AndroidApps

How to Change Name in Gpay in Hindi | Google Pay Me Name Kaise Change Kare?

How to Change Name in Gpay in Hindi: गूगल पे में नाम चेंज करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा.

How to Change Name in Gpay in Hindi: आप सीधे गूगल पे के अंदर जाकर नाम नहीं चेंज कर सकते हो, बल्कि नाम चेंज करने के लिए एक Altnative तरीका है, जिसके लिए आपको अपने जीमेल में जाकर आपको Google Account पर क्लिक करके personal information पर क्लिक करना है. उसके बाद नाम के उपर क्लिक करके अपना नाम बदल लेना है, जोभी आप अपने गूगल पे के उपर दिखाना चाहते हो और उसके बाद सेव करके वापस आ जाना है और उसके बाद एक बार आप अपने गूगल-पे को Log Out करके Login कर लेना है.

आज के समय हम सभी ज्यादातर ऑनलाइन ही लेन देन करते है और ऐसे में हम जब भी किसी को पेमेंट करते है तो उसके नाम के साथ वेरीफाई कर लेते है की हम जिस व्यक्ति को पैसे भेज रहे है क्या वो वही व्यक्ति है या नहीं, फिर उसके बाद ही हम उसको पेमेंट करते है.

How to Change Name in Gpay
How to Change Name in Gpay

ऐसे में अगर आपका गूगल पे में नाम गलत दिखाई दे रहा है और आप उसको बदलना चाहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Google Pay Me Name Kaise Change Kare इसके बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

How to Change Name in Gpay in Hindi

यदि आप Google Pay में अपना नाम चेंज करना चाहते हो तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसा करना संभव ही नहीं है, क्युकी Google Pay आपके अकाउंट का नाम चेंज करने की फैसिलिटी ही नहीं प्रदान करता है लेकिन इसका दूसरा Altnative तरीका है. जिससे की आप अपने गूगल-पे पर अपना नाम चेंज कर सकते हो. उसके लिए आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.

  • गूगल-पे पर अपना नाम चेंज करने के लिए आपको अपने मेल में आ जाना है.
  • और उसके बाद आपको Profile पर क्लिक करके Google Account वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Personal Info पर क्लिक करना है और उसके बाद Name Section के उपर क्लिक करना है.
Google Pay Me Name Kaise Change Kare
Google Pay Me Name Kaise Change Kare
  • इसके बाद नाम के सामने दिए गये पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करके अपना नाम सही कर कर लेना है.
  • और Save Button पर क्लिक कर देना है.
How to Change Name in Gpay
How to Change Name in Gpay

Google Pay लॉगआउट करना:-

  • अब आपको अपने गूगल पे में आकर app को एक बार Sign-out कर देना है,
  • जिसके लिए आपको प्रोफाइल के उपर क्लिक करके Settings पर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको Sign out पर क्लिक करना है.
  • जिसके बाद आपका गूगल पे अकाउंट लॉगआउट हो जायेगा.
Google Pay Me Name Kaise Change Kare

Read More: Whatsapp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare | Whatsapp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Chalega?

Read More: Big Cash Download Apk | Big Cash Apk Download Latest Version | Big Cash Game?

Google Pay Sign in करना:-

  • अब आपको अपने गूगल-पे में आकर अपना नंबर ऐड करके Next Button पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Accepts & Continue Button पर क्लिक करना है.
  • अब आपका अकाउंट वेरीफाई किया जायेगा और उसके बाद आपको Account Add करने के लिए कहा जायेगा.
  • यदि आप अपना अकाउंट ऐड करना चाहते हो तो आप उसको ऐड कर सकते हो अन्यथा Not Now पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपके सामने आपका वही पुराना Google Pay Account आ जायेगा.
  • जिसमे आपका अकाउंट भी लिंक होगा और आपका नाम भी चेंज हो चूका है.
  • इस प्रकार आप अपने गूगल पे ऐप के अंदर अपना नाम बदल सकते हो.
How to Change Name in Gpay

निष्कर्ष: How to Change Name in GPay in Hindi

गूगल पे में नाम चेंज करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को How to Change Name in Gpay के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button