How toWhatsApp

WhatsApp Linked Devices Me Lock Kaise Lagaye | व्हाट्सएप पर प्राइवेसी लॉक कैसे लगाएं?

WhatsApp Linked Devices Me Lock Kaise Lagaye - व्हाट्सएप लिंक्ड डिवाइसेस में Lock लगाने के लिए आपको Oops! AppLock को Install करनी होगी. फिर..

WhatsApp Linked Devices Me Lock Kaise Lagaye यदि आप WhatsApp Linked Devices हटाना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Opps! AppLock को इनस्टॉल करना होगा और उसके बाद आपको security key को set करने के लिए आपको Up and Down Volume key का इस्तेमाल कर Next button पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको एक बार फिर से कन्फर्म करने के लिए Up and Down Volume key का इस्तेमाल करना होगा और उसके बाद कन्फर्म पर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको security question को ऐड करके उसका answer भी देना है और फिर से नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको सभी परमिशन को allow कर परमिशन दे देना है.

अब इसके बाद आपको K Note App में आ जाना है और उसके बाद आपको अपने up and down volume key की मदद से अपने app को अनलॉक करना है और उसके बाद आपको whatsapp के सामने दिखाई दे रहे select वाले आप्शन पर क्लिक करके Transparent पर क्लिक करना है. इस प्रकार आप आसानी से अपने whatsapp में Linked Devices को सिक्योर कर सकते हो.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग whatsapp का इस्तेमाल करते ही है, जिसके चलते ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारे व्हास्ताप्प पर नज़र रखने के लिए हमारे whatsapp को Linked Device की मदद से स्कैन कर अपने मोबाइल में हमारा whatsapp ओपन कर लेते है, जिससे की वो हमारे द्वारा की सभी सभी चैट को आसानी से देख सकते है और उसका replay भी कर सकते है.

व्हाट्सएप लिंक्ड डिवाइसेस में लॉक कैसे लगाये

व्हाट्सएप लिंक्ड डिवाइसेस में लॉक लगाने के लिए WhatsApp ने कोई ऐसा ऑप्शन या फीचर अभी तक नहीं लाया है. लेकिन आप अपने WhatsApp को सिक्योर करने के लिए या आपका whatsapp कोई और कंट्रोल ना कर ले इसके लिये आप अपने WhatsApp में एक Transparent Lock लगा सकते है. इससे आपके WhatsApp के Linked Devices फीचर को कोई चाह कर भी Use नहीं कर पाएगा.

Linked Devices Whatsapp Ko Kaise Hataye
Linked Devices Whatsapp Ko Kaise Hataye

यदि आप नही चाहते हो कोई भी आपके whatsapp के Linked Device की मदद से आपके whatsapp को अपने मोबाइल में ओपन कर ले, जिसके चलते ऐसे में आप पहले से ही Link Device in WhatsApp को ही डिसएबल करना चाहते हो यानि की WhatsApp Linked Devices Hide Kaise Kare के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Linked Devices WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye, जिस कारन आप ऐसे में आय दिन गूगल पर व्हाट्सएप से लिंक डिवाइस कैसे हटाये व् How to Hide Linked Devices on WhatsApp Web आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में WhatsApp Link Device Ko Hide Kaise Kare के बारे में बताएगें. जिससे की आप अपने whatsapp को अच्छे से सिक्योर कर सको.

WhatsApp Linked Devices Me Lock Kaise Lagaye

व्हाट्सएप लिंक्ड डिवाइसेस में लॉक लगाने के लिए या अपने मोबाइल से Linked Devices WhatsApp को डिसएबल करने के लिए या फिर व्हाट्सएप से लिंक डिवाइस कैसे हटाये इन सभी चीज़ों को अपने व्हाट्सएप में सफलता पूर्वर्क करने के लिए हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक step by step फॉलो करना होगा. जिससे की आप आसानी से अपने whatsapp को सिक्योर कर सकोगे.

