InstagramMeaning In Hindi

In Quiet Mode Instagram Meaning in Hindi ?

In Quiet Mode Instagram Meaning in Hindi:- Quiet Mode का हिन्दी मे मतलब होता है "शांत मोड". अब आप सोच रहे होंगे की इससे इंस्टाग्राम पर क्या होगा, तो चलिए अब आपको इसके बारे मे जानकारी देते है, और आपको विस्तार से Quiet Mode kya hai के बारे मे बताते है.

Introduction:-

In Quiet Mode Instagram Meaning in Hindi:- इंटरनेट के इस भरे दौर मे आज कल सभी सोशल मीडिया से जुड़े रहते है. अब चाहे वह मनोरंजन करना हो या पैसे कमाना हो. इंस्टाग्राम जोकी Meta कंपनी द्वारा प्रस्तुत किया गया बेहद पुराना App है, जहां पर आप अपने दोस्तों से chating करने के साथ-साथ Reels देख और Upload भी कर सकते है. अब जो नॉर्मल यूजर्स होते है वह इंस्टाग्राम के बारे मे ज्यादा जानने के इच्छुक नहीं होते हैं, मगर जो क्रीऐटर है जोकी रील्स बनाते है और उनके Followers भी अच्छे खासे है. उन्हे इंस्टाग्राम के हर एक अपडेट के बारे मे जानना चाहिए.

Quiet Mode जोकी इंस्टाग्राम का एक नया अपडेट है जिसके बारे मे जानना हर एक क्रीऐटर के लिए बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्यूंकी इससे आपकी एक बड़ी समस्या का समाधान मिलता है. वह समस्या क्या है वह भी आगे आपको पता चल जाएगा , साथ ही आपको इस पोस्ट मे In Quiet Mode Instagram Meaning in Hindi ? के बारे मे जानकारी देंगे. आइए जानते है.

In Quiet Mode Instagram Meaning in Hindi ?

दोस्तों किसी भी अपडेट को समझने के लिए उसके Meaning का पता चलना बेहद जरूरी होता है. Quiet Mode kya hai, Quiet Mode On kaise kare, Quiet Mode off kaise kare यह सब जानने से पहले आपको Quiet Mode Meaning in Hindi के बारे मे जानना होगा. दोस्तों Quiet Mode का हिन्दी मे मतलब होता है “शांत मोड”. अब आप सोच रहे होंगे की इससे इंस्टाग्राम पर क्या होगा, तो चलिए अब आपको इसके बारे मे जानकारी देते है, और आपको विस्तार से Quiet Mode kya hai के बारे मे बताते है.

In Quiet Mode Instagram Meaning in Hindi
In Quiet Mode Instagram Meaning in Hindi

Quiet Mode Kya Hai in Hindi?

दोस्तों इंस्टाग्राम आपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए अपडेट अक्सर देता रहता है. मगर यदि बात करे Quiet Mode की तो यह इंस्टाग्राम का ही एक नया अपडेट है जोकि नॉर्मल यूजर्स के तो कुछ खास काम नहीं आता है. मगर जो बड़े-बड़े क्रीऐटर है जिनके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोवर्स है. उनके लिए यह Quiet Mode Feature बेहद ज्यादा काम का है. वह क्यूँ आइए आपको बताते है.

यह भी जाने:–

Who Can See My About Meaning in Hindi

Quiet Mode se kya hota hai ?

दोस्तों यदि आप अपने इंस्टाग्राम पर Quiet Mode को चालू कर देते है तो जितना आप समय Quiet Mode मे सेट करते है उतने समय तक आपकी id पर किसी भी तरह का SMS, DM, Email नहीं आ पाएगा. आइए इसे एक उदाहरण के तौर पर समझते है.

यदि आपके इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फॉलोवर्स है तब आपके पास न जाने दिन मे कितने sms, dm, emails आते जरूर से होंगे. जिसके लिए इंस्टाग्राम पर जब भी कोई sms, dm, email करता है तब आपके पास एक notification भेजता है. जिससे कई बार आप परेशान भी हो जाते है. ऐसे मे यदि आप कोई जरूरी काम करने जा रहे है या फोन पर ही कर रहे है. तब आप चाहते है की आपके पास इंस्टाग्राम पर notification न आए. तब आप Quiet Mode का इस्तेमाल कर सकते है. इसमे आपको समय सेट करने का भी विकल्प मिलता है. यदि आपका कोई काम 2 घंटे तक का है. तो आप Quiet Mode मे यह टाइम सेट कर सकते है. उतने समय के बाद ही यह Quiet Mode अपने आप हट जाएगा.

