GB Whatsapp an Unknown Error Occurred Kaise Theek Kare – आपको अपने GB Whatsapp में आकर GB Settings पर क्लिक करके Update वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद Check For Updates पर क्लिक करके Later पर क्लिक करना है और उसके बाद Update From Web पर क्लिक करना है. Direct Download पर क्लिक करके उसके बाद फिर से डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको open पर क्लिक करके ok पर क्लिक कर देना है और उसके बाद Two Step Verification Complete कर लेना है. इसके बाद आपकी समस्या solve हो जाएगी.
ये तो आप सभी को पता ही है की Whatsapp या GB Whatsapp हो दोनों में ही नए नए updates आते रहते है, जिससे की user को पहले से बेहतर सुविधा दे सके. जिसके चलते समय के साथ ही साथ GB Whatsapp भी नए नए updates लाता जा रहा है और ऐसे में कुछ error भी users को देखने पड़ते है. ऐसे में अगर आपको भी an unexpected error occurred gb whatsapp या फिर gb whatsapp harmful app blocked की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
जिसके चलते ऐसे में आप आय दिन गूगल पर gb whatsapp an unknown error occurred problem कैसे सही करे या फिर GB WhatsApp An Unknown Error Occurred क्या है और Gb Whatsapp update kaise kare आदि लिख कर सर्च कर रहे हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में gb whatsapp an unknown error occurred v17.30 कैसे solve करे के बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपके दिल में an unknown error occurred gb whatsapp problem से जुड़े सभी सवालों का जवाब आपको आसानी से मिल सके.
GB Whatsapp an Unexpected Error Occurred क्या है ?
whatsapp an unexpected error occurred एक ऐसा error है जोकि हाल में ही user को देखने को मिला है, ऐसे में कई बार GB Whatsapp User का GB Whatsapp Automatic Close हो जाता है, यानि की GB Whatsapp Crash हो जाता है. और ऐसे में उनके सामने स्क्रीन पर an unexpected error occurred का नोटिस देखने को मिलता है. जोकि ये कई बार अपडेट करते समय कमियां रह जाती है या किसी प्रकार का कोई बग आ जाता है. जिसके चलते ऐसे में ये error आपको देखने को मिलता है.
GB Whatsapp an Unknown Error Occurred Kaise Theek Kare ?
यदि आप भी एक GB whatsapp user है और ऐसे में आपको an unexpected error occurred problem देखनी पड़ रही है और आपको समझ नही आ रहा है की gbwhatsapp an unexpected error occurred कैसे ठीक करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको an unknown error occurred को सही करने के बारे में बताया है.
- सबसे पहले आपको अपने GB Whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको GB Settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Updates वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अब Check For Updates वाले आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Later वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Update From Web पर क्लिक करना है.
Read More: Kisi Ka Bhi WhatsApp Dekho Usko Pata Nahi Chalega | WhatsApp Status Bina Seen Kiye Kaise Dekhe
Read More: Mera Net Jaldi Kaise Khatam Ho Jata Hai | Mobile Me Data Jaldi Khatam Ho Jata Hai Kaise Thik Kare?
- इसके बाद आपको Direct Download वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको फिर से Download Button पर क्लिक करना है.
- अब आपको Open वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद Ok पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपना Two Step Verification कम्पलीट करना है. इसके बाद आपकी समस्या हल हो जाएगी.
निष्कर्ष:
GB WhatsApp an Unknown Error Occurred Kaise Theek Kare – आप अपने GB Whatsapp को अपडेट करके an unknown error occurred फिक्स कर सकते हो. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को gb whatsapp an unknown error occurred क्या है और gb whatsapp an unknown error occurred 2023 कैसे फिक्स करे या फिर gb whatsapp an unknown error occurred kaise theek kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.