AppsHow to

How to delete paytm account, How to Delete Paytm transaction history

How to delete PayTm account – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानेगे की हम अपना paytm account कैसे डिलीट करे ! क्युकी आज के समय हर कोई मोबाइल रिचार्ज, बिल pay, dish recharge आदि सभी काम घर बैठे online ही कर लेतें है ! जिस कारन आज के समय कोई भी व्यक्ति बाहर दुकान नही जाता या फिर हम यूँ कह सकते है की बहुत कम कुछ लोग ही गिने चुने बाहर से online transaction करवाते है ! ! इसलिए आज कल हर कोई चाहता है की उसका खुद का कोई payment transaction account हो, जिसकी मदद से को अपने सभी transaction घर बैठे आसानी से कर सके ! जिसके चलते ऐसे में अगर किसी के पास समय भी नही है तो वो भी घर बैठे आराम से online payment transaction कर सके ! 

जिसके चलते लोगो की life में online payment transaction बहुत ही कारगर साबित हुई है ! परन्तु वही कुछ लोग इसी के चलते अपने इतने सारे online payment transaction अकाउंट बना लाते है, जिसके चलते वे खुद ही खुद के पास इतने सारे account देख कर confuse हो जाते है, की में इन account का उपयोग ही नही कर रहा हूँ, तो फिर मै इन अकाउंट को active क्यों रखु और वही कुछ लोग इतने सारे account होने के कारन अपनी payment भी कभी करार गलत अकाउंट में transfer करवा लेते है ! अगर आप भी इन्ही सभी समस्याओ का सामना कर रहे हो और आप अपना paytm account को delete करना चाहते हो, तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जहां पर हम आपको How to delete paytm account के बारे में पूरी सटीक जानकारी प्रदान की जाएगी !

Paytm id या paytm बैंक क्या है ?

Paytm एक प्रकार का payment payment bank है, जो हमारे payment को सफलतापूर्वक एक जगह से दुसरे जगह पर भेजता है और जरुरत पड़ने पर आप इसमें अपने पैसे को सेव करके भी रख सकते है ! यह paytm हमें सभी banks की तरह ही ब्याज दर प्रदान करता है ! यह paytm शुरआती दिनों में सिर्फ digital ही हुआ करता था, उस वक़्त इसकी कोई ब्रांच नही थी, जिसके चलते इसके लिए आपको किसी भी कोई भी bank जाने की जरुरत नही पड़ती है ! जिस कारन सभी customer इसकी तरफ attract हो जाते है, क्युकी paytm हमे घर बैठे हमें अपने payment का management करने की services प्रदान करता है !

यह पोस्ट भी पढ़े – Android Mobile Phone Hack Hai Ya Nhi Kaise Check Kre 2022

Paytm id एक आपके paytm अकाउंट का address है, जिसकी मदद से आप अपनी payment को बहुत ही आसानी से access कर सकते हो, paytm id कहलाता है ! paytm id को हम PAYTM UPI ID के नाम से भी जानते है ! जिसका मतलब unified payment interface है, ये ठीक उसी प्रकार से काम करता है जिस प्रकार से BHIM UPI ID काम करता है !

how to delete paytm account ?

यदि आपको Paytm bank account को डिलीट किसे करे इसके बारे में नही पता, तो आप निम्नलिखित steps को ध्यानपूर्वक पढ़े, जहां पर हम आपको how to delete paytm account के बारे में बहुत ही आसान तरीके के बारे में बतायेगे ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Paytm account Delete कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको अपने Paytm Bank Account को Open कर लेना है !
  • अब आपको paytm के home page के left side top में profile के उपर click करना है !
  • Profile पर click करने के बाद आपके सामने बहुत सारे option दिखाई देंगे, अब आपका यहाँ Help & Support पर click करना है !
  • Help & Support पर click करते ही आपके सामने एक फिर से new खुलेगी, जहां पर बहुत सारी services के option दिखाई देंगे और उसके ही निचे आपको एक और section दिखाई देगा, जिसके पर लिखा होगा View All Services, अब आपको इस View All Services पर click कर देना है !
  • View All Services पर click करने के बाद आपके सामने एक new screen खुलेगी !
  • जहां पर Paytm की सभी Services दिखाई देगी ! उसके साथ ही साथ वहा पर आपको Profile Settings का भी option दिखाई देगा !
  • आपको Profile Setting पर click करना है ! Profile Settings पर click करते ही आपके सामने एक Chat Boat आ जायेगा ! जहां पर Chat with us लिखा होगा !
  • अब आपको Chat with us पर click कर देना है ! chat with us पर click करने के बाद आपके सामने एक फिर से new screen खुलेगी !
  • जहां पर आपको पहले से ही कुछ suggest query मिलेगे ! अब यहां  पर आपको I want to close/delete my account पर click करना है !
  • I want to close/delete my account पर click करने के बाद आपके सामने एक Paytm Account की तरफ से कुछ Security guidelines दी जाएगी और उसके साथ ही निचे आपको Paytm Account Delete करना चाहते हो ये confirm करने के लिए आपके सामने एक Link आएगा जिसमे Close Account लिखा होगा !
  • अब आपको Close Account के उपर click कर देना है ! जैसे ही आप close account पर click करते हो वैसे ही आपके सामने एक new screen खुलेगी !
  • जहां पर आपके paytm अकाउंट को delete करने का कारन पूछा जायेगा ! इसके साथ साथ वहां पर already कुछ कारन मौजूद होंगे ! आप चाहे तो उसने से भी कोई भी कारन select कर सकते है !
  • Paytm अकाउंट delete करने के लिए कोई भी कारन select करने के बाद आप simply Close my Account पर click कर देना है !
  • जैसे ही आप Close my Account पर click करते है वैसे ही आपका account डिलीट कर दिया जायेगा ! जिसके साथ साथ आपको एक massage के जरिये भी अलर्ट कर दिया जायेगा की आपका paytm account delete हो चूका है !

how to delete paytm transaction history

paytm transaction को डिलीट नही किया जा सकता है, जैसा की हम आपको पहले ही बता देते है, paytm आपकी सभी security का ध्यान रखता है, जिस कारन से वो आपकी history delete करने का आप्शन नही प्रदान करता है ! मान लो यदि आपके paytm का password आपके किसी दोस्त व् relative को पता है तो ऐसे में वो आपके paytm account से अपने bank account में पैसे transfer कर के आपके paytm history delete कर सकता है ! जिसका आपको बिलकुल भी पता नही लग सकता है ! ऐसे में आपका नुक्सान हो सकता है ! जिसके चलते paytm अपने user को risk में नही डाल सकता है ! इसी का ध्यान रखते हुए paytm ने history delete का option नही रखा, जिससे की वो आपकी पूंजी को सुरक्षित रख सके और आपकी सभी transaction का records आपके पास और paytm के पास भी मौजूद हो, जिससे की वो आपकी जरुरत समय आपकी मदद कर सके !

मै आशा करता हूँ, आप सभी को how to delete paytm account, how to delete paytm transaction history काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर पूछ सकते है ! हमे आपके सभी comments का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Rate this post

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button