Quiet Mode Best Feature kyu hai?

अभी आप सोच रहे होंगे की जो आक इंस्टाग्राम पर Quiet Mode कर रहा है वह तो हम Notification को Mute करके भी कर सकते है. फिर ये Best कैसे हो सकता है. दोस्तों आपको बता दे की Quiet Mode इसलिए बेस्ट है क्यूंकी इसमे आपको Off करने नहीं जाना पड़ता है. यदि आप Notification off करते है तो बाद मे आपको ऑन भी तो खुद ही करना होगा. मगर Quiet Mode से खुद ही Notification चालू हो जाते है. साथ ही यदि आप चाहते है की दिन मे इस समय से लेकर उस समय तक रोज Quiet Mode खुद ही ऑन हो जाएगा तो यह भी आप इससे कर सकते है.

साथ ही Quiet Mode का एक फायदा और भी है. की जब आप इसे अपने अकाउंट पर चालू करते है तब आपके प्रोफाइल पर Quiet Mode का एक चिन्ह आता है या लिखा हुआ आता है, जिससे आपके followers या जो भी Message करना चाहता है उसे दिख जाएगा. तो वह बाद मे भी आ सकता है. इसलिए यह बेस्ट है, चलिए अब आपको इसे ऑन करना बताते है.

How to Turn on Quiet Mode in instagram ?

अब यदि दोस्तों आप अच्छे से समझ गए है की Quiet Mode क्या है, कैसे काम करता है तो चलिए अब आपको बताते है. How to Turn on Quiet Mode in instagram या Instagram me quiet mode on kaise kare . इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को अपडेट करके ओपन करे.

2- इसके बाद आपको यहाँ अपनी Profile पर आ जाना है.

3- इसके बाद यहाँ पर दी गए 3 लाइन पर क्लिक करे.

4- इसके बाद Settings & Privacy के दिए विकल्प पर क्लिक करे.

5- अब आपको यहाँ पर Notification की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

6- अब यहाँ आपको Quiet Mode मिलता है, क्लिक करे.

7- अब यहाँ से आप इसे On कर सकते है, और यही से टाइम भी सेट कर सकते है.

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने इंस्टाग्राम पर क्वाइइट मोड को ऑन कर सकते है और ऑफ भी यही से कर सकते है.

How to Turn Off Quiet Mode in instagram ?

1- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को ओपन करे.

2- इसके बाद आपको यहाँ अपनी Profile पर आ जाना है.

3- इसके बाद यहाँ पर दी गए 3 लाइन पर क्लिक करे.

4- इसके बाद Settings & Privacy के दिए विकल्प पर क्लिक करे.

5- अब आपको यहाँ पर Notification की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

6- अब यहाँ आपको Quiet Mode मिलता है, क्लिक करे.

7- अब यहाँ से आप इसे off कर सकते है, और यही से टाइम भी सेट कर सकते है.

Conclusion:-

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको इंस्टाग्राम एक महत्वपूर्ण अपडेट के बारे मे जानकारी दी है. जोकी है Quiet Mode. यह आपके लिए कितना यूजफुल हो सकता है वह इस पोस्ट मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

FAQ:-


शांत मोड में क्या है इंस्टाग्राम?

इंस्टाग्राम पर शांत मोड के नया अपडेट है जोकी Quiet Mode के नाम से जाना जा रहा है. यदि आप इस शांत मोड को अपने अकाउंट पर ऑन करते है तो आपका App Mute हो जाता है जिससे की कोई भी Notification आपको नहीं आता.


इंस्टाग्राम पर कोई शांत मोड पर क्यों है?

यदि कोई इंस्टाग्राम पर शांत मोड पर है तो उसका मतलब है की वह कहीं और बिजी है इसलिए आप उसे परेशान न करे. शांत मोड पर रहने के बाद कोई भी आपको किसी भी तरह के Notification से परेशान नहीं कर सकता है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button