हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेगे की WhatsApp Se Khud Ko Unblock Kaise Kare 2022 इसके लिए हम आपको कोई खास new trick नही बताने वाले है लेकिन जो हम आपको trick बतायेगे वो एकदम REAL और 100% working हैं जिससे आप उसकी मदद से खुद को unblock जरुर करवा पायेगे !
Table of Contents
Khud Ko WhatsApp Par Unblock Kaise Kare
यदि आपकी भी girlfriend किसी कारणवश आपको block कर दि है और आप उससे बात करना चाहते है या फिर आप ये देखना चाहते है की वो कब तक online रहती है ! जिसके लिए आप WhatsApp पर खुद को unblock करवाना चाहते है तो अप इस पोस्ट के शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की आपको आसानी से समझ आ सके, how to unlock my self on WhatsApp without deleting my account
WhatsApp ब्लॉक – Block करना किसे कहते है ?
Block का सीधा सा मतलब है जब कोई व्यक्ति हमसे बात नही करना चाहता है तो वो हमारी call को सीधे तोर पर ignore कर देता है या फिर वो सीधे तौर पर हमे block कर देता है ! ऐसी situation में हम उस व्यक्ति से बात नही कर सकते है जब तक की वो हमे unblock ना कर दे ! इस प्रक्रिया को block करना ही कहते है !
WhatsApp ब्लॉक Meaning in Hindi
WhatsApp ब्लॉक – Whatsapp block का मतलब जब हम किसी व्यक्ति से बात करते है ! बात करते-करते हमारे सामने वाला व्यक्ति किसी कारन से नाराज़ हो जाता है तो वो हमे हमारे massages का जवाब देना बंद कर देता है या फिर ज्यादातर ऐसा होता है की हमारे बार-बार massages करने से हमारे सामने वाला व्यक्ति तंग हो जाता है ! जिस कारन वो व्यक्ति हमे block कर देता है ! ऐसी situation में हम उस व्यक्ति से बात नही कर सकते है और इसे ही WhatsApp ब्लॉक
जब हमारे सामने वाला व्यक्ति हमे block कर देता है, तो हम उससे बात नहीं कर सकते है ! अब ये निर्भर इस चीज़ पर करता है की वो व्यक्ति हमे किस platform के उपर block कर चूका है ! शायद उसने हमे whatsapp पर block किया है या फिर facebook व् normaly आपके mobile number को ही block कर चूका है ! इसमें जरुरी नही की वो हमे सभी platform पर एक साथ block करेगा ! आप चाहे तो अपनी girlfriend को call करके खुद को unblock करने के लिए बोल सकते है !
व्हाट्सप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे 2022
Whatsapp Unblock होने के लिए आप खुद से कुछ भी नही कर सकते है जैसा की आप बहुत बार youtube videos में देखते है की आपको बताते है की आप whatsapp की settings में जाकर कुछ changes करके खुद को unblock कर सकते है और वही कुछ लोग आपको ये बताते है की आप अपने whatsapp account को delete करके वापस उसी number से account बना कर खुद को अपनी girlfriend के whatsapp number से खुद को unblock करवा सकते है, तो मै आपको बता दू, की ऐसा सच में बिलकुल भी posible ही नही है !
इसलिए आज हम आपके कुछ ऐसी real trick लेकर आये है जिसकी मदद से आप खुद को whatsapp से unblock करवा सकता है !
Agar koi Block kar de to unblock kaise kare
जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा, आप खुद को whatsapp से unblock करवा सकते है ! इसका मतलब ये नही की आप खुद के ही whatsapp number से अपनी girlfriend के whatsapp में से खुद को unblock करवा सकते हो ! हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने वाले है ! जिसकी जिसकी मदद से आप खुद को whatsapp पर unblock करवा सकते है ! इसके लिए आपको अपने दोस्त की जरुरत पड़ेगी या फिर आपके पास कोई तीसरा मोबाइल फ़ोन है तो भी आपका काम आसानी से हो जायेगा !
WhatsApp Se Khud ko Unblock Kaise Kare 2022 ( 100% working )
whatsapp से खुद को unblock करवाने के लिए निम्नलिखित steps को फॉलो करने होंगे ! जो हम आपको आगे points में बताने वाले है !
Step 1. यदि आपकी girlfriend ने आपको whatsapp पर block कर दिया है और आप अपनी girlfriend से बात करना चाहते है
Step 2. ऐसे में आपको सबसे पहले अपने दोस्त को call करना पड़ेगा और उसको बोलना होगा की वो एक whatsapp group बनाये ! उस group में मुझे और मेरी girlfriend को add करे !
Step 3. ऐसे में यदि आपके दोस्त के पास आपकी girlfriend का number नही है तो आपको अपनी girlfriend का mobile number अपने दोस्त को देना होगा ! जिससे की वो whatsapp के उपर आपको और आपकी girlfriend को लेकर एक group बना सके !
Step 4. आपके दोस्त द्वारा एक whatsapp group बना दिया जायेगा ! जिसमें आप और आपकी girlfriend बहुत ही आसानी से आपस में बात कर सकेगे !
और यही एक Real तरीका हैं जो 100% working हैं और आप इसी से खुद को whatsapp पर unblock कर सकते हैं !
Whatsapp Group कैसे बनाये ?
Whatsapp Group बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निर्देशों का पालन करे ! जिसकी मदद से आप आसानी से whatsapp group बना सकोगे !
Step 1. सबसे पहले आपको whatsapp में जाना है और अब आपको Chat Box पर click करना है !
Step 2. Chat Box पर click करने के बाद आपके सामने Contact List आ जायेगी और उसी में उपर Group का Option भी मिलेगा !
Step 3. इनमे से अब आपको New Group के उपर click करना है !
Step 4. अब आपको उस इंसान को select करना है, जिस जिस लोगो के साथ मिल कर आप अपना group बनाना चाहते हो और उसके बाद आपको अपने group का एक नाम भी दे देना है !
Step 5. जिनके साथ आप group बनान चाहते है उन सभी number को select करने के बाद अब आपको Next (Tick Button) पर click करना है !
Step 6. Next (Tick Button) पर click करते ही अब आपका group बन चूका है !
Step 6. अब इस group में कोई भी किसी से बात कर सकता है चाहे वो block ही क्यों ना कर चूका हो !
WhatsApp Block Number ko Unblock Kaise Kare Tips
#1 No Tips : यदि आपकी girlfriend या आपके किसी दोस्त ने आपको whatsapp पर block कर दिया है तो आप ऐसे में किसी social media का भी उपयोग कर के उसके साथ massage कर के बाते कर सकते है या फिर आप उसको unblock करने के लिए बोल सकते है की वो आपको unblock कर दे ! ऐसे में उस व्यक्ति के पास सिर्फ दो ही option है या तो आपको unblock करेगा ! यदि वो आपसे बात करना चाहेगा या फिर वो आपको unblock ही नही करेगा !
यह पोस्ट भी पढ़े – Jio Caller Tune Kaise Set Kare? How to set caller tune in jio number in Hindi
#2 No Tips : यदि आपके पास उस व्यक्ति के social media का account नही है जिसने आपको block किया है तो आप उसको उसके personal mobile number पर सीधे call कर सकते है, क्युकी किसी दोस्तों को कहने से बेहतर तो ये है ना की आप खुद से ही उसको उसके personal mobile number पर call कर ले ! जिससे की block करने वाला व्यक्ति आपकी call का 100% जवाब देगा ही देगा !
मै आशा करता हु आप सभी को how to unblock yourself on whatsapp, whatsapp unblock hack काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
5 Comments