What Is Security Code in WhatsApp | Your Security Code Is Changed in WhatsApp Meaning ?
Your Security Code Is Changed in WhatsApp Meaning in Hindi – व्हाट्सएप में योर सिक्योरिटी कोड चेंजेड का मतलब की जिस के भी chat में ये मैसेज देखने को मिला है. उसने अपने व्हाट्सएप में कुछ बदलाव किए होंगे. इसीलिए ऐसा मैसेज आपको दिखता है. जैसे
Your Security Code Is Changed in WhatsApp Meaning in Hindi – Your Security Code is Changed का मतलब आपके सामने वाले व्यक्ति ने अपने whatsapp के अंदर कुछ बदलाव किये है. जैसे की उसने अपना whatsapp अकाउंट एक साथ दुसरे मोबाइल में लॉग इन किया है, या फिर उसमे अपना whatsapp मोबाइल नंबर अपडेट किया है. जिसके चलते ऐसे में आपको your security code is changed देखने को मिलता है.
ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफार्म whatsapp ही है. जोकि छोटे से बड़े सभी के लिए बहुत ही आसान और सुविधाजनक साबित होता आ रहा है. दूसरी तरफ whatsapp team मिलकर हमारे लिए और भी बेहतरीन से बेहतरीन फीचर लेकर आती जा रही है. जिससे की हमारी प्राइवेसी और भी सिक्योर रह सके. उन्ही में से एक your security code is changed in whatsapp meaning in hindi है.
ये हमे हमारे chat में कई बार देखने को मिल जाता है. जोकि हमे समझ ही नही आता है की what is security code changed in whatsapp और मतलब क्या है और why is security code important in whatsapp तो ऐसे में आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने है. जिससे की हम आपके दिल में your security code is changed को लेकर सभी सवालों का जवाब आसान शब्दों में दे सके.
Table of Contents
Your security code Meaning in Hindi.
व्हाट्सएप में Security Code हमारे WhatsApp में हमारी प्राइवेसी को सिक्योर करने के लिए दर्शाती है. जिससे की हमे पता लग सके की हमारा whatsapp सिक्योर है, और हम जिसके साथ भी chat कर रहे है उस chat को हम या हमारे साथ whatsapp पर बात करने वाला ही व्यक्ति देख सकता है. इसके अलावा उस chat को कोई और नही देख सकता है. जिसको हम end-to-end encryption के नाम से जानते है.
Why Is Security Code Important in WhatsApp.
Security Code हमारे द्वारा की गयी सभी chat और हमारी पर्सनल डिटेल्स को सिक्योर करने में मदद करता है. अक्सर आपने देखा ही होगा की कई बार किसी की पर्सनल डिटेल्स और उसकी प्राइवेट विडियो लीक हो गयी है. जोकि उनके security code week होने के कारन होता है. ऐसे में whatsapp हमे end to end encrypted facility प्रदान करता है. जिससे की हमारी किसी भी प्रकार की कोई images, video या फिर हमारी कोई भी chat लीक न हो सके. जोभी हम whatsapp की मदद से सामने वाले व्यक्ति के साथ साँझा कर रहे है. इसलिए हमारे लिए security code बहुत जरुरी हो जाता है.
Your Security Code Is Changed in WhatsApp Meaning in Hindi.
व्हाट्सएप में योर सिक्योरिटी कोड चेंजेड का मतलब की जिस के भी chat में ये मैसेज देखने को मिला है. उसने अपने व्हाट्सएप में कुछ बदलाव किए होंगे. इसीलिए ऐसा मैसेज आपको दिखता है. जैसे की उस व्यति ने चाहे अपना whatsapp web.whatsapp.com की मदद से किसी और डिवाइस में ओपन किया है, या फिर उसने अपने whatsapp को डिलीट करके वापस से इनस्टॉल किया हो. तब ही आपको ये Your Security Code is Changed वाला yellow (पीला) मैसेज देखने को मिलता है.
Read More: Ludo Hind | Ludo Hind App Download, लूडो हिंद ऐप डाउनलोड करें
Read More: Yogi Adityanath Mobile Ka Number, Email ID, और Complaint Kaise Kare?
Your Security Code is Changed अक्सर क्यों देखने को मिलता है ?
WhatsApp Chat के अंदर हमे अक्सर Security Code is Changed का नोटिस देखने को इसलिए मिलता है, जब हम या हमारे सामने वाला व्यक्ति अपने whatsapp के अंदर कोई भी बदलाव करता है, तो तुरंत हमारे whatsapp को सिक्योर करने के लिए दो व्यक्ति के बिच में एक end to end encryption कनेक्शन बना दिया जाता है. और इस दौरान जो पुराना सिक्योरिटी कोड होता है वो बदल जाता है इसका ही मैसेज आपको आपके Chat में अपडेट के रूप में दिखाया जाता है.
जिससे की दो लोगो के बिच की बाते कोई third party न देख सके और न उनके द्वारा की कोई voice या video कॉल को सुन या देख न सके. ऐसे में जैसे की दो लोगो के बिच में end to end encryption का कनेक्शन बनता है तो तुरंत उसके पश्चात् हमे हमारे whatsapp पर Your Security Code is Changed का नोटिस देखने को मिल जाता है. जिसका मतलब ये है की आपका whatsapp एकदम सिक्योर है.
Whatsapp Security Code Changed Without Changing Phone का मतलब क्या होता है ?
Whatsapp Security Code Changed Without Changing Phone आपको तब ही देखने को मिलता है, जब अपने अपने whatsapp को डिलीट करके फिर से उसी मोबाइल से whatsapp account बनाया है या फिर आपने whatsapp में मोबाइल नंबर को change किया है. जिसके चलते आपको whatsapp security code changed का नोटिस आपके whatsapp chat में देखने को मिलता है.
Your Security Code With Changed Tap to Learn More in Hindi
Your Security Code with Changed Tap to Learn More का मतलब आपका security code 60 अंक का बदल चुका है. और security code के बारे में जानने के लिए Learn More वाले आप्शन पर क्लिक करे. जिसके बाद आपको आपके security code से related जानकारी देखने को मिलेगी. की Security Code क्या होता है, क्यों बदल जाता है, और भी बहुत कुछ.
मैं अपना व्हाट्सएप सुरक्षा कोड कैसे निकालूं.
अपना 60 अंक का Security Code निकालने के लिए या फिर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले किसी दोस्त के whatsapp chat में आ जाना है. और उसके बाद आपको profile के उपर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको निचे आकर encryption वाले आप्शन पर क्लिक करके अपना security code देख सकते हो. जहाँ पर आपका security code change हो चूका है.
निष्कर्ष:
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को your security code is changed in whatsapp meaning या फिर your security code with chnaged tap to learn more का मतलब क्या है इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.