Hide WhatsApp Photos & Video – अक्सर हमारे पास जो भी फोटो वीडियो हमारे WhatsApp पर आता है वह हमारे गैलरी में दिखने लगता है और हम चाहते हैं कि किसी पार्टिकुलर Contact का जो वीडियो, फोटो है वह हमारे गैलरी में ना दिखे ( Hide WhatsApp Photos ) या फिर किसी ग्रुप का फोटो, वीडियो हमारे गैलरी में ना दिखे तो ऐसा आप कर सकते हैं
How to Hide WhatsApp Photos & Video in Gallery
WhatsApp के अंदर एक ऐसी सेटिंग है जिसको On करके आप WhatsApp के जो भी मीडिया है उन्हें आप गैलरी में आने से रोक सकते हैं यानि How to Hide WhatsApp Photos & Video in Gallery इसका मतलब आप अपने व्हाट्सएप के फोटोस वीडियोस को गैलरी में कैसे छुपाए
How to off media visibility in WhatsApp
सबसे पहले WhatsApp ओपन कीजिए
जिस चैट का आप Off करना चाहते हैं उस chat के profile या DP के ऊपर क्लिक कीजिये
आई बटन के ऊपर देख लीजिए
थोड़ा सा नीचे आइए और आपको एक ऑप्शन दिखेगा मीडिया विजिबिलिटी (Media Visibility) इसके ऊपर आप क्लिक कीजिए
बाय डिफॉल्ट Yes रहेगा तो अब आप इसे No कर दीजिए
इसे भी पढ़े – How to Hide Archived Chats on WhatsApp iPhone
How to off media visibility in WhatsApp group
- सबसे पहले WhatsApp ओपन कीजिए,
- जिस Group का आप Off करना चाहते हैं उस Group Chat के profile या DP के ऊपर क्लिक कीजिये
- आई (i) बटन के ऊपर देख लीजिए,
- थोड़ा सा नीचे आइए और आपको एक ऑप्शन दिखेगा मीडिया विजिबिलिटी (Media Visibility) इसके ऊपर आप क्लिक कीजिए
- बाय डिफॉल्ट Yes रहेगा तो अब आप इसे No कर दीजिए
इसी तरीके से आप किसी भी ग्रुप के साथ या किसी भी चैट के साथ कर सकते हैं और जिसका भी आप No पर क्लिक करेंगे उसका फोटो वीडियो आपके गैलरी में नहीं दिखेगा और जिसका भी Yes रहेगा उसका फोटो वीडियो आपके गैलरी में दिखेगा
तो कुछ इस तरीके से आप WhatsApp के जो भी मीडिया है फोटो वीडियो उन्हें गैलरी में आने से रोक सकते हैं (Hide WhatsApp Media) या फिर उन्हें आप Hide कर सकते हैं
One Comment