हेलो दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की How to remove jio caller tune, यदि आपको नही पता कि caller tune को कैसे remove करे, तो आप इस पोस्ट में बने रहे ! ये तो आपको याद ही होगा कि हमने पिछली post में जाना था, की how to set a caller tune, परन्तुं आज हम इस post में jio caller tune deactivate कैसे करे इसके बारे में जानेंगे !
क्योंकि jio हमे free में caller tune set करने का अवसर प्रदान करता है, जिसके चलते आज के समय हर कोई अपने jio number पर jio caller tune लगा लेते है, जिसके चलते कई लोग अपनी caller tune के कारण बोर हो जाते है ! जिस कारण वे लोग अपनी caller tune ko stop karne चाहते है,
परन्तु उनको jio caller tune deactivate kaise करे इसके बारे में पता नही होता है ! जिस कारण वो लोग अपनी caller tune change या deactivate नही कर पाते है ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे ! जहां पर आपको caller tune deactivate कैसे करे इसके बारे में step by step जानेंगे !
Table of Contents
How to remove jio caller tune ?
यदि आपने अपने मोबाइल में caller tune activate कर ली है और अब आप उस caller tune से बोर हो चुके है, जिसके चलते आप Caller Tune remove करना चाहते है तो आप हमारे साथ बने रहे ! यहां हम एक नही बल्कि 3 तरीके के बारे में जानेंगे ! जिसकी मदद से आप जिओ caller tune को Remove कर सकते हो !
यह पोस्ट भी पढ़े – Jio Caller Tune Kaise Set Kare? How to set caller tune in jio number in Hindi
How to remove jio caller tune from jio sawan app
Jio App की मदद से jio caller tune हटाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित steps को step by step follow करना है, जिससे कि आप अपने jio mobile number से caller tune आसानी से deactivate कर सकते हो !
- सबसे पहले आपको my jio app में जाना है यदि आपके mobile में my jio app नही है तो आप इसे install कर ले !
- My Jio app को open करने के बाद आपको Left Side में 3 Line दिखाई देगी, जिसे हम Menu के नाम से जानते है, आपको उस Menu पर Click कर देना है !
- Menu पर click होने के बाद आपके सामने बहुत सारे option आ जायेंगे ! जहां पर आपको jio tunes पर click करना है !
- Jio Tunes पर Click करने के बाद आपके सामने एक new screen दिखाई देगी ! जहां ओर आपको अपनी वही caller tune को search करना है, जो caller tune आपके Mobile Number पर अभी लगी हुई है, आपको उसके ऊपर Click कर देना है!
- Caller Tune के ऊपर click करने के बाद आपके सामने 2 Option आएंगे,जिसमे से एक option deactivate का होगा और दूसरा Cancel का !
- अब आपको deativate पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने एक new screen फिर से आएगी, जहां पर आपको yes पर click करना है !
- Yes पर click करने के बाद आपकी Jio Caller Tune सफलतापूर्वक Deactivate हो जाएगी !
How to stop caller tune in SMS
Jio caller tune ko deactivate करने के लिए SMS है जिसकी मदद से भी आप jio caller tune को बहुत ही आसानी से deactivate कर सकते है ! जिसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए steps को follow करना है !
- सबसे पहले आपको अपने mobile phone में Massage app को open करना है, उसके बाद आपको Stop लिख कर 56789 पर msg भेज देना है !
- Msg भेजने के कुछ ही देर में आपके mobile पर एक confirmation आएगा, जिसमे आपको Jio Caller Tune को Deactivate करने के लिए पूछा जाएगा !
- जिसमे आपको caller tune को deactivate करने के लिए फिर से 1 लिख कर उसी नंबर पर भेज दे !
- 1 लिख कर भेजने के कुछ देर बाद आपके mobile number पर एक msg आएगा, जहां पर आपको ये बताया जाएगा कि आपकी caller tune सफलतापूर्वक deactivate कर दी गई है !
Call की मदद से Caller Tune Deactivate कैसे करे ?
Jio caller tune को deactivate करने के लिए call भी बहुत ही आसान तरीका है, जिसकी मदद से आप अपनी caller tune को बहुत ही आसानी से deactivate कर सकते है ! इसके लिए भी आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित steps को follow करने है, जो हम आपको नीचे points में बताने जा रहे है !
- Caller tune को deactivate करने के लिए सबसे पहले आपको dialer या कीपैड open कर ले !
- अब आपको अपने jio number से 155223 पर call करना है, याद रहे आपको उसी jio number का उपयोग करना है, जिस jio number की आप caller tune deactivate करना चाहते है !
- 155223 पर call करने के बाद सबसे पहले आपसे language के बारे में पूछा जाएगा !
- जहां पर आपको अपनी पसंद की language को select करना है
- उसके बाद आपसे आपकी caller tune को deactivate करने के लिए पूछा जाएगा, जहां पर आपको 1 क्लिक कर देना है उसके बाद आपको एक बार फिर से confirm करने के लिए 1 दबाना है !
- 1 click करने के बाद आपके mobile में jio caller tune को deactivate कर दिया जाएगा !
इस प्रकार आप ऊपर दिए गए steps में से किसी भी steps की मदद से आप अपनी jio caller tune activate को deactivate कर सकते हो !
QnA in Hindi
Jio Caller Tune ko Set karne ka Number क्या है ?
Jio Caller Tune ko Set karne ka Number 56789 है, जिसकी मादा से आप अपनी मन पसंद की caller tune को लगा सकते हो !
Jio Tune Deactivate Number क्या है ?
Jio Caller Tune Deactivate करने का Number 155223 है, जिससे की आप अपनी set की हुई caller tune को deactivate कर सकते हो !
एक दिन में Jio Caller Tune कितनी बार Deactivate कर सकते है ?
शुरआती दिनों में हम एक दिन में Jio Caller Tune कई बार बदल सकते थे, परन्तु अब ऐसा नही है ! आज के समय यदि हम कोई caller tune लगते है तो उसको change करने के लिए हमे लगभग 1 महीने का इंतज़ार करना होगा !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को how to remove a jio caller tune, Jio Caller Tune Deactivate काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन मे कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरूर पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है !
One Comment