Google assistant enable or disable kaise kare? Google assistant kya hai ?
Google assistant enable or disable kaise kare – हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में google assistant kya hai और इस google assistant को disable और enable कैसे करे इसके बारे मे जानगे ! ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय हर कोई shortcut तरीके ज्यादतर अपनाते है, जिससे की उनका काम जल्दी से जल्दी पूरा हो सके ! जिसके चलते लोग typing कर के search करने की बजाये voice की मदद से ज्यादा search करना पसंद करने लगे है ! जिसके चलते आज के समय मार्किट में google assistant की डिमाण्ड बहुत ज्यादा बढ़ गयी है ! जिस कारन से आज कल के सभी mobile phone में google assistant feature inbult होकर आने लगा है !
जिसके चलते जब भी हम google पर कुछ search करते है तो सबसे पहले google assistant automatic on हो जाता है जिससे की हम voice की मदद से आसानी से on कर सकते है लेकिन बहुत से लोगो के ये featers बिलकुल भी पसंद नही आता है, जिसके चलते वे लोग इसको off करना चाहते है और वही कुछ लोगो के पास अभी भी old version के phone है, जिसमे पहले google assistant inbult नही होकर आता था, जिस कारन से उनके में ये feature enable ही नही है ऐसे में वे लोग अपने mobile में इस feature को enable करना चाहते है तो ये post आप सभी लोगो के लिए खास होने वाली है क्युकी यहाँ पर हम आपको how to turn off google assistant के साथ ही साथ google assistant enable kaise करे इसके बारे में जानगे ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की Google Assitant enable और disable kaise kare.
google assistant kya hai ?
Google assistant एक प्रकार का voice controlar है, जोकि हमारे द्वारा दी गयी commands के उपर वर्क करता है ! ये google assistant google company द्वारा बनाया गया एक vertual assistant है ! जो हमारे commads के उपर हमारे द्वारा पूछे गये जवाब के अनुसार हमें best results प्रदान करता है ! बस इतना ही नही बल्कि ये हमारे phone को activity में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यानि की google assistant हमारे commands द्वारा हमारे mobile में personal information को भी हमारे सामने ला देता है और इसकी मदद से आप अपने mobile phone में अलार्म, टास्क, कैमरा, लोकेशन आदि को बहुत ही आसानी से manage कर सकते हो ! जिसके चलते ये google assistant कहलाता है !
यह पोस्ट भी पढ़े – Google Par Photo Kaise Dale, Google Par Photo Upload Kaise Kare
how to turn off google assistant
यदि आप अपने mobile में google assistant feature को off करना चाहते है या google assistant enable or disable kaise kare परन्तु आपको नही पता है की google assistant disable कैसे करे, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप भी आसने से how to turn off Google assistant के बारे में जान सकोगे !
- सबसे पहले आपको अपने mobile में google open करना है और उसके बाद आपको top bar में right side में दिखाई दे रहे profile पर click करना है !
- Profile पर click करते ही आपके सामनें एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको settings पर click करना होगा ! settings पर click करते ही आपके सामने एक और new screen open होगी ! जहाँ पर आपको google assistant का option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click कर देना है !
- google assistant पर click करते ही आपके सामने फिर से new screen खुलेगी, जहाँ पर आपको थोडा निचे की तरफ crawl करके आ जाना है जहाँ पर आपको general का option दिखाई देगा !
- आपको general option पर click करना है, general option पर click करते ही आपके सामने एक और new screen open होती है, जहाँ पर आपको google assistant का option दिखाई देता है ! अब आपको इसको off कर देना है ! जैसे ही आप इसको off करते है आपका google assistant off हो जाता है !
google assistant enable kaise kare ?
यदि आपका mobile updated version में नही आता है जिस कारन से आपके mobile में google assistant enable नही है ! लेकिन आप इस google assistant को enable करके use करना चाहते है परन्तु आपको नही पता है की google assistant enable kaise करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते हो !
- Google assistant enable करने के लिए आपको सबसे पहले अपने google में आ जाना है और right side में top में दिखाई दे रहे profile पर click करना है !
- Profile पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen दिखाई देगी, जहाँ पर आपको settings वाले option पर click करना होगा !
- Settings वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहाँ पर आपको voice वाले option पर click करना है !
- Voice वाले option पर click करते ही आपके सामने एक बार फिर से new screen दिखाई देगी, जहाँ पर आपको Voice Match वाले option को choose करना है !
- Voice Match वाले option पर click करते ही आपके सामने hey google का option दिखाई देगा, जोकि off होगा !
- अब आपको इसको on करना होगा, on करते ही आप एक new page पर redirect हो जाओगे, जहाँ पर आपको निचे right side में निचे bottom में दिखाई दे रहे next button पर click करना होग !
- Next button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको निचे right side में दिखाई दे रहे I agree वाले option पर click करना होगा !
- जैसे ही आप I agree वाले option पर click करते हो आपके सामने google assistant open हो जाता है, जहाँ आपको आपको google assistant द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुसार आपको अपनी आवाज की पहचान करवानी है ! google assistant के अनुसार आपको अपनी आवाज को verify करने के लिए 2 बार Ok Google और 2 बार Hey Google बोलना होगा !
- इस्तना process complete कर लेने के बाद आपके सामने एक फिर से new screen दिखाई देगी ! जहाँ पर आपको bottom में Finish वाले button पर click करना है !
- Finish button पर click करते ही आपका google assistant enable हो चूका है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को google assistant enable kaise व् how to turn off google assistant अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवाल का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
2 Comments