Who Can See My About Meaning in Hindi
Who Can See My About Meaning in Hindi :- इसका मतलब होता है" मेरे बारे मे कौन देख सकता है" इसका मतलब सिर्फ इतना ही नहीं है और भी आपको इसके बारे मे जानना चाहिए.
Table of Contents
Introduction:-
Who Can See My About Meaning in Hindi:- यदि दोस्तों आप एक WhatsApp यूजर्स है तो आपको जरूर से पता होगा की आप सभी Whatsapp login करते समय अपने बारे मे जरूर लिखते है जिसे WhatsApp मे About के नाम से जाना जाता है. About का मतलब है हमारे बारे मे. कुछ यूजर्स About को बहुत अच्छी तरह से लिखते है जिससे की उनका नंबर जिस किसी के पास भी जाता है वह उसे दिखाई देता है और एक अलग तरह का इम्प्रेशन वह पर आपका बन जाता है.
सभी यूजर्स अपने About मे कुछ न कुछ अपना पसंदीदा लिखते है, जिससे की उनके contact वाले उनसे और ज्यादा Attract हो सके. मगर दोस्तों कुछ whatsapp यूजर्स को Who Can See My About Meaning in Hindi ही नहीं पता है उन्हे पता ही नहीं है इससे क्या होता है, यह आपके लिए क्यूँ नुकसान दायक हो सकता है, खासकर लड़कियों के लिए. यहाँ पर भी कुछ ऐसी सेटिंग होती है जिनका ध्यान न रखे तो यह आपके लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकती है, आगे और अधिक जाने.
Who Can See My About Meaning in Hindi
यदि दोस्तों बात करे Who Can See My About Meaning in Hindi की तो इसका मतलब होता है की “मेरे बारे मे कौन देख सकता है” यह आपके whatsapp पर About setting मे होता है. जिसमे आपको 4 विकल्प देखने को मिलते है, जिन्हे आप सही जानकारी की अज्ञानता के कारण उलट सुलट टिक कर देते है और बाद मे आपको पछताना पड़ता है. तो Who Can See My About मे दी गई सभी सेटिंग्स को अच्छे से समझने के लिए आपको अब इस पोस्ट को थोड़ा ध्यान से पढ़ना होगा. आइए सबसे पहले आपको बताते है यह About सेटिंग होती कहा है.
यह भी जाने:-
WhatsApp Ban Ho Gaya Chalu Kaise Kare
WhatsApp, Who Can See My About
अब यदि दोस्तों आपको नहीं पता की आपके whatsapp मे यह about सेटिंग होती कहा है, तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले फोन मे WhatsApp को ओपन कर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करे.
2- इसके बाद आपके सामने Settings का विकल्प आता है, क्लिक करे.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर एक Privacy का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
4- इसके बाद आपको यहाँ पर About सेटिंग मिल जाती है, क्लिक करे.
5- अब यहाँ पर आपको Who Can See My About के 4 विकल्प मिलते है, कुछ इस तरह से.
- Everyone
- My Contacts
- My Contacts except….
- Nobody
इनमे से आपको किसी एक पर टिक करके रखना होता है. आपको बता दे की कुछ यूजर्स इन्हे अच्छे से समझ नहीं पाते है खासकर लड़कियां, और फिर वह बाद मे पछताती है. तो यदि आप भी लड़की या लड़का है तो इस सेटिंग की पूरी जानकारी आपको होनी बेहद जरूरी है. आइए बताते है.
“Everyone”, Who Can See My About
अब यदि दोस्तों आप अपने Who Can See My About को Everyone पर टिक करते है तो उसके बाद जिस किसी के भी पास आपका नंबर जाएगा वह व्हाट्सप्प पर आपकी About को पढ़ सकता है. चाहे आपने उसका नंबर सेव किया हो या न किया हो.
“My Contacts” Who Can See My About
यदि आप अपने व्हाट्सप्प पर Who Can See My About को My Contacts पर टिक करते है तो उसके बाद आपकी अबाउट को सिर्फ वही देख सकता है जिसका नंबर आपने सेव किया है. जिसका नंबर आपने सेव नहीं कीया होगा वह आपकी अबाउट को नहीं देख सकेगा.
“My Contacts excepts” Who Can See My About
अब यदि आप अपने व्हाट्सप्प पर Who Can See My About को My Contacts excepts पर टिक करते है तो यह आपको आपके फोन मे सेव कीये गए नंबर की एक लिस्ट देता है. जिस किसी को भी आप चाहते है की बस इन्ही नंबर को यह मेरा About दिखे तो आप उन नम्बर पर टिक कर सकते है. जिन नंबर पर आप टिक करेंगे सिर्फ उन्हे ही आपकी अबाउट दिखाई देगी.
“Nobody” Who Can See My About
अब यदि दोस्तों आप अपने व्हाट्सप्प पर Who Can See My About को Nobody पर टिक कर देते है तो उसके बाद आपका कोई भी कान्टैक्ट आपकी अबाउट को नहीं देख सकता है, चाहे उसका नंबर आपने सेव भी क्यूँ न किया हो. साथ ही आप भी किसी दूसरे का About नहीं देख सकते है.
WhatsApp Par About kaise Likhe
अब यदि दोस्तों आप whatsapp about की इन सेटिंग को अच्छे से समझ गए है और अब आप एक नया about लिखना चाहते है. मगर आपको नहीं पता की WhatsApp par about kaise likhe या How to write About on WhatsApp. तो ऐसे करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- सबसे पहले फोन मे whatsapp को ओपन करे और दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करे.
2- इसके बाद यह पर दिए गए settings के विकल्प पर क्लिक करे.
3- अब यहाँ आपको आपकी DP पर क्लिक करना है, करे.
4- इसके बाद आपको यहाँ About का विकल्प मिल जाएगा. क्लिक करे.
5- अब यहाँ पर आप अपने About को लिख सकते है.
6- यहाँ पर आप Whatsapp की तरफ से दिए गए वर्डस भी सेट कर सकते है.
7- यदि आप अपना खुद का About लिखना चाहते है तो उसके लिए ऊपर दिए गए Pencil बटन पर क्लिक करे.
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने whatsapp पर अबाउट को लिख सकते है.
Conclusion:- Who Can See My About Meaning in Hindi
आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको Who Can See My About Meaning in Hindi के बारे मे जानकारी दी है. जो यदि आप एक whatsapp यूजर्स है तो आपको जरूर से पता होनी चाहिए. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
FAQ:-
यदि आप अपने व्हाट्सप्प की अबाउट सेटिंग पर जाते है तो वहाँ पर आपको 4 विकल्प मिलते है, जिनमे से पहला है everyone, इसे चुन लेने पर आपकी अबाउट हर कोई देख सकता है, दूसरा My contacts, इसे करने पर सेव कीये गए नंबर ही आपकी about देख सकते है, तीसरा My contacts excepts इसे करने पर जो आप चुनेगे सिर्फ वही अबाउट देख सकते है, चोंथा Nobody इसे करने पर कोई भी अबाउट नहीं देख सकता है.
यदि आप Whatsapp को यूज कर रहे है तो आप Online है, ठीक वैसे ही किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर जोकि इंटरनेट से जुड़ा है यदि आप वहाँ पर उपस्थितः है तो आप अनलाइन है.
My Contacts का मतलब आपकी Privacy से जुड़ा होता है, यदि आप अपने last seen, Profile, About, Status को My Contacts पर रखते है तो इससे आपके द्वारा सेव कीये गए नंबर ही देख सकते है, बाकी कोई कुछ भी नहीं देख सकता है.
3 Comments