AndroidAppsHow toWhatsApp

How to hide DP in WhatsApp for particular person

अगर आप चाहते हैं कि आपका प्रोफाइल फोटो (Profile Photo) यानी की डीपी (DP) किसी एक particular बंदे या particular बंदी को ना दिखे तो आप ऐसा कर सकते हैं लेकिन आपको यह चीज How to hide DP in WhatsApp for particular person दो Steps में करना होगा और इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा तब जाकर आप यह काम कर सकते हैं,

How to hide DP on WhatsApp for one contact?

आप सभी के लिए यह चीज बहुत जल्द ही व्हाट्सएप पूरा करने वाला है क्योंकि व्हाट्सएप के अंदर एक नया अपडेट आने वाला है जिससे आप किसी एक कांटेक्ट को अपना Last Seen और अपना DP छुपा सकते हैं लेकिन अभी अपडेट नहीं आया

तो अब आप कैसे किसी एक बंदे को अपना DP ( Hide ) छुपा सकते हैं और लास्ट सीन भी लेकिन यहां पर हम आज सिर्फ DP के बारे में बात करने वाले
तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन अपने फोन के अंदर इंस्टॉल करना होगा और इंस्टॉल करने के बाद आपको क्या-क्या चीजें फॉलो करनी है सब कुछ मैं आपको इस पोस्ट के अंदर बताऊंगा तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहना

Hide profile picture ( DP ) in WhatsApp from some contacts

इसके लिए आपको अपने WhatsApp में एक Settings करना होगा और उसके बाद आपको एक App अपने फ़ोन में Install करना होगा फिर उसमे आपको कुछ steps follow करना है तो बस पढ़ते रहिये

WhatsApp Settings for Hide DP from Contacts in WhatsApp

  1. सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप ओपन कीजिए
  2. 3 डॉट पर क्लिक कीजिए
  3. सेटिंग पर क्लिक कीजिए
  4. अकाउंट के Option पर क्लिक कीजिए
  5. प्राइवेसी Settings पर क्लिक कीजिए

अब यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा प्रोफाइल फोटो जो कि आपका पहले से Everyone होगा उसे आप My Contact कर दीजिए

इसके बाद आपको एक App Install करना है जिसका लिंक मैं आपको नीचे दे दिया उसके अंदर क्या क्या settings करना है अब आगे आप पढ़ लीजिए

इसे भी पढ़ेHow To Lock Personal Chat In WhatsApp

Hide DP in WhatsApp from Specific Contacts

  1. मैंने आपको एक ऐप का डाउनलोड लिंक नीचे दिया हु उसे आपको इंस्टॉल करना है
  2. इंस्टॉल करने के बाद आपको उसके अंदर एक पिक बना लेना है
  3. जो भी 4 डिजिट का होगा
  4. उसके बाद आपको अपने कांटेक्ट का परमिशन दे देना है
  5. अब आपके सारे कांटेक्ट यहाँ पर दिख जाएंगे
  6. अब जिसके लिए आप अपना डीपी छुपाना चाहते है उस के नाम के बगल में Eye का एक Icon होगा उसको क्लिक कर दीजिये
  7. अब आपका WhatsApp DP और Last Seen ये व्यक्ति नहीं देख पायेगा

अब उसे वापस दिखाना होगा अपना WhatsApp DP और Last Seen तो आप उसी App को वापस Open कीजिये और फिर Hidden option के अंदर जाईये आपको उसका नाम और नंबर दिखाई देगा आप फिर से Eye के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये
अब आपका WhatsApp DP और Last Seen इस व्यक्ति दिखाई देने लगेगा

Video:

How to set DP in WhatsApp and Only one person can see it


इसके लिए आपको सभी Contact नंबर को डिलीट करना होगा और सिर्फ उसी person का नंबर save करके रखना होगा तब जाकर आप ये चीज़ आप कर सकते है Set WhatsApp DP only for one person can see it,

और है WhatsApp में ये जो Profile Photo का जो Option है उसे My Contact only पर सेट रखना होगा

5/5 - (1 vote)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button