TC Nikalne Ke Liye Application Kaise Likhe | How to Write a Letter to Principal for TC ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की school se tc nikalne ke liye application kaise likhe, ये तो आपको पता ही है की हम जब भी स्कूल में कोई छुट्टी करते है या फिर कभी किसी कारन हमें कोई समस्या होती थी तो ऐसे में हम स्कूल टीचर या प्रधानाचर्या को aavedan patra in hindi लिखते थे ! जिससे की जल्दी से जल्दी हमारी समस्या solve हो सके ! ठीक इसी प्रकार यदि हमें अपने स्कूल से नाम कटवाना है और उसके बाद किसी अन्य स्कूल में दाखिला लेना है तो ऐसे में भी हमें tc nikalne ke liye application लिखना होता है ! जिससे की principle हमारे aavedan patra को स्वीकार करके हमें tc प्रदान करने में मदद कर सके !
ऐसे में यदि आपको भी अपना tc कटवाना है लेकिन आपको नही पता की tc ka application hindi mein कैसे लिखे, तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की principal tc ke liye application in hindi कैसे लिखे और आप खुद से आसानी से tc nikalne ka application लिख कर अपने tc को निकलवा सको !
Table of Contents
TC nikalne ke liye Application kaise likhe ?
यदि आप अपने tc के लिए tc ki application लिखना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की transfer होने के कारन अपना tc application kaise likhate hain, तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताई गयी इस application को पढ़ सकते है और यदि आप चाहे तो यदि से कॉपी करके सीधे अपने स्कूल में submit कर सकते है ! जिससे की आपको अपने स्कूल से tc nikalne ka application की मदद से tc मिल सके !
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य
शांति देवी सीनियर सेकंड्री स्कूल
लुधियाना, पंजाब
आदरणीय महोदय
मैं आपके स्कूल के ग्यारवी कक्षा का विद्यार्थी हूँ ! मेरा रोल नम्बर 12 है, मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ, की मेरे पिता की एक सरकारी कर्मचारी है और उनका हाल ही मे लखनऊ शहर में transfar हुआ है ! जिस कारन मेरी पूरी फैमली अगले हफ्ते (तारीख ____) को जाने वाली है ! जिस कारन मेरा यहाँ पर अकेले रह पाना मुश्किल होगा ! जिसके चलते मुझे भी अपनी फैमली के साथ लुधियाना से लखनऊ की तरफ प्रस्थान करना होगा !
इसलिए आपसे निवेदन है की आप मेरा TC यानि की प्रमाणपत्र, certificate जारी कर दे ! जिससे की मैं भी अपनी फैमली के साथ यहाँ से जाकर वहां पर किसी अच्छे स्कूल व् कॉलेज ले एडमिशन ले सकू ! इसके साथ ही साथ मैंने अपनी स्कूल फीस और अन्य प्रकार के फाइन भी पुरे चूका दिए है ! इसलिए मुझे आशा है की आप मेरे प्रमाणपत्र और certificate जारी करने में मदद करेगें ! मैं आपका सदा आभारी रहूगा !
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : Taryn Sagar
कक्षा : 11th
रोल नम्बर : 12
दिनांक : 9/9/2022
Read More: Naya Apps Download Kaise Karen | Whatsapp ko kaise Download karte hain ?
Read More: Hotspot Kya Hai | Computer Me Hotspot Connect Kaise Kare ?
How to Write a Letter to Principal for TC ?
यदि आप job ke liye principal tc ke liye application in hindi लिखना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की tc lene ke liye aavedan patra कैसे लिखे तो आप हमारे द्वारा निचे बताई गयी application को पढ़ सकते है ! जिससे की आप आसानी से खद से tc nikalne ki application लिख कर स्कूल में submit कर सको और अपना tc प्राप्त कर सको !
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य
शांति देवी सीनियर सेकंड्री स्कूल
लुधियाना, पंजाब
आदरणीय महोदय
मैं आपके स्कूल के ग्यारवी कक्षा का विद्यार्थी हूँ, मेरा रोल नम्बर 12 है ! मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ की मेरे घर के financial हालात कुछ ठीक नही है ! क्युकी हाल में ही मेरे पिता जी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी थी ! जिसके चलते अब हमारे घर में मेरे सिवा काम करने वाला कोई नही है ! मेरे घर में मेरी माँ, बहन और एक छोटा भाई और मैं हूँ ! इसके साथ ही साथ हमारे घर पर अब कोई और पैसे कमाने का जरिया नही है ! जिससे की मैं अपने घर का गुज़ारा चलाने के साथ ही साथ अपनी पढाई जारी रख सकू ! जिस कारन अब मैं full time job करना चाहता हूँ जिससे की मैं अपनी फैमली को सपोर्ट कर सके !
इसलिए आपसे निवेदन है की आप मेरे दसवी कक्षा की मार्कशीट और certificate जारी कर दे ! जिससे की मैं job के लिए Apply कर सकू और अपनी फैमली को सपोर्ट कर सकू ! इसलिए अब मेरा आगे पढ़ पाना बहुत ही मुश्किल है ! मुझे आशा है की आप मेरी समस्या को समझते हुए मेरी मार्कशीट और certificate प्रदान करेगे ! मैं आपका बहुत ही आभारी रहूगा !
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : Taryn Sagar
कक्षा : 11th
रोल नम्बर : 12
दिनांक : 9/9/2022
आवेदन पत्र लिखने के लिए कौन कौन बातों का ध्यान रखना चाहिये ?
यदि आप किसी कारन tc lene ke liye aavedan patra लिख रहे तो ऐसे में आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है ! जिससे की हमारा प्राथनापत्र रिजेक्ट न हो सके ! यदि ऐसे में आपको नही पता है की tc ke liye application hindi me लिख्नते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की आप आसानी से tc hindi me application format सही तरीके के साथ लिख सको !
इन बातों का ध्यान रखना चाहिये ?
Step 1. सबसे पहले आपको अपने स्कूल के बारे में और अपने अध्यापक के बारे में संबोधन करना होगा ! ऐसे में जरुरी ही नही की आप अपने आवेदन पत्र में principle को ही संबोधित करना होगा ! इसके लिए सबसे पहले आपको ये देखना होगा की आप ये आवेदन पत्र किसको देनें वाले हो ! यानि की ये आप application अपने class teacher या principle इनमे से किसको दोगे ! आपको उसके बारे में संबोधित करना होगा ! इसके साथ ही साथ आपको जगह के बारे में भी बताना होगा !
Step 2. इसके बाद आपको अपने application को लिखने का कारन भी जाहिर करना होगा ! जिसमे आपको वही कारन बताना है जिस कारन आप ये आवेदन पत्र यानि की application लिख रहे हो !
Step 3. अब अब इसके बाद आपको ये भी संबोधित करना होगा की आप अपने teacher या स्कूल से क्या accept करने की उम्मीद कर रहे हो !
Step 4. इसके बाद आपको अपना नाम, कक्षा, रोल नम्बर आदि लिखना होगा ! यदि आपको लगता है की इसके साथ कोई डाक्यूमेंट्स आदि भी जरुरी है तो आप उसको भी लगा सकते है ! जिससे की आपके application की रिजेक्शन होने के चांस कम हो सके !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को tc nikalne ke liye application व् how to write a letter to principal for tc अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment