AppsHow to

HD Photo Kaise Banate Hain | Full HD Photo kaise banaye ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की hd photo kaise banate hain, जैसा की आप सभी को पता ही है की आज के समय लोग अपनी memories को याद रखने के लिए अपनी व् अपनी फैमली के साथ photo खीच कर अपने devices में save रखते थे ! जिससे की वो समय समय पर देख अपने उन ख़ुशी के पलों को याद कर सके !

ऐसे में हमारे devices में photo पड़े पड़े photo की quality कम होती चली जाती है, ऐसे में यदि आप भी अपनी photo को hd में करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की HD photo kaise banaye jate hain तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की HD photo kaise banaye.

HD Photo kaise banate hain
HD Photo kaise banate hain

Full HD Photo kaise banaye ?

यदि आप अपनी किसी भी photo को hd में करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की HD photo kaise banaya jata hai तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से HD picture banane ka tarika क्या है इसके बारे में बारीकी से जान सकोगे !

  • photo को hd करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Ai Photo Enhancer app को install करना होगा, जोकि आपको google play store पर बहुत ही आसानी से मिल जायेगा !
  • app को install करने के बाद आप इस app को open कर ले, app open होते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आप simple ok button पर click कर दे !
  • ok button पर click करने के बाद आपके सामने कई सारे photo filter के option दिखाई देंगे, लेकिन आपको enhance वाले option को select करना है !
  • enhance पर click करते ही आपको image gaillry में redirect कर दिया जायेगा, अब आपको यहाँ उस photo को choose करना है, जिस photo को आप hd में करना चाहते है !
photo ko hd kaise banaye
photo ko hd kaise banaye
  • आपके द्वारा select की हुई photo आपको आपके सामने दिखाई देगी और उसके ही निचे एक process photo का button दिखाई देगा, आपको उसके उपर click करना है !
  • process photo पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको image के उपर एक line दिखाई देगी, जिसको आप left – right side करके अपने image की quality को check कर सकते है !
  • अब आप line को image के left side रोक कर उसके निचे दिए हुए save button पर click करना है, save button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको allow वाले option पर click करना है !
  • allow button पर click करते ही आपकी hd photo save हो जाएगी, इस प्रकार आप किसी की भी blur photo को hd में कर सकते हो !
Online HD Photo kaise banai jaati hai
Online HD Photo kaise banai jaati hai

Read More: Photo Ki Size Kam Kaise Kare ?

Read More: Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare ?

Online HD Photo kaise banai jaati hai ?

यदि आप online hd photo बनाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की photo ko hd kaise banaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आपको आसानी से आसानी से Mobile Se HD photo kaise banaye jate hain के बारे में जान सकोगे !

  • सबसे पहले आपको अपने computer में google open कर लेना है और उसके बाद आपको google के search bar में आपको photo enhancer online free लिख कर search करना है ! जैसे की आप photo enhancer online free लिख कर search करते है आपके सामने कई सारे result दिखाई देंगे !
  • अब आपको यहाँ पर दुसरे नम्बर और photo enhance की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी, आपको उसके उपर click कर लेना है ! यदि आप चाहे तो सीधे letsenhance.io/boost click करके आप photo enhance की ऑफिसियल website पर जा सकते हो !
HD Photo kaise banate hain
HD Photo kaise banate hain
  • website link पर click करते ही आपके सामने website का interface दिखाई देगा, जहाँ पर आपको upload वाले icon पर click करना है !
hd photo kaise banaya jata hai
hd photo kaise banaya jata hai
  • upload icon पर click करते ही आपको automatic आपके computer के file explorer में आ जाओगे, यहाँ आपको उस image को select करना है, जिसको आप HD में करना चाहते है !
hd picture banane ka tarika
hd picture banane ka tarika
  • आपके image पर click करते ही आपके द्वारा select की हुई image website में आपके सामने upload हो जाएगी, इसके बाद अब आपको साइडबार में कुछ extra feature भी दिखाई देंगे !
  • जहाँ पर सबसे पहले आपसे पूछा जायेगा की आप अपनी image को photo mode में ही चाहते हो या फिर digital art के रूप में चाहते हो ! आपको अपने हिसाब से click कर लेना है !
hd photo kaise banaye
hd photo kaise banaye
  • इसके बाद आपके पास size का option होता है की आप अपनी image को किस size में रखना चाहते हो, जिसके लिए आपको custom वाले option पर click करके अपने हिसाब से size quality को चुन सकते हो !
  • इसके बाद आपको Light, Tone व् Colour जैसे effects आदि भी देखने को मिलते है, जिसको आप अपनी photo को अपने हिसाब से customize कर सकते है ! इसके बाद आपको simple Start Processing button पर click कर दे !
Full HD Photo kaise banaye
Full HD Photo kaise banaye
  • Start Processing button पर click करते ही आपके सामने आपकी image कुछ देर loading लेगी और उसके बाद आपके सामने एक download का option दिखाई देगा !
hd photo kaise banaye jate hain
hd photo kaise banaye jate hain
  • आपको उसके उपर click कर देना है, जैसे ही आप download button पर click करोगे आपकी hd image download होनी स्टार्ट हो जाएगी !

Top 10 photo hd karne k apps कौन कौन से है ?

यदि आप अपनी photo hd में करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की top 10 apps कौन कौन से है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी photo को hd में बना सकते हो !

  1. Remini – AI Photo Enhancer
  2. AI Photo Enhancer / Unblur / Clear
  3. AI Enhancer, AI Photo Enhancer
  4. AI Photo Enhancer & PixeLeap
  5. AI Photo Enhancer Remu
  6. Picture Enhancer: Unblur Photo
  7. AI Photo Enhancer / Photo Clear
  8. PhotoShoot – Photo Enhancer AI (Early Access)
  9. Photo Enhancer – Images Quality Converter
  10. iHancer – AI Image Enhancer

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को photo ko hd kaise banaye अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप अहमे comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

4/5 - (1 vote)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button