WhatsApp Par Last Seen Ki Jagah End to End Encrypted Kyu Likh Raha Hai | WhatsApp Par Last Seen Ki Jagah End to End Encrypted?
WhatsApp Par Last Seen Ki Jagah End to End Encrypted Kyu Likh Raha Hai: इसका मतलब यह है की आपकी व्हात्सप्प चैट आपके और आपके सामने वाले व्यक्ति के अलवा कोई और व्यक्ति एक्सेस नहीं कर सकता है और ना ही देख सकता है और ये आपको तभी देखने को मिल रहा है. जब भी आप किसी नए व्हात्सप्प यूजर के साथ चैटिंग करते हो, तो वो आपको पहले ही अपडेट दे देता है की आपके चैटिंग को पूर्ण रूप से सुरक्षित कर दिया है और आप दोनों व्यक्तियों के बीच में पियर टू पियर encryption key बना दी गयी है.
जैसा की आप सभी को पता ही है की Whatsapp अपने users के लिए नए नए अपडेट लाता रहता है, जिससे की उनके Users को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न करना पड़े. जिस कारन व्हात्सप्प अपने सिक्यूरिटी के उपर बहुत ही अच्छे से काम भी कर रहा है और अभी हाल में ही एक नया व्हात्सप्प अपडेट आया है, जिसमे आपको पहले से ही बता दिया जाता है की आपकी चैट End to End Encrypted है.
Table of Contents
Whatsapp New Update 2024: जानिए End to End Encrypted का मतलब और उसके फाय
लेकिन अब ये सवाल उठता है की ये WhatsApp End to End Encrypted Ka Matlab Kya Hota Hai और व्हाट्सप्प पर लास्ट सीन की जगह एन्ड तो एन्ड एन्क्रिप्टेड क्यों लिख रहा है. अगर आपको भी इसी whatsapp end to end encryption के बारे में जानना है, तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपके दिल में उठ रहे इस encryption को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल ना रह सके.
WhatsApp Par Last Seen Ki Jagah End to End Encrypted Kyu Likh Raha Hai ?
व्हात्सप्प पर End to End Encrypted का मतलब होता है की आपकी chats को आपके और आपके सामने वाले व्यक्ति के अलावा और कोई भी व्यक्ति नहीं देख सकता है और यही बात आपके व्हात्सप्प के लास्ट सीन वाले सेक्शन में आपको End to End Encrypted देखने को क्यों मिलता है,
तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब भी आप किसी नए व्हात्सप्प यूजर के साथ चैटिंग करना शुरू करते हो, तो आपको व्हात्सप्प पहले से ही अपडेट कर देता है की आपके सामने वाले व्हात्सप्प यूजर और आपके बिच में किसी भी प्रकार की प्राइवेसी ब्रेक नहीं हुई है. अतः आप अपने सामने वाले व्यक्ति के साथ एकदम सेफ और सिक्योर रह कर चैटिंग कर सकते हो.
WhatsApp End to End Encrypted Ka Matlab Kya Hota Hai ?
इसका मतलब है यह है की आपकी व्हात्सप्प चैटिंग पूर्ण रूप से सुरक्षित है, जिसमे आपके और आपके सामने वाले व्यक्ति के बिच में कोई भी interfere नहीं कर सकता है और आप दोनों के बिच में हुई बातों को व्हात्सप्प तक भी अपने सर्वर पर स्टोर करके नहीं रखता है. जिसके चलते आपको end to end encrypted देखने को मिलता है.
यह भी पढ़े – Free Fast in Vani App | Vani Meeting App Download
यह भी पढ़े – Insta Me Online Band Kaise Kare | Instagram Se Online Kaise Hataye ?
WhatsApp में End to End Encrypted काम कैसे करता है ?
यह एक 60 digit का नंबर होता है, जोकि व्हात्सप्प में चैटिंग के दौरान के End to End Encryption के लिए पियर टू पियर फैक्टर का इस्तेमाल करता है. ऐसे में आप जब भी किसी को कोई massage सेंड करते हो, तो आपका वो massage एक complex password के रूप में दुसरे व्यक्ति के व्हात्सप्प सर्वर तक जाता है, जिसको आप massage भेज रहे हो.
उसके बाद उस व्यक्ति के व्हात्सप्प के साथ अगर आपका End to End Encryption Code मैच होता है तभी उस व्यक्ति को आपका massage प्राप्त होता है.
निष्कर्ष – WhatsApp Par Last Seen Ki Jagah End to End Encrypted Kyu Likh Raha Hai
हमे उम्मीद है की आपको व्हाट्सप्प पर लास्ट सीन की जगह एन्ड तो एन्ड एन्क्रिप्टेड क्यों लिख रहा है के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.