AndroidAppsHow to

App Ko Hide Kaise Kare – App को कैसे छुपाए?

अगर आप अपने Android Mobile की Home Screen से Apps Ko Hide करना चाहते है तो इस Post App Ko Hide Kaise Kare में आपको Step by Step इसके बारे में बताया गया है।

अपने एंड्राइड मोबाइल में ऐप को हाईड करने के लिए प्ले स्टोर में जाए और Poco Launcher 2.0 डाउनलोड एंड इनस्टॉल करे. फिर आप अपने मोबाइल में app hide कर सकते हैं.

App Ko Hide Kaise Kare – Apps को Hide कैसे करें

आज मैं आपको इस पोस्ट में App Ko Hide Kaise Kare ये बताऊंगा और साथ ही Best App for Hiding Apps ये भी बताऊंगा और अगर आप इस पोस्ट को धयान से पढ़ेंगे तो आपको App Hide Kaise Kare Bina Kisi App Ke ये भी मिलेगा तो बस आये है तो थोड़ा चाय हाथ में ले लीजिये क्युकी यहाँ Tech में How to का मैंने बिस्किट तैयार किया है आईये धीरे धीरे मज़ा लेते है की App को Hide कैसे करें ?

Best App for Hiding Apps

अगर आप अपने mobile फ़ोन में एक best app खोज रहे है जो आपकी जरूरत App Hide करना पूरी करे और आपके फ़ोन के होम स्क्रीन की शोभा भी बढ़ाये तो आज मैं आपको बेस्ट और Free App बताऊंगा,

देखिये दोस्तों बात ऐसी है की Google Play Store में आपको एक नहीं लाखो ऐप्स मिलेगी लेकिन उनमे से एक Best अप्प को खोजना काफी कठिन काम है लेकिन आप टेंशन मत लीजिये क्युकी मैंने आपका काम काफी नहीं बहोत आसान कर दिया है क्युकी मैंने आपके लिए Best App for Hiding Apps खोज भी दिया हैं।

अब दोस्तों बेस्ट एप्प है तो इसकी थोड़ी खुबिया भी जान लेते है नहीं तो बिना कुछ जाने किसी भी एप्प को हम बेस्ट एप्प नहीं न कह सकते है तो हमने इस अप्प का एक लिस्ट बनाया है जिसमे आपको खूबियां या आप कहे तो इसे हम Features भी कह सकते है अब का है न की थोड़ी English बोलते है न तो थोड़ा अच्छा लगता है,

Oho! ये कैसे हो सकता है की जिस एप्प का हम English में Features जानने वाले है उसका नाम तो जान लीजिये पहले, लो भाई बात तो वही हो गया की बाबू जन्मे नहीं लिया और पहले झुंझुनेवे ले दीजिए,

Best App for Hiding Apps इसका नाम है POCO Launcher 2.0- Customize, Fresh & Clean

Key Features –

1. Minimalist design – मटेरियल डिज़ाइन के नक्शेकदम पर चलते हुए, POCO लॉन्चर होम स्क्रीन को साफ-सुथरा रखते हुए आपके सभी ऐप को ऐप ड्रॉअर में रखता है।

2.Personalization – होम स्क्रीन लेआउट और ऐप आइकन का आकार बदलें। Apply wallpapers, थीम और एनिमेशन लागू करें। अपने डिवाइस को एक नया रूप देने के लिए थर्ड पार्टी आइकन पैक का उपयोग करें।

3. Convenient search – ऐप सुझाव, icon color categories और कई अन्य अनुकूलन योग्य सुविधाएं आपको वह ढूंढने की अनुमति देती हैं जो आपको बहुत तेज़ी से चाहिए।

4. Manage apps – category के आधार पर ऐप्स को automatically रूप से समूहित करें

5. Privacy – अपने पसंदिता Apps को Private रखे और उन्हें Hide और Lock करके भी

6. Fast and smooth – POCO Launcher is optimized for breakneck speeds! Simple and fast, it works like a charm. Forget about slow system animations!

App Hide Kaise Kare – Step by Step

Step 1. सबसे पहले Play store में जाये

Step 2. यहाँ खोजे POCO Launcher 2.0

Step 3. इस App को अपने फ़ोन में Download कर लीजिये

Step 4. अब इस App को Open कीजिये

Step 5. इसे Default Launcher के रूप में Set कर दीजिये

Step 6. अब App Drawer को Open कीजिये

Step 7. यहाँ पर दाई ओर से बाये ओर लगातार 2 बार swipe कीजिये

Best App for Hiding Apps

Step 8. आपको यहाँ पर Hide App Icon का एक Page खुलेगा

Step 9. यहाँ पर आप अपना Password और Pin बना लीजिये

app hide kaise kare tips

Step 10. अब निचे Hide Apps का ऑप्शन है उसपर क्लिक करके अपने Apps को सेलेक्ट कर लीजिये

app hide kaise kare bina kisi app ke

Step 11. अब आप ऊपर सही वाले Option पर क्लिक कीजिये

app hider kaise use kare

देखिये दोस्तों आपका काम हो गया न, आप अपने मनपसंद apps को छुपा लिए तो ऐसे ही आप अपने phone के apps को hide कर सकते है

app ko hide kaise kare in hindi

App Hide Kaise Kare Bina Kisi App Ke

अगर आप ये काम बिना ऐप के करना चाहते है तो आप कर सकते है लेकिन हर मोबाइल कंपनी आपको ये ऑप्शन नहीं देता है की आप अपने फ़ोन में बिना किसी अप्प के अपने अप्प को कैसे छुपा सकते है इसके लिए मैंने आपको ऊपर बड़े प्यार से बता दिया हु की ऐप्प की मदद से आप ऐप्प्स को कैसे छुपा सकते है

कुछ कम्पनिया है जैसे Samsung, Redmi, Xiaomi, MI, Realme और Oppo & Vivo, Techno या और भी फ़ोन कम्पनिया है जो देती भी है और नहीं भी देती है App Hider का फीचर्स

इस पोस्ट को भी पढ़ेBlock Number Unblock – How to Unblock Blocked Number

Nova Launcher Se Apps Ko Hide Kaise Kare

यह सबसे लोकप्रिय एवं FREE ऐप में से एक है, Nova Launcher और Google Play Store में इसके Download भी काफी अच्छे है लेकिन जब बात आती है App Hide करने की तो आप इससे कर सकते है लेकिन आपपको इसके लिए इसका एक और App Prime डाउनलोड करना होगा जो की Free नहीं है इसके लिए आपको ₹ 99 Pay करना होगा तब उसे आप डाउनलोड कर सकते है

app hide kaise use kare
mobile me app hide kaise kare

इसी कारन से मैंने आपको POCO Launcher 2.0 के ऊपर बताया क्युकी ये बिलकुल Free है और इसमें Password और Pin अथवा Fingerprint भी Set कर सकते है और Private App को Private रख सकते है

App Hide Kaise Kare in Hindi

तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट में सीखा की कैसे आप अपने मोबाइल में अपने android फ़ोन में App Ko Hide Kaise Kare आपने ये भी पढ़ा की Best App for Hiding Apps और दोस्तों मैंने आपके Nova Launcher के बारे में भी बताया यहाँ तक की मैंने आपको इस पोस्ट में App Hide Kaise Kare Bina Kisi App Ke भी बताया हु की कौन कौन कंपनी ये ऑप्शन देती है या नहीं बाकी उम्मीद करते है की आप कुछ नया सीखे होंगे और आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तो इस पोस्ट को जरूर शेयर कीजियेगा Facebook, WhatsApp में

4/5 - (6 votes)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Back to top button