Big Cash Download Apk: Big Cash Download Apk के लिए आपको गूगल में जाकर Big Cash Game लिख कर सर्च करना है और उसके बाद आपको Download Button पर क्लिक करके app को डाउनलोड कर लेना है.
ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग Games में कितना ज्यादा आनंद ले रहे है, जिसके चलते अभी के समय मार्किट में बहुत सी ऐसी गेम्स भी आ चुकी है, जहाँ से लोग मज़े के साथ ही साथ पैसे भी कमा सके. जिसमे से एक Big Cash Apk भी है.जहा से आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हो. यदि आप भी Big Cash Download करना चाहते हो और आपको नही पता है की Big Cash Apk Download Latest Version कैसे करे तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Big Cash Pro Apk Download के साथ ही साथ Big Cash Apk क्या है और कैसे खेलते है इसके बारे में भी बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Table of Contents
Big Cash Kya Hai
बिग कैश एक गेमिंग प्लेटफार्म है, जिसका सही नाम Big Cash है. जिससे की आप गेम्स खेल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. यहाँ आपको एक साथ कई सारे गेम्स देखने को मिल जाते है. जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने पैसे ऐड करने होंगे. जिसके बाद आप किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर आप उन टूर्नामेंट को जीत कर उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.
Big Cash Apk Download कैसे करे ?
यदि आप भी Big Cash Apk डाउनलोड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Big Cash Hack Apk Download कैसे करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो. जिससे की आप भी Big Cash Game को डाउनलोड कर सको.
- Big Cash Game डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राऊज़र में आ जाना है.
- इसके बाद आपको सर्चबार में big cash apk लिखकर सर्च करना है.
- अब big cash apk की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.
- अब आपको डाऊनलोड वाले बटन पर क्लिक करके app को डाऊनलोड कर लेना है.
Big Cash Download Apk कैसे इस्तेमाल करे ?
यदि आप Big Cash Game खेलना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Big Cash Game कैसे खेलते है तो ऐसे में आप निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर आप गेम्स खेलने के प्रोसेस को समझ सकते हो.
- सबसे पहले आप अपने big cash apk को ओपन करना है.
- और उसके बाद आपको Allow वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपने Big Cash App में लॉग इन करने के लिए 2 आप्शन देखने को मिलेगे.
- अब आप अपने हिसाब से किसी भी प्लेटफार्म के जरिये जा सकते है.
- लेकिन ऐसे में हम Google वाले आप्शन पर क्लिक करेगे.
- अब इसके बाद आपको While using the app वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Continue as Rocky वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Note: Continue as Rocky वाले आप्शन में Rocky की जगह आपको आपका नाम दिखाई देगा, इसलिए आप इस आप्शन से कंफ्यूज ना हो.
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर Verify Number के उपर क्लिक कर देना है.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को इस OTP Section में ऐड कर देना है.
- और उसके बाद आपको Verify पर क्लिक करना है.
- Verify पर क्लिक करते ही आपको Claim Now का आप्शन देखने को मिलेगा,
- जिसके उपर क्लिक करके आप 10 टोकन फ्री में प्राप्त कर सकते हो.
- अब अपने State को Choose करना है और उसके बाद Continue पर क्लिक करना है.
- अब आपका Big Cash का अकाउंट बन चूका है.
Big Cash Download Apk में Games खेलने का तरीका:
- अब आपको अपने बजट के हिसाब से प्लान को choose करना है और उसके समाने दिए गये amount के उपर क्लिक करना है.
- अब आपको बार – बार Next पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Game Start वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपकी गेम शुरू हो जाएगी. यदि आप गेम जीत जाते हो तो ऐसे में आपके लगाये हुए पैसे के 2 गुने आपको मिलेगे, जोकि आपको शुरुआत में आपके Budget के साथ ही Prize Amount बताया गया था.
Read More: To in Hindi Translation | Hindi Meaning of To | To Translation in Hindi
Read More: WhatsApp Se Delete Photo Recovery App | WhatsApp Delete Photo Recovery
Big Cash Game में Money Add और Withdraw करे?
यदि आप बिग कैश का इस्तेमाल कर रहे हो और ऐसे में आप अपने वॉलेट में पैसे ऐड करना चाहते हो या फिर आप उसको निकालना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की बिग कैश में पैसे कैसे ऐड करते है और निकालते है तो ऐसे में आप निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जिससे की आप खुद से ही Big Cash Apk से पैसे जाम कर और निकाल सकते हो.
- आपको पैसे ऐड करने के लिए Add Cash पर क्लिक करना है.
- अब आपको जोभी अमाउंट ऐड करना है.
- आपको वो अमाउंट ऐड करके आपको उसी के निचे दिए Add वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- आपको अपना Payment Mode Choose करना है.
- और उसके बाद अपना पासवर्ड डाल कर अपनी पेमेंट कर लेना है.
Note: यहाँ पर आपको Paytm, PhonePe, UPI, Net Banking जैसे सभी पेमेंट मोड देखने को मिल जाते है, लेकिन इनसे पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने उस पेमेंट मोड को इस बिग कैश से लिंक करना होगा. जिसके बाद ही आप पेमेंट कर सकोगे.
Withdraw Process:
- Withdraw करने के लिए सबसे पहले आपको 3 line पर क्लिक करना है.
- अब आपको my account पर क्लिक करना है.
- इसके बाद withdraw पर क्लीक करना है.
- अब आपको जितने भी पैसे withdraw करना है.
- आपको ऐड वो अमाउंट ऐड करके रिडीम कर लेना है.
F&Q in Hindi
प्रश्न 1. बिग कैश डाउनलोड कैसे करें?
उत्तर – बिग कैश ऐप डाउनलोड करने के लिए आप बिग कैश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हो और डाउनलोड पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हो.
उत्तर – आपको पैसे निकालने के लिए 3 लाइन पर क्लिक करके my account में withdraw पर क्लिक करके अपने अमाउंट को ऐड करके निकाल सकते हो.
उत्तर – जी हाँ, ये ऐप बिलकुल सुरक्षित है लेकिन वित्तीय सुरक्षा आपके हाथों में है, जोकि आप इसमें खुद की वजह से पैसे हार भी सकते हो
प्रश्न 4. बिगकैश कैसे खेलते हैं?
उत्तर – बिग कैश में कई सारी गेम्स होती है, जिसको खेलने के लिए आपको टूर्नामेंट्स में भाग लेना होता है, जिसके लिए आपको पहले रियल मनी से एंट्री फीस देनी होती है. उसके बाद आपको उस गेम में एंट्री मिल जाती है.
निष्कर्ष:
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Big Cash Download Apk, Big Cash Apk Download Latest Version का इस्तेमाल कैसे करते है के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.