
आप सभी एक व्हाट्सएप के यूजर हो और आप सभी के व्हाट्सएप के अंदर तरह-तरह के नए – नए फीचर आते रहते हैं तो आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि WhatsApp के अंदर WhatsApp Disappearing Messages का फीचर है इस लिए आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की disappearing messages meaning in hindi का मतलब क्या होता हैं ?
वह Kya Hai, Kyu Hai, Kya Kaam Karta Hai, Kaise On Kare, Off Kaise Kare, इसका मतलब क्या है और अगर आप इसे ऑन करोगे या ऑफ रखोगे तो क्या होगा तो आप पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए क्योंकि आज आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा है और अगर आप इस वेबसाइट में जुड़े रहते हो तो आप एक Pro User जल्द हीबन जाओगे,
Table of Contents
Disappearing Messages in Hindi
Disappearing Messages in Hindi का मतलब होता हैं. ‘गायब होने वाले मैसेज’ और आपको WhatsApp में Disappearing Messages का एक फीचर है. जिसे WhatsApp की Settings में जाकर On या Off करना पड़ता है. जिसके बाद आपके व्हाट्सप्प के मैसेज अपने आप उस समय अंतराल में गायब होते जायेंगे. इस तरह से आप इस फीचर की मदद से अपना फोन हैंग होने से भी बंद कर सकते है.
Disappearing Messages in WhatsApp Meaning in Hindi
दोस्तों आज तक आपने अपने WhatsApp में disappearing messages देखा होगा लेकिन क्या आपने ये सोचा की disappearing messages in WhatsApp इसका meaning in hindi क्या हैं तो आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की disappearing messages in WhatsApp meaning in hindi क्या हैं ?
Disappearing Messages Meaning in Hindi
WhatsApp में Disappearing Messages का एक फीचर है! यह फीचर आपके फोन की इंटरनल मैमोरी को बचाने में मदद करता है! इसे User को अपने WhatsApp की Settings > Account > Privacy > Default massage timer में जाकर On या Off करना पड़ता है! इसका फायदा ये होता है कि आपके WhatsApp Massage सेट किए हुवे टाइम के बाद खुद ही डिलीट हो जाते हैं.
डिसअपीयरिंग मेसेजस (Disappearing Messages) का मतलब “गायब होने वाले मैसेज” होता है. आपके WhatsApp में Disappearing Messages नाम का एक फीचर है. जब आप उसे चालु करेंगे तो आपके भेजे हुए एवम् सामने से आये हुवे Messages कुछ समय बाद अपने आप delete हो जाएंगे.
Disappearing Messages Meaning in Hindi – Disappearing Messages का मतलब क्या है ?
Disappearing Messages Meaning in Hindi – Disappearing Messages का मतलब ” गायब होने वाले मैसेज ” होता है. उम्मीद हैं की disappearing messages meaning in hindi आप सभी अच्छे से समझ गए होंगे. WhatsApp में Disappearing Messages नाम से एक फीचर होता है, अगर आप इस फीचर को On रखते हो तो, on के बाद से जितने भी chat या बाते होंगी WhatsApp पर किसी contact या ग्रुप से तो यह मैसेज 7 दिन के बाद वहाँ से अपने आप delete हो जाता है।
Read This: How to See Last Seen in WhatsApp if Hidden
WhatsApp Disappearing Messages Turn On & Off
Enable disappearing messages On और Off करना काफी आसान है
How to enable disappearing messages on whatsapp
Step 1. Open the WhatsApp chat.
Step 2. Tap the contact’s name जिसमे आप ये फीचर On करना चाहते है,
Step 3. Tap Disappearing messages.
Step 4. Select On.
disappearing messages on के बाद से जितने भी chat या बाते होंगी WhatsApp पर किसी contact या ग्रुप से तो यह मैसेज 7 दिन के बाद वहाँ से अपने आप delete हो जाता है।
Turned Off Disappearing Messages Meaning in Hindi.
इसका मतलब की अब ‘गायब होने वाला मैसेज’ का फीचर बंद कर दिया गया हैं. जिसके चैट में ऐसा मैसेज आया हैं. तो Disappearing Messages Turned Off के बाद आपके द्वारा कोई भी बात चित, Chat, मैसेज, फोटो एवं वीडियो Send और Received अपने आप डिलीट या गायब नहीं होगा.
Turned On Disappearing Messages Meaning in Hindi.
इसका मतलब Meaning in Hindi हुआ की आपके WhatsApp में ‘गायब होने वाला मैसेज’ फीचर On ( चालू ) हो गया हैं. अब से Send और Received Messages अपने आप डिलीट या गायब होने लगेंगे, सेट किये हुवे समय सिमा के बाद से. तो Disappearing Messages Turned On के बाद आपके उस Chat में कोई भी बात चित, Chat, मैसेज, फोटो एवं वीडियो खुद व् खुद Seted टाइम के बाद डिलीट होते रहेंगे.
How to Disable disappearing messages on whatsapp
Step 1. Open the WhatsApp chat.
Step 2. Tap the contact’s name.
Step 3. Tap Disappearing messages.
Step 4. Select Off.
WhatsApp Messages Disappearing Automatically
आपका मैसेज ऑटोमैटिक डिसअपीयरिंग हो रहा है तो आपके WhatsApp में उस Chat के अंदर डिसअपीयरिंग मैसेज वाला फीचर ऑन हो चुका होगा इसकी वजह से आप आपके मैसेजेस गायब होने शुरू हो गए
अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको अपने व्हाट्सएप के अंदर उस चैट के अंदर आपको डिसअपीयरिंग मैसेज को ऑफ करना होगा
How to Turn Off disappearing messages on whatsapp
- Step 1. Open the WhatsApp chat.
- Step 2. Tap the contact’s name जिसमे आप ये फीचर On करना चाहते है,
- Step 3. Tap Disappearing messages.
- Step 4. Select On.
FAQs
Start New Chat with Disappearing Messages Meaning in Hindi
इसका मतलब हुवा की जब आप अपना व्हाट्सएप ओपन करेंगे. फिर 3 dot पर क्लिक करोगे, उसके बाद सेटिंग पर टैप करोगे. अब फिर प्राइवेसी पर क्लिक करोगे एंड इसके बाद आप सभी डिसअपीयरिंग मैसेजेस को यहां से ऑन कर दोगे.
तो होगा क्या कि, जब आप किसी भी नए दोस्त से या फिर नए नंबर से WhatsApp पर बात या Chat करना स्टार्ट कर दोगे. तो उसके Chat में गायब होने वाला फीचर यानी Disappearing Messages फंक्शन चालू हो जाएंगे. उम्मीद करते हैं, की आप समझ गए होंगे की Start New Chat with Disappearing Messages Meaning in Hindi क्या होता हैं.
निष्कर्ष:
व्हाट्सऐप में Disappearing Messages का एक फीचर है। यह फीचर आपके फोन की इंटरनल मैमोरी को बचाने में मदद करता है। इसे यूजर को अपने व्हाट्सऐप की सेटिंगस में जाकर Enable या Disable करना पड़ता है। इसका फायदा ये होता है कि आपके मैसेज एक टाइम के बाद खुद ही डिलीट हो जाते हैं।
14 Comments