AppsHow to

Train me Pizza Order Kaise Kare | ट्रेन में पिज़्ज़ा आर्डर कैसे करे ?

Train me Pizza Order kaise kare: dominos app में आकर deliver in train आप्शन में जाकर अपनी PNR Number वेरीफाई करके अपना आर्डर place कर सकते हो.

Train me Pizza Order Kaise Kare: ट्रेन में पिज़्ज़ा आर्डर करने के लिए आपको अपने मोबाइल में dominos app को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको deliver in train पर क्लिक करके अपना PNR डाल करके Terms & Condition को एक्सेप्ट करना है और फिर Submit Button पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद अपनी स्टेशन को Select करना है, जहाँ पर आप आर्डर लेना चाहते हो और उसके बाद आपको Add to Cart पर क्लिक करके अपने पिज़्ज़ा को सेलेक्ट करके View Cart पर क्लिक करके उसके बाद Place Order पर क्लिक करके आप अपना आर्डर कर सकते हो.

अक्सर समय के साथ ही साथ हमारा खान पान भी बदल रहा है, जिसके चलते हम सभी आज के समय फ़ास्ट फ़ूड बहुत ज्यादा पसंद करने लगे है, जिस कारन अब हमको ट्रेन के अंदर भी बिना फ़ास्ट फ़ूड के चैन नहीं पड़ता है.

और इसी चीज़ का फायदा उठाते हुए फ़ूड डिलीवरी कंपनी भी अपने कस्टमर की जरुरत को पूरा करने में लग गयी है. जिस कारन आज के समय लोग ट्रेन के अंदर ही पिज़्ज़ा आर्डर करने लगे है.

Train me Pizza Order kaise kare

अगर आप भी ट्रेन में ही पिज्जा आर्डर करना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की ट्रेन में पिज़्ज़ा आर्डर कैसे करे तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में ट्रेन में पिज़्ज़ा कैसे मंगाए के बारे में step by step बताएगें. इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Train me Pizza Order Kaise Kare

यदि आप ट्रेन के अंदर पिज़्ज़ा मंगवाना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की ट्रेन के अंदर पिज़्ज़ा आर्डर कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.

Step 1. ट्रेन में पिज़्ज़ा आर्डर करने के लिए आपको अपने मोबाइल में dominos app को ओपन कर लेना है,

Step 2. यदि ये app आपके पास नहीं है तो आप इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो.

Step 3. आपको अपने Dmoninos App के अंदर अकाउंट बना कर Login कर लेना है.

Step 4. और उसके बाद आपको deliver in train वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Step 5. अब इसके बाद आपको अपना PNR नंबर ऐड करना है.

Step 6. उसके बाद Agree to the IRCTC Ordering Terms & Conditions के चेक बॉक्स पर क्लिक करके Submit Button पर क्लिक कर देना है.

Step 7. इसके बाद आपके सामने आपकी ट्रेन का लाइव स्टेटस दिखाई देगा

Step 8. और उसी के साथ ही साथ आपको ये भी देखने को मिलेगा की आपको कौन कौन से स्टेशन में Pizzza Order की फैसिलिटी Available मिल रही है.

Step 9. अब आपको Select Button पर क्लिक करना है, जिस भी स्टेशन के उपर आप अपना आर्डर Pick-up करना चाहते हो.

ट्रेन में पिज़्ज़ा आर्डर कैसे करे

Step 10. अब Submit Button पर क्लिक करना है

Step 11. और उसके बाद आपके सामने आपका मेनू बार आ जायेगा. जहाँ पर आप अपने हिसाब से कोई भी पिज़्ज़ा आर्डर कर सकते हो.

Read More: Whatsapp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare | Whatsapp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Chalega?

Read More: Big Cash Download Apk | Big Cash Apk Download Latest Version | Big Cash Game?

Step 12. जिसके लिए आपको Add to Cart पर क्लिक करना है.

अब अपना ऑर्डर प्लेस करना है.

Step 13. इसके बाद आपको View Cart पर क्लिक करना है.

Train me Pizza Order kaise kare

Step 14. उसके बाद Place Order पर क्लिक कर देना है.

Step 15. अब आपको अपने आर्डर को कन्फर्म करने के लिए पुनः Confirm Order पर क्लिक करना है.

Step 16. अब इसके बाद आपका Order Successfully Complete हो चूका है और आपके Select किये हुए स्टेशन पर आपको आपकी सीट पर ही बैठे हुए आर्डर मिल जायेगा.

ट्रेन में पिज़्ज़ा आर्डर कैसे करे

निष्कर्ष:

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Train me Pizza Order kaise kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button