PM samman nidhi yojana ekyc – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें और पीएम किसान निधि योजना केवाईसी कैसे करे इसके बारे में जानगे ! ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय हमारे भारत सरकार दिन प्रतिदिन कोई ना कोई scheme निकालती ही जा रही है जिसके चलते आज के समय हर कोई फायदा ले रहा है और वही दूसरी जगह कुछ ऐसे लोग रह जाते है, जिनको ये ही नही पता होता है की वो सी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कैसे ले ! यदि आप उन लोगो में से हो, जो प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये हो तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है ! जहां पर हम सिर्फ पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके साथ साथ हम ये भी जानेगे की pm kisan e kyc online कैसे करे ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, जिससे की आपको आसानी से समझ आ सके की pm kisan e kyc online कैसे करे !
Table of Contents
pm modi kisan yojana क्या है ?
pm modi kisan yojana एक प्रकार की government scheme है,ये पीएम किसान निधि योजना 1 दिसम्बर 2018 को लागु की गयी थी ! जिसकी मदद से भारत सरकार सभी किसानों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती है ! इसमें किसानो को 3 खंडो में किश्त के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिससे की सभी किसान अपनी फसल को बिना किसी समस्या को उगा सके ! ये योजना सिर्फ किसानो और उनके परिवार वालो के लिए ही लागु की गयी है, जिसके चलते इस योअना का लाभ सिर्फ किसान परिवार के लोग ही ले सकते है ! जिसके चलते ये योजना पीएम किसान निधि योजना कहलाती है !
pm samman nidhi yojana का लाभ लेने के लिए जरुरी documents कौन कौन से है ?
यदि आप pm samman nidhi yojana का लाभ लेना चाहते हो तो आपको पास निम्नलिखित दस्तावेज होने बहुत जरुरी है ! जिसके बिना आप इस pm samman nidhi yojana का लाभ नही ले सकते है !
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जमीनी कागजात
- ईमेल
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Block Number ko Unblock Kaise Kare
पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
pm modi kisan yojana registration करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow करना है ! जिसकी मदद से आप आसानी से किसान सम्मान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,कर सकते है !
- किसान सम्मान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले आपको किसान सम्मान योजना की Official Website पर जाना होगा !
- इसके बाद आपको New Farmer Corner पर click करना होगा ! New Farmer Corner पर click करते ही आपके सामने New Farmer Registration Form खुलेगा, जहां पर आपसे आपका आधार कार्ड का नंबर माँगा जायेगा ! यहाँ आपको अपना आधार नंबर add कर देना है और उसके निचे दिए हुए captcha code को fill करके Click here to continue button पर click करना होगा !
- Click here to continue button पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर आपको बताया जायेगा की आपके इस नाम का कोई भी record नही मिले !
- उसके ही निचे 2 और option दिखाई देंगे ! पहला Rural Farmer Registration (ग्रामीण) और दूसरा Urban farmer Registration (शेहरी), अब आपको यहाँ अपने हिसाब से इन दोनों में से किसी एक option को select करना होगा और उसके बाद निचे दिए गये Yes Button पर click करना है !
- Yes Button पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म दिखाई देगा !
- अब आपको इस form में दी गये सभी जानकारी को सही सही भरना है और फिर इसके बाद आपको last में save button पर click कर देना है !
- save button पर click करते ही आपके सामने एक new screen फिर से खुलेगी, जहां पर आपको अपने documents से जुडी जानकारी भरनी होगी ! इसके साथ साथ यहां आपको खसरा व् खतोनी संख्या भी भरनी होती है ! जिसको आपको काफी सावधानीपूर्वक भरना होगा ! सभी जानकारी को भरने के बाद आपको एक बार फिर से save button पर click करके सेव कर देना है !
- सेव button पर click करते ही आपका किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म द्वारा registration successfully हो गया है ! registration होने के बाद आपको एक registration number और reference number दिया जायेगा, जिसको आपको संभाल कर रख ले !
pm samman nidhi yojana ekyc कैसे करे ?
pm samman nidhi yojana ekyc करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step फॉलो करे ! जिसकी मदद से आपको आसानी से समझा आ सके की pm samman nidhi yojana ekyc online कैसे करे !
- pm samman nidhi yojana ekyc करने के लिए सबसे पहले आपको pm samman nidhi yojana की Official Website पर जाना होगा !
- Website के Home Page में आपको former option के अंदर ekyc पर click करना होगा !
- E kyc के option पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर आपको अपना आधार नंबर और captcha code को fill करना है और फिर उसके बाद search button पर click कर देना है !
- Search button पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर आपको वही नंबर डालना है, जो आपके आधार कार्ड में लिंक हो ! mobile number डालने के बाद आपके सामने Get OTP button पर click कर दे !
- Get OTP पर click करते ही आपके मोबाइल number पर आये हुए OTP को अपने सामने दिए गये OTP Section में डालना है और फिर उसके बाद Submit for Auth बटन पर click कर देना है ! अब आपका pm samman nidhi yojana ekyc successfully submit हो चूका है !
पीएम किसान निधि योजना के लाभ क्या है ?
पीएम किसान निधि योजना से जुड़े निम्नलिखित लाभ है, जो हम आपको निम्नलिखित points में बताने जा रहे है !
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आप घर बैठे ही online आवेदन कर सकते है !
- इस योजना के तहत किसान परिवार को सालाना 6 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी !
- इस योजना के तहत सभी किसानो की आर्थिक स्थिति सुधरने का अवसर प्रदान करती है !
- इस योजना द्वारा प्राप्त की गयी धनराशी सीधे आपके बैंक अकाउंट में ही transfer की जाएगी !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें और पीएम किसान निधि योजना केवाईसी कैसे करे इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी आपके में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर बता सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment