AppsHow to

Carefast Private Number App, प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करें

Carefast Private Number - Top 5 Application For Carefast Private Number 1. Call Global, 2. WePhone: Cheap Phone Calls App, 3. FreeCall, 4. XCall – Global Phone Call App, 5. Call India – IndiaCall

Carefast Private Number – नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम Carefast Private Number के बारे में बात करने वाले हैं। सामान्य तौर पर जब किसी व्यक्ति को हम फोन करते हैं तो हमारा नंबर उस व्यक्ति के पास चला जाता है। कई बार जब आप किसी अनजान व्यक्ति से बात करते हैं तो हमारे मन में यही आता है कि वह हमारा नंबर न जान पाए या फिर जब हम अपने दोस्तों के साथ मजाक करने के बारे में सोचते हैं तो भी हमारे मन में यही ख्याल आता है,

कि वह हमें ना पहचान पाए इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप किसी को भी अगर फोन करते हैं तो आपका नंबर उसके पास नहीं जाता है। गूगल प्ले स्टोर में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग करके आप अपना नंबर छुपा सकते हैं लेकिन कई एप्लीकेशन ठीक तरह से काम नहीं करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन एप्लीकेशंस के बारे में बताएंगे जो नंबर छुपाने के लिए बहुत बेहतरीन ढंग से काम करते हैं।

कॉल करने पर नंबर न दिखे अप्प

ऐसे एप्लीकेशन के प्रयोग से आपके फोन का पर्सनल इंफॉर्मेशन भी लिक नहीं होता है। इस आर्टिकल में बताए जाने वाले कॉल करने पर नंबर न दिखे अप्प का प्रयोग आपको सोच समझ कर करना है क्योंकि अगर आप किसी को परेशान करते हैं या फिर किसी को ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं इससे आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है इसीलिए आप हम सलाह देना चाहेंगे कि carefast private number का प्रयोग किसी अच्छे काम के लिए करें।

Carefast Private Number क्या है?

सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Carefast Private Number क्या है? तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह एक केयरफर्स्ट प्राइवेट नंबर होता है जिससे अगर आप किसी को फोन करते हैं तो उस व्यक्ति को आपका नंबर नहीं दिखाई देता है बल्कि उसे Unknown Mobile Number दिखाई देता है। ‌ गूगल, प्ले स्टोर और अन्य प्लेटफार्म में भी carefirst private number app उपलब्ध रहते हैं लेकिन उनमें से बहुत एप्लीकेशन को यूज करने के लिए आपको पैसे देने होते हैं क्योंकि वो सब प्रीमियम वर्जन के होते हैं। ‌

Carefast Private Number के लिए कई ऐसे भी एप्लीकेशंस होते हैं जिसमें हम कॉइंस जमा करके भी यूज कर सकते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उस एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसको आप बिल्कुल निशुल्क और बिना कॉइंस जमा किए बात आसानी से यूज कर सकते हैं। लेकिन आपको एक बात हमेशा ध्यान देनी चाहिए दोस्तों कि केयर फर्स्ट प्राइवेट नंबर का प्रयोग किसी को क्षति पहुंचाने के लिए ना हो या फिर किसी का बुरा करने के लिए ना हो बल्कि Private Number App का प्रयोग आप अपना नंबर को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं।

Carefast Private Number App Link – https://play.google.com/store/apps/details?id=x.free.unlimited.global.call

प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करें — How To Call From Private Number

Private Number Se Call Kaise Kare: अगर आप कॉल करने पर नंबर न दिखे अप्प या किसी को प्राइवेट नंबर से कॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Free Call App डाउनलोड करना होगा। care first private number app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ओपन कर लेना है। अब आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में Free Call App लिखकर सर्च करना है जिसके बाद बहुत सारे रिजल्ट्स आपके सामने खुलकर आ जाएंगे। ‌जिसमें से जो सबसे ऊपर टॉप पर दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है और डाउनलोड कर लेना है।

जब Free Call App डाउनलोड हो जाए तब आपको इसमें साइन अप या लॉगिन करना होता है इसके बाद ही आप Free Call App का यूज कर सकते हैं। अब तो आप जान ही गए होंगे कि Free Call App को गूगल प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड करते हैं।‌ अब हम सीख लेते हैं कि private no calling app को किस तरह से प्रयोग किया जाता है। हमने Private Number Se Call Kaise Kare को अच्छी तरह से बताने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स के माध्यम से उल्लेख किया है जिसको पढ़ कर आप “प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करें” के बारे में समझ सकते हैं —

Carefast Private Number

  • सबसे पहले आपको Call App को ओपन कर लेना है और इसके बाद आपको डाइल नंबर वाले ऑप्शन पर जाना है। ‌
  • अब आपके सामने कंट्री यूज़ करने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप अपना कंट्री भारत को चुनना है जिसका कोड +91 है।
  • अब आप जिस किसी को अपना मोबाइल नंबर नहीं दिखाना चाहते हैं उसका नंबर आप टाइप कर लें।
  • उसके बाद आपको उसी नंबर पर फोन करना है और फोन लगने के बाद वह व्यक्ति नंबर से आपको पहचान नहीं पाएगा।

Carefast Private Number App Link – https://play.google.com/store/apps/details?id=x.free.unlimited.global.call

प्राइवेट नंबर से कॉल करने के लिए कौन-कौन से बेस्ट एप्लीकेशन है

गूगल प्ले स्टोर पर और अन्य एप्स स्टोर पर आपको बहुत सारे Private Number Calling Apps मिल जाएंगे लेकिन सभी एप्लीकेशन ठीक तरह से काम करें ऐसा जरूरी नहीं है और कई एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे पैसे भी देने होते हैं।

लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिससे आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च किए आप प्राइवेट कॉल का लुफ्त उठा सकते हैं। तो आइए जान लेते हैं वह कौन-कौन से Carefirst Private Number Apps है जिसमें हम लोग प्राइवेट नंबर से कॉल कर सकते हैं — Private Number Se Call Kaise Karen Techfinz

Top 5 Application For Private Call AppCarefast Private Number

  • Call Global
  • WePhone: Cheap Phone Calls App
  • FreeCall
  • XCall – Global Phone Call App
  • Dingtone: US Phone Number
  • Call India – IndiaCall

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने Carefast Private Number के बारे में बात किया जिसमें हमने सीखा कि Private Number Se Call Kaise Kare, Private Number Calling Apps और इस आर्टिकल मैंने पांच ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताया जिससे आप बहुत आसानी से प्राइवेट कॉल कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों की शादी कल आपको बहुत पसंद आया होगा और यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आता है तो इसे जरूर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ साझा करें और यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

4.6/5 - (15 votes)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com 😊 I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button