UAN Number Kya Hota Hai – यूएएन नंबर एक 12 अंको का कोड यानि की नंबर होता है, जिसकी मदद से आप अपने पीएफ को चेक कर सकते हो. यदि आपके पास यूएएन नंबर नहीं है तो आप अपने पीएफ खाते का पैसा न ही चेक कर सकते हो और ना ही निकाल सकते हो.
जैसा की आप सभी को पता ही है की अभी के समय सभी बड़ी – बड़ी कंपनियां अपने वर्कर को कई प्रकार की सुविधाएँ दे रही है. जिससे की उनके वर्कर को कभी भी किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न हो. जिसके चलते सभी बड़ी कंपनी अपने – अपने वर्कर को PF प्रदान करती है, ऐसे में हम जब भी PF की बात करते है तो हमारे सामने एक नया नाम आता है जोकि UAN Number है.
अगर आपको नहीं पता है की UAN Number Kya Hota Hai तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर आपको UAN नंबर क्या होता है और UAN Number की फुल फॉर्म क्या है इन सभी सवालों के बारे में बारीकी से जानेगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप UAN नंबर से जुड़ी जानकारी को अच्छे से समझ सको.
UAN Number Kya Hota Hai?
- UAN नंबर किसी बड़ी कंपनी के कर रहे, व्यक्ति/वर्कर की एक पहचान होती है,
- जिसकी मदद वो अपने PF Account की एक्टिविटी को Track कर सके या उससे पैसे निकाल सकता है.
- जिसके अंदर आपको 12 अंको की संख्या (Account Number) देखने को मिलती है,
- जोकि ये UAN Account Number एंप्लाई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा ही किसी वर्कर को प्रदान की जाती है
- और ये सुविधा अक्सर आपको लिमिटेड कंपनियों में ही देखने को मिलती है.
यदि हम बिलकुल आसान शब्दों में कहे तो UAN एक ऐसा नंबर है, जिसकी मदद से किसी भी बड़ी कंपनी के अंदर आपकी पहचान होती है की आप उस कंपनी में काम कर रहे हो और उसके साथ ही साथ आप अपने इस UAN Number की मदद से अपने PF Account के पैसे का लेन देन भी कर सकते हो. जोकि बिना UAN नंबर के संभव नहीं है.
ये भी पढ़े – Aadhar Number Se UAN Number Kaise Pata Kare Online
Apna PF Balance Kaise Check Karen
UAN Number Full From क्या है?
UAN Number की फुल फॉर्म Universal Account Number होता है.
ये भी पढ़े – WhatsApp Channel Kaise Banaye | How To Create WhatsApp Channel
Mobile se gmail account kaise remove kare ? Gmail Account Delete kaise kare ?
UAN Number भूल गये है, तो क्या करे?
Point 1. अगर आप अपना UAN नंबर भूल गये है.
Point 2. तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है,
Point 3. बल्कि आपको अपने Registered Mobile Number से 01122901406 Missed Call देनी होगी.
Point 4. उसके कुछ समय पश्चात ही आपके उसी नंबर के उपर आपका यूएऐन नंबर भेज दिया जायेगा.
नोट – आपको आपका UAN नंबर तभी प्रदान किया जायेगा, जब आप अपने Registered Mobile Number से missed call करेगें और उसके बाद आपके नंबर के साथ आपके UAN Number का वेरिफिकेशन कम्पलीट होगा, अगर आपका वेरिफिकेशन किसी कारन कम्पलीट नहीं होता है तो आपको UAN number नहीं सेंड किया जायेगा.
हमे उम्मीद है की आपको UAN Number Kya Hota Hai और UAN Number Full From क्या है के बारे में अच्छे से समझ आ चूका होगा. अगर फिर भी आपको कोई confusion या किसी और टॉपिक के बारे में कुछ जानना है तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.