How to Recover Gmail Account: जैसा की आप सभी को पता ही है, की आज के समय अगर आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार की कोई भी एक्टिविटी करते हो, तो ऐसे में आपको सबसे पहले जीमेल अकाउंट की ही जरुरत पड़ती है. बेशक आपको YuoTube पर अपनी पसंदीदा विडियो ही क्यों ना चलाना हो, तो भी आपको एक जीमेल की जरुरत पड़ेगी ही पड़ेगी. जिसके चलते हमारे पास स्पेशल पहले से ही जीमेल होती है.
दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग होते है, जोकि अपनी जीमेल के ऊपर ही अपना डाटा बैकअप करके रखते है, जिससे की जरुरत पड़ने पर पुनः रिकवर कर सके. लेकिन ऐसे में कई बार हमे उस डाटा के बारे में याद ही नहीं होता है और हम सीधे अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कर देते है. जिसके बाद हमे अपने डाटा की याद आती है, जिस कारन अब हम उस मेल को पुनः रिकवर करना चाहते है. जिससे की आपको आपका डाटा डाटा पुनः प्राप्त हो सके.
अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक हो, जोकि अपने जीमेल को रिकवर करना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है की जीमेल अकाउंट कैसे रिकवर करें, तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Step by Step Gmail Account Recover के बारे में बताएगें. जिससे की आप आसानी से अपने जीमेल को रिकवर कर सकोगे.
How to Recover Gmail Account ?
यदि आप भी Gmail Account Recover करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की जीमेल अकाउंट कैसे रिकवर करें, तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो. जिससे की आप आसानी से अपने किसी भी मेल को रिकवर कर सकोगे.
1. आपको अपने मोबाइल में Gmail App को ओपन कर प्रोफाइल पर क्लिक करना है.
2. इसके बाद Add another account पर क्लिक करना है.
3. और Google पर क्लिक करना है.
4. अब आपको आपकी मेल डालने को कहा जायेगा, अगर आपको अपनी मेल याद है, तो आप उसको ऐड कर सकते हो.
5. लेकिन हमे मेल ही याद नहीं है, तो हम Forgot email पर क्लिक करेगें.
6. अब आपको अपने उस Mail/Number का इस्तेमाल करना है, जिसकी मदद से आप अपने ईमेल अकाउंट को रिकवर करना चाहते हो.
Note: ध्यान रहे, आपकी मेल तभी रिकवर होगी, जब आपने पहले से ही उसी मेल या नंबर का इस्तेमाल करके अपनी Old Mail बनायीं होगी, जिसको आप रिकवर करना चाहते हो.
7. Mail/Number ऐड करके Next Button पर क्लिक कर देना है.
8. अब आपको अपना First & Last Name add करना है और Next पर क्लिक करना है.
यह भी पढ़े – WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare?
यह भी पढ़े – 2024 New Mehndi Design | Mehndi Design 2024 Front Hand ?
9. इसके बाद आपके सामने आपकी वो सारी mails आ जाएगी, जोभी आपने अपने मोबाइल नंबर/मेल से बना रखी होगी.
10. आपको जिस भी मेल को रिकवर करना है, उसके उपर क्लिक करे.
11. और फिर I’m not a robot पर क्लिक करके Next पर क्लिक कर देना है.
12. अपना ईमेल पासवर्ड ऐड करे, अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो Forgot Password पर क्लिक कर दें.
13. आपको अपने मेल पासवर्ड के Last 4 Digit Add करना है.
14. फिर Next पर क्लिक करना है.
15. इसके बाद अब आपको अपना नया password ऐड करना होगा, जोभी आप अपने मेल का नया पासवर्ड बनाना चाहते हो.
16. उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है.
17. अब I agree पर क्लिक करना है और फिर Not now पर क्लिक कर देना है.
18. फिर आपकी मेल रिकवर हो जाएगी.
FAQ in Hindi
आपको अपने मेल के आकर ऐड अकाउंट पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करना है. फिर अपना नाम ऐड करना है उसके बाद आपके सामने आपकी सारी मेल आ जाएगी. आपको जिस भी मेल को रिकवर करना है उसके उपर क्लिक करके Verify कर अपनी मेल को रिकवर कर सकते हो.
जीमेल अकाउंट को रिकवर होने में कोई भी समय नहीं लगता है बल्कि आपका उतना ही समय लगता है, जितनी देर तक आप अपने मेल को रिकवर करके का प्रोसेस कर रहे होते हो. उसके तुरंत बाद आपकी मेल रिकवर हो जाती है.
इसका मतलब यह होता है की आप अपने किसी मेल अकाउंट को भूल गये हो और उसी मेल को पुनः प्राप्त कर लेना ही रिकवर कहलाता है.
आपको अपने जीमेल अकाउंट में Sign in करने लिए Add another account पर क्लिक करके अपने नंबर को ऐड करे, उसके बाद नाम सर्च करे और उसी नंबर के साथ कनेक्टेड सभी मेल आपके सामने आ जाएगी. जिसके उपर क्लिक करके आप उन्ही मेल को रिकवर कर सकते हो.
निष्कर्ष – How to Recover Gmail Account
हमे उम्मीद है की आपको How to Recover Gmail Account के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.