AndroidApps

Best Way to Transfer Photos from a phone to an Android phone

अगर आप भी खोज रहे हो कि Best Way to Transfer Photos from a phone to an Android phone? और सबसे Best तरीका कौन सा है? जिससे आप Photos को एक फोन से दूसरे फोन में Transfer कर सकते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंच चुके हो आज मैं आपको दो बेस्ट तरीका बताऊंगा फोटो ट्रांसफर करने का एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में इन हिंदी

2 Best way to transfer photos from a phone to an Android phone?

  1. सबसे पहला तरीका है नियर बाई शेयर ( Nearby Share )
  2. दूसरा तरीका है File by Google | Files Go App

Nearby Share Kya Hai? Near By Share Se Kya Hota Hai?

Nearby Share: गूगल ने अपने सबसे बेहतरीन फीचर Nearby Share को लॉन्च कर दिया है. Nearby Share बिल्कुल Apple के AirDrop फीचर की तरह काम करता है। इसके लिए सबसे पहले आपको WiFi + Location + Bluetooth On करना पड़ेगा फिर गूगल का ये ऐप पलक झपकते ही आपकी पसर्नल फाइल, Photo, Video, Apps और Games को दूसरे फोन या कंप्यूटर में शेयर कर देगा. इसमें प्राइवेसी का खास ख्याल रखा गया है।

Files By Google Kya Hai? Files App

Files by Google एप्प गूगल द्वारा बनाया गया File Manager App है, जिसमे आप अपने एंड्राइड फ़ोन में फाइल सिस्टम को पूरी तरह मैनेज कर सकते है, जिसके फीचर्स कुछ इस प्रकार है।

  1. Free up space ( Delete Duplicated Media )
  2. File management ( Search, Rename इत्यादि )
  3. Share files offline. ( Send/Receive files )
  4. Back up files ( Google Drive )

तो आज मैं आपको इस पोस्ट में Share files offline ( Send/Receive files ) के बारे में

जैसा कि मैंने आपको बताया कि इंटरनेट पर अभी फिलहाल दो ही ऐसे तरीके हैं जिससे आप अपने फोटोज, वीडियोस, फाइल्स, डॉक्यूमेंट एक फोन से दूसरे फोन में एकदम पलक झपकते ही शेयर कर सकते हो तो उसने से पहला जो तरीका मैंने आपको बताया नियर बाई शेयर

इसे भी पढ़ेBest and Safe photo/video hiding application in 2021?

और दूसरा तरीका है वह है फाइल्स बाई गूगल यह एक ऐप है जिससे आप अपने फाइल को मैनेज कर सकते हैं उन्हें एडिट कर सकते हैं डिलीट कर सकते हैं डुप्लीकेट फाइल्स को भी डिलीट कर सकते हैं और साथ ही साथ आप अपने फोटोज, वीडियोस, डॉक्यूमेंट, फाइल्स इन सब को एक फोन से दूसरे फोन में कनेक्ट करके शेयर कर सकते हैं,

तो यही Best Way to Transfer Photos from a phone to an Android phone? दो तरीके अभी फिलहाल आप सभी को इंटरनेट पर अवेलेबल है जिससे आप ऑफलाइन अपने दोस्तों के फोन में या अपने किसी दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं

Rate this post

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button