Jio Ka Number Kaise Nikale – Jio Sim आज के समय हर किसी के पास देखने को मिल सकती है ! क्युकी आज के समय मार्केट में सबसे ज्यादा चलने वाला जिओ का ही नम्बर है ! इसलिए आज हम इस पोस्ट में जिओ का नम्बर कैसे पता करे इसके बारे में जानेगे ! क्युकी बहुत से लोगो की यही समस्या रहती है की वो अपना जिओ का नम्बर भूल गये है उनको यही नही पता होता है की मेरा फोन नंबर (how to check my jio number) क्या है ! वो अपना jio sim number check कैसे करे ! यदि आपको भी इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है या पड़ चूका है तो आप इस पोस्ट में बने रहे !
आज के बाद आपको जिओ नम्बर कैसे पता करे इससे जुडी कोई भी समस्या नही होने वाली है क्युकी इस पोस्ट में हम jio number check karne ka code, jio ussd code आदि के बारे में जानेगे ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे को आपको अच्छे से समझा सके की आप अपना jio ka number kaise nikale.
यह पोस्ट भी पढ़े – Jio Caller Tune Kaise Set Kare? How to set caller tune in jio number in Hindi
Table of Contents
Jio Number कैसे पता करे ? jio ka number kaise nikale
आज के समय सभी अपना नम्बर याद रखते है, परन्तु किसी न किसी कारन से सभी में दिमाग से कई बात निकल जाती है, जिसके चलते वे अपना नम्बर भी भूल जाते है! जिसके चलते आप चाहते हो की आप अपने मोबाइल से ही अपना जिओ का नम्बर चेक कर सके, तो आज हम इस पोस्ट में आपको 5 तरीके बतायेगे ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपना जिओ नम्बर (how to check my jio number) चेक कर सकते है !
1 Trick – Missed Call
सबसे पहला तरीका किसी दुसरे नम्बर पर Miss Call करके अपना जिओ का मोबाइल नम्बर पता कर सकते है ! यदि आपके Number का balance ही ख़तम हो चूका है तो आप miss call नही कर सकते है, परन्तु जिओ में हमे ये faicility मिलती है की आप jio to jio call कर सकते है ! ऐसे में आप चाहे तो आप किसी और के jio number पर कॉल करके अपना जिओ नम्बर पता कर सकते है !
यदि आपका रिचार्ज का प्लान ख़तम हो चूका है तो आप सिर्फ जिओ नम्बर पर ही कॉल कर सकते है ! यदि आपको किसी और नम्बर पर कॉल करना है तो आपको रिचार्ज करवाना ही होगा ! इसलिए आप अपना जिओ नम्बर पता करने के लिए jio to jio call कर सकते है !
2 Trick – 1299 पर Call करे
दूसरा तरीके में आपको 1299 पर Call करनी होगी ! 1299 पर Call करते ही कुछ second में आपको call अपने आप ही disconnect हो जाएगी ! call disconnect होते ही कुछ देर में आपके पास एक SMS आएगा जिसमे आप अपना Mobile Number, Expiry Plan Date और Data Balance आदि ये सब कुछ देखने को मिलेगा ! इस तरीके से आप खुद से अपना jio number check कर सकते है जोकि बहुत ही आसन तरीका है !
3 Trick – USSD Code से नम्बर चेक करे (jio no check code)
USSD Code के बारे में ऐसा कोई भी व्यक्ति नही है जिसको पता ना हो, जिस वक़्त एंड्राइड मोबाइल नही आये थे, उस वक़्त भी USSD Code काम करते थे और आज भी USSD Code काम करते है ! यदि आपको अपना number नही याद है तो आज हम आपको बता दे, जब पहले jio sim नही थी जब हम किसी भी नम्बर का balance जानने के लिए USSD Code का ही इस्तेमाल करते थे !
jio ka number kaise nikale – यदि आप अपना जिओ नम्बर भूल गये है तो आप jio USSD code का भी इस्तेमाल कर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपना jio number check कर सकते है ! jio number check करने के लिए jio USSD code number *1# और *580# है जिसको आप dial करके अपना मोबाइल नम्बर चेक कर सकते है !
Note : jio number check करने के लिए jio ussd code एरिया के हिसाब से काम करते है ! ये jio ussd code हर समय काम नही करते है ! इसलिए हम भी 100% jio ussd code की मदद से मोबाइल नम्बर चेक करने का दावा नही कर सकते है, बस हम इतना कह सकते है की आप इस jio ussd code से अपना check करने के लिए Try कर सकते है !
4 Trick – SMS के द्वारा
चोथे तरीके में आप अपना jio number SMS के द्वारा (jio no check ) जान सकते है ! इसके लिए आपको अपना MSG Box को Open करना है ! अब आपको अपना jio का mobile number जानने के लिए 119 पर MYPLAN टाइप करके भेज दे ! कुछ समय इंतज़ार केने के बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा, जिसमे आपका Mobile number और उससे जुडी सभी जानकारी होगी !
5 Trick – My Jio App की मदद से
पाचवां तरीके में हम अपना जिओ नम्बर जानने के लिए My Jio App की मदद लेंगे !
- यदि आपके मोबाइल में My Jio App इंस्टाल नही है तो आप पहले इसे इंस्टाल कर ले !
- उसके बाद अब आप My Jio App को open करो !
- अब आपके सामने जो भी permission मांगे ! उसको आप allow कर दे !
- allow करने के बाद अब आपके सामने My Jio App का dashboard open हो जायेगा !
- dashboard open होने के बाद आपके सामने आपके jio का mobile number दिखाई देगा !
QnA in Hindi
jio sim का number कैसे check करे ?
- jio sim का number चेक करने के लिए आप उपर हमारे द्वारा बताये गये step को फॉलो कर सकते है !
jio number चेक करने के लिए jio ussd code क्या है ?
- jio number चेक करने के लिए jio USSD code *1# या फिर *580# code का इस्तेमाल कर सकते है !
माय जिओ ऐप डाउनलोड कहां से करे ?
- माय जिओ ऐप डाउनलोड करने के लिए आप play store का इस्तेमाल कर सकते है !
जिओ का मालिक कौन है ?
- जिओ का मालिक मुकेश अम्बानी है !
में आशा करता हूँ, आप सभी को jio ka number kaise nikale, Jio USSD Code (how to check jio number without app) काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
2 Comments