Jio Caller Tune Kaise Set Kare? How to set caller tune in jio number in Hindi

Jio Caller Tune Kaise Set Kare – आज के समय में internet की मार्किट में जिओ (Jio) ने तहलका मचा दिया है ! जिस कारन आज के समय सभी लोग internet पर एक्टिव रहने लगे है ! आज के समय सबसे अधिक मात्रा में जिओ के ही users है ! जिओ की कुछ ऐसी खास facility है जो हमे अभी तक नही पता है ! हम आपको बता दे यदि आप जिओ के users है और आपने अनलिमिटेड प्लान का पैक करवाया हुआ है तो आपको जिओ की तरफ से free में caller tune set करने का अवसर प्रदान किया जाता है ! जिसके लिए आपको कोई भी शुल्क (charges) नही देना पड़ता है !
यदि आप भी अपने जिओ नम्बर पर caller tune set करना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो ! यहाँ पर आपको अपने जिओ फ़ोन या जिओ नम्बर पर caller tune कैसे set करे, जिओम्यूजिक कॉलर ट्यून कैसे सेट करे आदि के बारे में जानेगे ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुरु बने रहे !
Table of Contents
जिओ सावन (जिओम्यूजिक कॉलर ट्यून) एप क्या है ?
जिओ सावन एक म्यूजिक play and set jio caller tune का एप है ! जिसकी मदद से हम अपने मोबाइल से online music भी सुन सकते है और चाहे तो आप उसे डाउनलोड करके बाद में भी सुन सकते है ! इसके अलावा ये caller tune को set करने के काम भी आता है ! जिसकी मदद से हम अपने जिओ नम्बर पर caller tune बहुत ही आसानी से set कर सकते है ! जिसके लिए आपको कोई भी subscription फीस नही देनी पड़ती है !
यदि हम जिओ सावन एप को आसन भाषा में कहे तो ये एक music app है जिसकी मदद से आप फ्री हिंदी गाना सुन सकते है और यदि आपको पसंद आता है तो आप उसको अपने फ़ोन की caller tune भी बना सकते है !
जिओ नम्बर पर caller tune कैसे लगाये ?
जिओ नम्बर पर caller tune हम कई प्रकार से लगा सकते है जिसमे से हम आपको 2 तरीको के बारे में बतायेगे की अपने जिओ नम्बर पर caller tune कैसे लगा सकते है ! जिसमे से सबसे पहला तरीका जिओ music app है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने जिओ फ़ोन या जिओ नम्बर पर caller tune लगा सकते है ! दूसरा तरीका जिओ app है जिसकी मदद से आप अपने फोन में caller tune को बहुत आसानी से set कर सकते है ! इसलिए आप हमारे द्वारा बताये गये स्टेप को फॉलो करते रहे ! जिससे की आपको अपने फोन में caller tune को लगाने में कोई भी परेशानी न हो !
जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करे ?
जिओ सावन से अपने फोन में caller tune set करना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा बताये गये स्टेप को फॉलो करते रहे ! जो हम आपको निम्नलिखित बताने वाले है !
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Jio Saavan app खोले, यदि आपके फ़ोन में Jio Saavan app नही है तो आप उसको इनस्टॉल कर ले !
- अब आपको open करना है यदि आपने अपने फ़ोन में आज से पहले Jio Saavan app नही इनस्टॉल किया था तो आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में भाषा को select करना होगा !
- अब आपको next पर क्लिक करना है ! next पर क्लिक करने के बाद अब आपसे आपके पसंद के गाने की भाषा पूछी जाएगी ! जिसमे से आप कोई भी भाषा के music को select कर सकते है !
- अब आपके सामने Jio Saavan का home page खुल जायेगा ! जहा पर आपको पहले से ही बहुत सारे गाने मिलेगे !

- अब आपको सर्च बार में क्लिक करके अपने पसंद के songs या singers का नाम लिख कर सर्च करना है, जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है !

- अब आपके सामने गाने (Songs) की लिस्ट आ जाएगी ! अब आपको Songs के right side में 3 dot दिखाई देंगे !

- अब आपको उसके उपर क्लिक करना है ! 3 dot पर क्लिक करते ही आपके सामने एक new pop-up स्क्रीन खुलेगी !

- अब आपके सामने तीसरे नम्बर Set JioTune का आप्शन दिख रहा है आपको उसके उपर क्लिक कर देना है !

- आपके Set JioTune पर क्लिक करते ही आपके फ़ोन में ये caller tune (jio hello tune) एक्टिव हो चुकी है !

Jio app से अपने जिओ नम्बर पर caller tune कैसे set करे ?
jio Music के बिना भी आप अपने फ़ोन में caller tune ( jio caller tune kaise set kare ) बहुत ही आसानी से कर सकते हो,
- बस आपको अपने फ़ोन jio app को install करना होगा और आपको हमारे द्वारा बतये गये स्टेप को फॉलो करते रहना है !
- सबसे पहले आपको अपने जिओ app को open करना है !
- आपको top में right side में 3 लाइन (Menu Bar) दिख रहा होगा ! आपको उसके उपर क्लिक करना है !

- Menu Bar पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे !

- अब आपको यहाँ Jio Tunes के उपर क्लिक करना है ! Jio Tunes पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे songs की लिस्ट आ जाएगी !

- अब आपके सामने top bar सर्च का आप्शन दिखेगा ! अब आपको उसके उपर क्लिक करके अपने पसंद गाने को सर्च कर लेना है !
- अब आपके सामने गानों की लिस्ट आ जाएगी, उसके साथ ही आपको Set as JioTune का Option भी मिलेगा !
- जिसपर आपको क्लिक करना है !
- Set as JioTune पर क्लिक करते ही आपके जिओ नम्बर पर Jio Caller Tune Activate हो जाएगी !

jio tune kaise hataye (Jio Caller Tune को कैसे Deactivate करे ?)
jio tune deactivate number – यदि अपने किसी कारन से गलत caller tune को लगा लिया है तो आप उस caller tune को Deactivate (jio Tune kaise hataye) करना चाहते है तो आपको अपने उसी जिओ नम्बर से 56789 पर STOP msg लिख कर send कर दीजिये ! इससे आपके फोन नम्बर पर कोई भी caller tune लगी होगी, आपके msg करते ही अपने आप Deactivate हो जाएगी !
यह पोस्ट भी पढ़े – Blogging Kya Hai and Blogging Meaning in Hindi
यदि आप अपनी caller tune को Deactivate नही करना चाहते है तो आप चाहे तो अपने आप caller tune तो Deactivate करने की बजाये अपने मन पसंद की किसी अन्य को caller tune लगा ले ! ऐसा करने से भी आपके जिओ नम्बर में कॉलर ट्यून बदल जाएगी और पहले वाली jio caller tune Deactivate हो जाएगी !
में आशा करता हु आप सभी को जिओ caller tune कैसे लगाये ( jio caller tune kaise set kare ) बहुत अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
5 Comments