Google Play Store Kaise Download Karen – हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज सभी mobile phone में google play store पहले से ही download किया हुआ होता है, यदि जब भी आप कोई नया phone खरीदते हो तो ऐसे में आपके mobile phone में chrome, YouTube, play store आदि पहले से ही मौजूद होते है. ऐसे में यदि आपके भी new phone लिया है और आपको आपके new mobile phone में google play store नही दिख रहा है, जिसके चलते आप अपने mobile में प्ले स्टोर डाउनलोड करना चाहते हो जिससे की आप उसकी मदद से और भी कई सारे apps download कर सको.
ऐसे में आपको आपके new phone में कोई भी play store app download करने की जरुरत नही है क्युकी आज के समय सभी mobile में पहले से ही play store मौजूद होता है. ऐसे में यदि आपके mobile phone में आपको play store नही मिल रहा है जिसके चलते आप play store se app download nahi ho raha व् play store kaise download karte hain इसके बारे में सर्च करते रहते हो, तो ऐसे में आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की play store kaise download karna hai.
Table of Contents
Google से Google Play Store Kaise Download Karen ?
यदि आप भी google play store download kaise Karen इसके बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में play store kaise download kiya jata hai इसके बारे में बताया है जिससे की आप भी आसानी से खुद के mobile phone में google play store download कर सको.
- सबसे पहले आपको google में आ जाना है और उसके बाद आपको google के सर्च बार में Play Store Download Apk लिख कर सर्च करना है !
- इसके बाद आपके सामने कई सारे results आ जायेगे, जहाँ पर आपको apkpure.com website दिखाई देगी. आपको उसके उपर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने आपके सामने उस website का main interface आ जायेगा, जहाँ पर आपको आपका google play store दिखाई देगा और उसके ही निचे आपको एक download apk button दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करना है.
- download apk पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको download anyway का एक button दिखाई देगा. अआप्को उसके उपर click कर देना है.
- Download button पर click करते ही आपका google play store download होना स्टार्ट हो जायेगा, इस प्रकार आप आसानी से google play store download कर सकते हो.
Play Store Download Kyu Nahi Ho Raha Hai ?
यदि आप भी अपने mobile में google play store download करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की play store download kyu nahi ho raha hai तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में बताया है की आपके phone me play store download क्यों नही हो रहा है.
सभी mobile में पहले से ही play store मौजूद होता है लेकिन कई बार हमारे phone में play store disable हो जाता है जिसके चलते वो हमे दिखना बंद हो जाता है, जिसको हम मान लेते है की हमारे phone में play store डिलीट हो गया है. जिसके चलते ऐसे में जब आप play store download करते हो तो वो download नही होता है क्युकी वो तो आपके phone में पहले से ही मौजूद है. जिसके चलते play store download नही होता है. ऐसे में यदि आपको play store enable karna हो तो आप निचे दिए गये points को ध्यानपूर्वक follow करे.
Paly प्ले स्टोर डाउनलोड
- सबसे पहले आपको अपने mobile की settings में आ जाना है और उसके बाद आपको Application & Permission वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको कई सारे option दिखाई देंगे, अब आपको यहाँ पर app manager वाले option पर click करना है.
- अब आपके सामने आपके mobile में install सारे apps दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको अब google play store app को ढूँढना है और उसके उपर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको enable option दिखाई देगा. आपको उसके उपर click कर देना है, यदि आपके mobile phone में app visible है तो आपको यहाँ पर disable option दिखाई देगा.
Read More: Top 10 Photo Saaf Karne Ka Apps
Read More: Ai Photo Editing App | Photo Edit Kaise Kare
Play Store Update Kaise Kare ?
यदि आपको भी अपने play store update karna hai लेकिन आपको नही पता है की play store update karne ka tarika तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में play store update kaise kare इसके बारे में बारीकी से बताया है.
- सबसे पहले आपको अपने google play store apps में आ जाना है और उसके बाद आपको top बार में right side दिखाई दे रहे profile icon पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको कई सारे option दिखाई देंगे लेकिन आपको यहाँ पर settings वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको about वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपको कुछ और option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको एक play store version option दिखाई देगा और उसी के निचे एक update play store option भी देखने को मिलेगा. आपको उसके उपर click कर अपने play store को update कर सकते हो.
प्ले स्टोर अपडेट डाउनलोड
Note: यदि आप play store को अपने हाथ से बार बार update करते हो तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की google play store गूगल का ही एक product है जोकि वो अपने आप ही समय समय update हो जाता है, इसको आपको manually update karne की कोई जरुरत नही है. क्युकी ये google आपसे पहले ही आपके phone की privacy को ध्यान में रखते हुए आपके play store को update कर देता है. यदि किसी कारन आपका play store automatic update नही हो रहा है या work नही कर रहा है तो ऐसे में आप इसको manually update कर सकते हो. जिससे की आपकी problem हो सके.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को play store kaise download karte hain व् play store update kaise kare अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
4 Comments