमजोर यानि की बेवकूफ होता है और आज के समय हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग देखने को मिल जायेगे जोकि चोमू वाली हरकते करते भी है. जिसके चलते लोग कई बार उसे चोमू कहकर पुकारते है. ऐसे में यदि आपने भी कभी न कभी meaning of chomu शब्द को सुना होगा तो ऐसे में आपके दिमाग में भी meaning of chomu in hindi के बारे में जानने के बहुत ही जिज्ञासा होती होगी.
जिसके चलते आप google पर chomu meaning in india व् chomu meaning के बारे में सर्च करते रहते हो लेकिन आपको अभी तक meaning of chomu in hindi के बारे में सही से जानकारी नही मिल पायी है की चोमू का मतलब क्या होता है तो आप हमारे साथ इस post में अंत तक बने रहे, जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में चोमू का मतलब क्या होता है इसके बारे में बतायेगे और इसके साथ ही साथ हम आपको dumbo meaning in hindi के बारे में भी बतायेगे.

Table of Contents
Chomu Meaning In Hindi ?
meaning of chomu in hindi: चोमू उस व्यक्ति को कहा जाता है जोकि दिमाग से कमजोर हो या फिर जिसको किसी चीज़ के बारे में कोई भी जानकारी न हो यानि की बेवकूफ व्यक्ति को चोमू कहा जाता है. हम चोमू शब्द का उपयोग उस समय करते है जब कोई व्यक्ति बेवकूफी वाली हरकते करता है और वो नही चाहता की आप या कोई और व्यक्ति उसे बेवकूफ बोले. जिसके चलते वो अपने दिमाग से हर काम एक साथ सही करने में लग जाता है लेकिन फिर भी सही नही कर पाता है. तो ऐसे में हम उसे बेवकूफ न बोलकर chomu कह कर बुलाते है. जिससे की उसको हमारी बातों का बुरा न लगे.
Dumbo Meaning In Hindi ?
dumbo और chomu में कोई अंतर नही है ऐसे में अभी हमने जिस प्रकार हम chomu meaning का मतलब बेवकूफ जाना था ठीक इसी प्रकार dumbo का मतलब भी वही होता है जो चोमू का मतलब होता है यानि की दिमाग से कमज़ोर होना. ऐसे में जिसका दिमाग तेज़ न हो तो ऐसे में हम उसे dumbo व् chomu कहकर पुकारते है.
Chomu Meaning In Social Media
chomu शब्द भारत में एक आम शब्द बन गया है जिसको हम भारत के ज्यादातर लोग उस समय उपयोग करते है जब कोई मंदबुद्धि व्यक्ति किसी के सामने अपने आप को एक बुद्धिमान साबित करने के लिए तरह तरह अच्छी अच्छी हरकते करने की कोशिश करे और वो सभी हरकते उसके उपर उलटी पड़ जाती है तो ऐसे में उसका अपने सामने वाले के व्यक्ति के सामने उसकी इज्ज़त का कचरा बन जाता है तो ऐसे में हम उसे कई बार चोमू कह देते है.
ठीक इसी प्रकार जब हम कभी कोई social media पर कोई post देखते है जहाँ पर वो अपने आप को स्मार्ट दिखने के लिए कुछ ऐसे quotes डाल देते है जोकि उन्हें एक चोमू बना देता है, जिसके चलते कई बार लोग उनकी post पर चोमू लिख कर कमेंट्स कर देते है.
Read More: iPhone 14 Pro Dynamic Island enable कैसे करें
Read More: Google Map Me Location Kaise Dale?
Chomu Palace Jaipur क्या है और ये किसने बनवाया था ?
Chomu Palace एक Palace ही है जिसको हम हिन्दी में राजमहल, विशाल भवन व् राजभवन आदि के नाम से जानते है. जोकि यह जयपुर में स्थित है. चोमू पैलेस को चोमुगढ़ के राजा ठाकुर कर्ण सिंह जी द्वारा स्थापित किया गया था. इस chomu palace jaipur को बनवाने ले लगभग 1 हज़ार साल लग गये थे और उसके बाद इस पैलेस के उपर राजा ठाकुर कर्ण सिंह जी द्वारा 1606 से लेकर 1621 तक राज किया था इसके बाद इसके उपर मोहन सिंह व् ठाकुर देवी सिंह द्वारा शाशन किया गया था.
लेकिन अब ये एक होटल के रूप में उपयोग किया जाने लगा है. जहाँ पर लोग अपनी शादी व् अन्य किसी भी प्रकार की कोई भी पार्टी को enjoy करने के लिए यहाँ पर आ जाते है. यहाँ पर आपकी उन सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर इंतजाम किया जाता है.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Chomu Meaning In Hindi व् Dumbo Meaning In Hindi अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment