How toJio

How to Port Jio to Airtel Sim, Jio Sim Port Karne Ka Number

हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानगे how to port jio to airtel यदि आपको नही पता है की jio port to airtel में अपनी sim कैसे port करे तो आप इस पोस्ट में बने रहे ! यह तो आपको पता ही होगा की आज के समय सभी कम्पनी अपने recharge plan में काफी बदलाव लाते जा रहे है, जिसके कारन आज के दौर में सभी sim के plans काफी ज्यादा महंगे होते जा रहे है ! जिसके चलते आज के समय plans व् services को देखते हुए अपनी sim को port करवा लेते है ! परन्तु कुछ लोगो को नही पता होता है की हम अपनी sim jio port to airtel में कैसे करे तो ये पोस्ट उन सभी लोगो के लिए हैं जिससे की आप सभी लोग अपना jio port number करवा सकते है !

Port क्या है ?

जब हम किसी कंपनी की sim का उपयोग करते है उस वक़्त हमे उस Sim की services पसंद नही आती है तो ऐसे में हम अपने वही number को दुसरे sim में convert कर देते है यानि की हम कंपनी के services व् ऑफ़र को देखते हुए अपनी sim को किसी दूसरी कंपनी में बदलवा लेते है ! इस प्रक्रिया को ही port करना कहते है !

How to Port Jio to Airtel Sim ?

आज के समय सभी कंपनियां दिन प्रतिदिन अपने users को offer प्रदान करती जा रही है और वही कुछ कंपनियां अपने offers के अनुसार अपनी services का rate भी बढ़ा रही है जिसके चलते सभी users best offer प्रदान करने वाली कम्पनी की तरफ attract हो रहे है जिसके चलते वे लोग अपने number port jio to airtel करवाने की सोच लेते है ! 

यदि आप भी उन्ही लोगो में से हो, जो अपनी sim को port कारवाना चाहते हो, और आपको नही पता की की अपनी jio to Airtel Sim में कैसे port करवाए तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps की मदद से अपनी jio sim को airtel sim में आसानी से port करवा सकते है 

Offline Jio Sim को कैसे Airtel Sim में port करे 

Offline Jio Sim को Airtel Sim में port करवाने के लिए निम्नलिखित steps को फॉलो करना होगा, जिसकी मदद से आप अपनी jio sim आसानी से jio to airtel port करवा सकते है !

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में SMS app के अंदर जाना है और फिर आपको एक msg भेजना है 
  • आपको msg में Port लिख कर एक space देना है और फिर उसके बाद आपको अपना मोबाइल number type करना है !
  • इसके बाद अब आप इस types किये हुए msg को 1900 पर भेज देना है !
  • उसके बाद आपको एक UPC Code प्राप्त होगा, जिसमे उस Code की Expiry Date भी होगी ! जिसके चलते आपको अपनी SIM कार्ड को Port UPC Code में दी हुई Expiry Date के अंदर ही करवाना होगा !
  • इसके बाद अब आपको अपने किसी नजदीकी Airtel Store पर जाना होगा, याद रहे Airtel Store जाने से पहले आपको अपने पास UPC Code और जरुरी Documents को तैयार कर ले, जिसकी जरुरत आपको Airtel Store पर अपनी SIM Card को Port करवाने के लिए होगी !
  • इसके बाद आपके बचे हुए Process को Airtel Store के रिटेलर के द्वारा complete किया जायेगा ! जिसमे वो आपके अंगूठे के Finger Print लेगा और उसके साथ साथ वो आपके ID Proof और एक Alternative Mobile Number भी लेगा ! जिससे की उस number से आपका verify किया जा सके !
  • आपकी सभी KYC Verify होने के बाद आपको रिटेलर द्वारा एक New SIM दिया जाता है ! जो कुछ समय बाद आपका SIM Activate कर दिया जाता है ! उसके बाद आप उस sim का उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकते है !
  • कई बार SIM को activate करने में 24 घंटे का समय भी लग सकता है ! जिस बिच आपको अपनी SIM को या फिर आपको अपने Mobile को Power OFF कर लेना होता है, क्युकी ये SIM Provider Company का कहना होता है की जब भी आप कोई SIM खरीदते हो या फिर आप कोई भी SIM Port करवाते हो तो इस बिच आपको अपना Mobile OFF करना होता है !

यह पोस्ट भी पढ़े – Jio Ka Number Kaise Nikale, How to Check My Jio Number, Jio No Check Code

Online Jio Sim को कैसे Airtel Sim में port करे 

Online jio Sim को Port करने के लिए आपको निम्नलिखित steps को follow करना होगा ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी jio port to airtel करवा सकते है !

  • सबसे पहले आपको Airtel की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है !
  • अब आपको अपने हिसाब से किसी एक plan को select करना है !
  • प्लान select करने के बाद आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर आपको अपनी कुछ personal details डालनी होगी जैसे की Name, Mobile Number, City व् House Number आदि !
  • अब इसके बाद आपको Submit Button पर Click कर देना है !
  • इसके बाद Airtel Executive द्वारा आपके घर SIM Card आएगा ! जो आपसे UPC number पूछेगा, जो UPC Code आप 1900 पर कॉल करके Generate कर सकते है ! आपको UPC के साथ साथ Voter Card, Aadhar Card आधी की फोटोकॉपी लेकर जायेगा ! उसके जाने के 1 हफ्ते के अंदर ही अंदर आपका Airtel SIM Card Activate हो जायेगा !

Sim Port करवाने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते क्या है ?

यदि आप अपने किसी भी SIM Card को Port करवाते हो तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है ! जो हम आपको निचे Points में बताने जा रहे है !

  • यदि आपको अपना Mobile Number Port करवाना है तो आपका Mobile Number कम से कम 90 दिन पुराना होना बहुत जरुरी है !
  • यदि आप अपने SIM को किसी और Number में Port करवा रहे है तो आपका Mobile Number का सारा Bill Clear होना जरूरी है !
  • अपना Mobile Number Port करवाने के लिए आपको वही Documents को लगाने होंगे, जो आपने अपने Port करवाने वाले Mobile Number को खरीदने के लिए लगाये थे ! 

QnA in Hindi

Jio to Airtel Port करवाने के लिए आपको कितना Charges देने होते है ?

Jio to Airtel Port करवाने के लिए आपको 0 से 100 रूपये तक change देने पड़ सकते है बाकी ये आपके SIM की Service के Plan के उपर भी निर्भर करता है !

Jio to Airtel Port करवाने के लिए कितना समय लग सकता है ?

Jio to Airtel Port करवाने के लिए लगभग 4 से 7 दिन का समय लग सकता है !

Jio to Airtel Port करवाने के लिए क्या हम SIM Online मंगवा सकते है ?

जी बिलकुल आप Jio to Airtel Port करवाने के लिए SIM Online मंगवा सकते है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को how to port airtel to jio, jio to airtel port के बारे में काफी अच्छे से  समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में की भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर बता सकते है !हमे आपके सभी comments का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

5/5 - (1 vote)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button