WhatsApp Same as Last Seen Meaning in Hindi
व्हाट्सएप्प में Same as last seen का मतलब जो आपका लास्ट सीन वाला सेटिंग हैं WhatsApp में, वही सेटिंग आपका who can see when I am online on WhatsApp में भी लागु होता है.

ऐसा ऑप्शन आपको तब देखने को मिलता है. जब आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करते हैं, फिर तीन डॉट पर क्लिक करते हैं, इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करते हैंफिर प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद. आपको लास्ट सीन एंड ऑनलाइन का एक नया ऑप्शन देखने को मिलेगा. और उसी ऑप्शन पर जब आप क्लिक करेंगे, तो आपको एक और ऑप्शन देखने को मिलेगा और वह होगा से “Same as last seen” तो आज हम इस पोस्ट के अंदर इसी चीज के बारे में बताने वाले हैं कि same as last seen meaning in Hindi क्या होता है. और इस सेटिंग को कैसे हम इस्तेमाल कर सकते हैं.
Table of Contents
मिलते जुलते Same as Last Seen Meaning in Hindi से आपके सवाल
1. | Same as last seen Ka Matlab Kya Hota Hai |
2. | WhatsApp Mein Same as Last Seen Ka Matlab Kya Hota Hai |
3. | Last Seen and Online WhatsApp Ka Matlab Kya Hota Hai |
4. | Same as Last Seen WhatsApp |
5. | WhatsApp Mein Same as Last Seen Kya Hai |
6. | Who Can See When I am Online on WhatsApp |
7. | Who Can See When I am Online on WhatsApp Ka Matlab |
8. | Same as Last Seen Meaning in Hindi |
9. | Same as Last Seen |
10. | Same as Last Seen in Hindi |
11. | Same as Last Seen Meaning |
12. | Same as Last Seen Hindi Meaning |
WhatsApp Mein Same as Last Seen ka Matlab Kya Hota Hai
व्हाट्सएप्प में Same as last seen का मतलब जो आपका लास्ट सीन वाला सेटिंग हैं WhatsApp में, वही सेटिंग आपका who can see when I am online on WhatsApp में भी लागु होता है.
मतलब की अगर आप अपने WhatsApp में > 3 डॉट्स > Settings > Privacy > Last seen and online > फिर –
- Who can see my last seen वाले ऑप्शन में my contacts पर सेट करोगे तो आपका लास्ट सीन सिर्फ आपके contact में save नंबर वालो को ही लास्ट सीन दिखेगा, और इसके बाद
- Who can see when I’m online वाले सेटिंग में Same as last seen सेट कीजियेगा. तो आपका WhatsApp online status में जो लास्ट सीन वाला सेटिंग हैं. वही लागु होगा, यानी Online भी आपके सिर्फ आप Contact में save नंबर वालो को ही दिखाई देंगे.
व्हाट्सएप्प में Same as last seen Ka Matlab Kya Hota Hai आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा.

WhatsApp Mein Same as last seen Kya Hai
जैसा की आप जानते हैं की WhatsApp last seen में में चार ऑप्शन 1. Everyone, 2. My Contacts, 3. My Contacts except और 4. Nobody शामिल है. तो अगर last seen में आपने Everyone Set किया हैं. तो same as last seen ka matlab हुआ की आपका Online भी अब Everyone यानी सभी को Online दिखेगा. तो इसका मतलब यही होता हैं. आसा करते ही की आप सिख चुके होंगे की WhatsApp mein same as last seen Kya Kai.

Who Can See When I am Online on WhatsApp Ka Matlab
WhatsApp पर Who Can See When I am Online का मतलब हुआ की जब आप व्हाट्सएप्प पर Online हो तो आपको कौन Online देख सकता हैं. इसका मतलब यही होता हैं.
और इसी ऑप्शन के निचे आपको Same as last seen का भी सेटिंग हैं. इसका Meaning in Hindi ये हुआ की ऊपर में जो last seen वाला सेटिंग आपने सेट किया है. वही सेटिंग आपका Online वाला भी रहेगा. अगर आप लास्ट सीन nobody करोगे तो online भी nobody ही रहेगा. यानी अब आप WhatsApp पर 24 hour’s online रहो या ऑनलाइन रहकर बाते करो फिर भी आपको कोई भी online नहीं देख पायेगा. और फिर जब आप रात के कभी भी अपना WhatsApp बंद करो, तो आपका Last seen भी किसी को नहीं दिखेगा.
4 Comments