व्हाट्सएप लिंक्ड डिवाइसेस में लॉक कैसे लगाए स्टेप बाई स्टेप

  • अपने मोबाइल में Linked Devices या फिर व्हात्सप्प को सिक्योर रखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Oops! AppLock app को ओपन करना होगा. यदि आपके पास ये app नही है तो ऐसे में आप इसको Play Store की मदद से डाउनलोड कर सकते हो.
  • अब इसके बाद आपके सामने एक security key set करने को कहा जायेगा.
  • ऐसे में आपको अपने Mobile के Up and Down Volume Keys का इस्तेमाल करना होगा. जिसके लिए आपको सबसे पहले Up Volume Key Press करना है और उसके बाद फिर Down Volume Key Press करना है. इसके बाद आपको एक बार फिर से Up Volume Key Press करना है.
  • अब इसके बाद आपको Next Button पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको एक बार फिर से Confirm करना है, जिसके लिए आपको उन्ही Up & Down key का इस्तेमाल करना है और उसके बाद आपको Confirm Button पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको None वाले आप्शन को सेल्क्ट करके फिर से Next Button पर क्लिक करना है.
WhatsApp Par Link Device Kaise Hataye
WhatsApp Par Link Device Kaise Hataye
  • अब इसके बाद आपको एक security question पूछा जायेगा, जिसको आपको अपने हिसाब से Select Question वाले आप्शन पर क्लिक करके सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको उसी के निचे उसका answer दे देना है और उसके बाद Next पर क्लिक करना है.

परमिशन allow करनी है.

  • अब आपको सभी परमिशन allow करनी है, जिसके लिए आपको Usage Access के निचे Grant वाले आप्शन पर क्लिक करके ok बटन पर क्लिक करना है.
WhatsApp Se Link Device Kaise Hataye
WhatsApp Se Link Device Kaise Hataye
  • इसके बाद आपको K Note पर क्लिक करके Permit Usage Access वाले आप्शन को इनेबल कर देना है.
  • अब इसके बाद आपको Display Over Other App के निचे Grant वाले आप्शन पर क्लिक करके आपको फिर से K Note पर क्लिक करके उसके बाद Allow Display Over other Apps वाले आप्शन को इनेबल कर देना है.
  • अब इसके बाद आपको Finish Button पर क्लिक कर देना है और उसके बाद ok पर क्लिक कर देना है.
WhatsApp Web Me Link a Device Ko Kaise Hataye
WhatsApp Web Me Link a Device Ko Kaise Hataye

K- Note Settings

  • अब आपको अपने K Note App को ओपन करना है, जिसके बाद आपके सामने एक Fake Note दिखाई देगा, जहाँ पर आपको Up Button click करके और उसके बाद down button पर क्लिक करके उसके बाद फिर से up button पर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपके सामने सभी apps दिखाई देंगे, अब आपको टॉप में दिखाई दे रहे Applock के डिसएबल बटन को इनेबल कर देना है और उसके बाद आपको whatsapp के सामने दिखाई दे रहे select वाले आप्शन पर क्लिक करके Transparent वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपका whatsapp पूरी तरह से सिक्योर हो चूका है और ऐसे में अब आपके परमिशन के बिना कोई भी आपके whatsapp को Linked Devices की मदद से एक्सेस नही कर सकते है.

Read more: Ludo Hind | Ludo Hind App Download, लूडो हिंद ऐप डाउनलोड करें

Read more: WhatsApp Community Kya Hai, Start Your Community WhatsApp in Hindi

How to Hide Linked Devices on WhatsApp Web
How to Hide Linked Devices on WhatsApp Web

Note: हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप अपने whatsapp से Linked Devices वाले आप्शन को नही हटा सकते हो बल्कि आप इसको डिसएबल कर सकते हो. जिसके लिए आपको Third Party App की जरुरत होगी.

FAQs in Hindi


प्रश्न 1. क्या लिंक्ड डिवाइसेस और व्हाट्सएप वेब एक ही है?

उत्तर:– जी हाँ. WhatsApp Web एवम् WhatsApp Linked Devices एक ही है. व्हाट्सएप वेब का नाम तब लिंक्ड डिवाइसेस हुआ जब यह ऑफलाइन होने पर भी काम करने लगा.

मैं अपना व्हाट्सएप वेब कैसे लॉक कर सकता हूं?

उत्तर:– जी हाँ. आप अपने WhatsApp Web या WhatsApp Linked Devices में Lock लगा सकते है. तरीक़ा जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

निष्कर्ष: WhatsApp Linked Devices Me Lock Kaise Lagaye

व्हाट्सएप लिंक्ड डिवाइसेस में Lock लगाने के लिए आपको Oops! AppLock ऐप को Install करनी होगी. फिर इस ऐप को ऊपर बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके अपने व्हाट्सएप पर प्राइवेसी लॉक लगा सकते है. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को How to Hide Link Device in WhatsApp व् Linked Devices WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button