Kisi Ke Pass Call Kare Hamara Number Na Jaaye:- आज के समय हम सभी लोग दूर रहकर भी एक दुसरे के करीब होते है, अगर कभी कोई बात भी होती है तो हम सीधे कॉल के जरिये सामने वाले के साथ कांटेक्ट कर लेते है, जिसके लिए हमे एक नंबर की जरुरत पड़ती है. जिसकी मदद से ही हम किसी दुसरे के साथ कांटेक्ट कर पाते है.
लेकिन कई बार हम नही चाहते है की सामने वाले व्यक्ति के पास हमारा नंबर जाए, क्युकी ऐसे में लोग आपको आपके नंबर के उपर कॉल करके बार बार तंग करने लगते है. यदि आपको भी जानना है की Call Kare to Real Number Na Jaaye, तो ऐसे में आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. तो आते है सीधे मुद्दे पर और अपना रियल नंबर हाईड करके दुसरे नंबर से कॉल कैसे करे उसके बारे में जानेगें.
Kisi Ke Pass Call Kare Hamara Number Na Jaaye ?
यदि आप भी चाहते हो की किसी को कॉल करने पर आपका रियल नंबर ना जाए, लेकिन आपको नहीं पता है की Call Kare to Real Number Na Jaaye उसके लिए क्या करे, उसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो. जिससे की आपका रियल नंबर किसी के पास भी नहीं जायेगा.
1. आपको अपने मोबाइल में सबसे पहले एक Fast Call App को इनस्टॉल कर लेना है, जोकि आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो या फिर आप निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके भी इस app को डाउनलोड कर सकते हो.
2. आपको “कॉल” आप्शन पर क्लिक करना है.
3. फिर “Keypad Icon” पर क्लिक करना है.
यह भी पढ़े – Aadhar Card Me Date of Birth Kaise Change Kare ?
यह भी पढ़े – iPhone 80 Se Jyada Charge Nahi Ho Raha Hai | IPhone Charging Problem ?
4. और उसके बाद आपको उस व्यक्ति का नंबर टाइप करना है, जिसको आप कॉल करना चाहते हो.
5. इसके बाद Call (XXX_Credit/Min) वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
6. अब आपकी कॉल लग जाएगी, जिसमे आपके रियल नंबर की जगह फेक नंबर जायेगा.
नोट:- इस Fast Call App में आपको कुछ क्रेडिट प्रदान किये जाते है, जिसके जरिये ही आप कॉल कर सकते हो, यदि आपके पास क्रेडिट नहीं है तो आप किसी को भी कॉल नहीं कर सकोगे और क्रेडिट Earn करने के लिए आपको इस app में दिए गये टास्क को कम्पलीट करना होगा, जिसके बदले आपको ads देखनी होगी और पुरे ads देखने के बाद आपको कुछ क्रेडिट मिल जायेगे.
F&Q in Hindi
जी हाँ, आप Fast Call App का इस्तेमाल करके फ्री में कॉल कर सकते हो, लेकिन कॉल करने के लिए आपको क्रेडिट चाहिये होते है, जोकि आप इसी apps के अंदर एड्स देखकर अपने क्रेडिट को earn कर सकते हो.
फेक कॉल करने के लिए कई सारे apps है लेकिन Fast Call Apps सबसे बेस्ट है, जिससे आप किसी को भी कॉल कर सकते हो.
बिना सिम के कॉल करने के लिए आपको Fast Call App में जाकर कॉल पर क्लिक करके उस व्यक्ति का नंबर टाइप करना है, जिसको कॉल करना चाहते हो और उसके बाद Call (XXX_Credit/Min) वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
Fast Call App से आप फ्री में फ़ोन नंबर ले सकते है, जिससे आपका नंबर हाईड होकर फेक नंबर प्रदान किया जाता है.
निष्कर्ष – Kisi Ke Pass Call Kare Hamara Number Na Jaaye
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Kisi Ke Pass Call Kare Hamara Number Na Jaaye के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके भी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.