How to

How to Find Social Media Accounts by Photo ? | Photo se Social Media Account Kaise Jane ?

How to Find Social Media Accounts by Photo:-

Introduction:-

दोस्तों आज के समय मे हर किसी के पास कम से कम एक Social Media Accounts तो जरूर से होता है. ऐसे मे कुछ यूजर्स अपनी पहचान को गुप्त रखने के लिए अपने असली नाम से अपना Id create नहीं करती है. या फिर ऐसा हो सकता है की आपको सामने वाले का नाम पता ही नहीं है. मगर आपके पास उसका एक फोटो है. जिसकी मदद से आप उसका Social Media Profile या Account ढूंढ लेना चाहते है. क्या आप ऐसा कर सकते है. जी हाँ दोस्तों आप किसी के भी फोटो के द्वारा उसके Social Media अकाउंट के बारे मे पता कर सकते है. आज के इस लेख मे हम आपको “How to Find Social Media Accounts by Photo” या “Photo se Social Media Account Kaise Jane” के बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.

Photo से किसी का Social Media Account कैसे खोजे?

How to Find Social Media Accounts by Photo:- दोस्तों सोशल मीडिया से इस भरे दौर मे कोई ही होगा जिसका किसी एक सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं होगा. छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा व्यक्ति भी अपना एक Social Media Account जरूर से रखता है. मगर दोस्तों अक्सर देखा जाता है. की जब आप अपने किसी दोस्त या फिर जो आपके साथ school या Collage मे आपके साथ पढे है और आपके पास उनका कोई फोटो है. आप सोचते है की क्या इसका कोई social media profile होगा.

आप अपने दोस्तों से बाते करना चाहते है मगर जब आप सोशल मीडिया पर उन्हे उनके नाम से खोजते है तो आपको बहुत सारे रिजल्ट देखने को मिलते है. जिससे आपकी परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. मगर यदि आपके पास आपके दोस्त का कोई फोटो है तो आप उसकी मदद से उसके किसी भी Social Media Account का पता कर सकते है. अब चाहे वह Youtube, Facebook, Instagram का ही क्यूँ न हो. तो अब यह काम आप कैसे करेंगे आइए आपको बताते है.

How to Find Social Media Accounts by Photo

दोस्तों यदि आप अपने किसी दोस्त या फिर अन्य किसी पर्सन को उसके फोटो की मदद से खोजना चाहते है तो उसके लिए आपको Facechek.id के मदद लेनी होगी. Facechek.id एक अनलाइन AI Tool है जिसकी मदद से आप किसी को भी उसके फोटो के द्वारा उसका सोशल मीडिया अकाउंट का पता कर सकते है. अब Facechek id की मदद से आप किसी को कैसे खोज सकते है उसके फोटो से, इसके लिए आपको facechek id के बारे मे जान अवश्य लेना चाहिए.

यह भी जाने:–

WhatsApp Ban Ho Gaya Chalu Kaise Kare 

Facechek id क्या है?

दोस्तों Facechek id एक AI Tool है जिसपर आपको एक फोटो अपलोड करने का मौका दिया जाता है. Facechek id पर आप जिस भी किसी फोटो को अपलोड करते है. उसकी सभी हिस्ट्री आपके सामने आ जाती है. जैसे की उसका Social media account कितनी apps पर बना हुआ है . आप उसका Facebook Account, Instagram Account, Twiter Account यहाँ तक की उसका Youtube चैनल का भी पता लगा सकते है. उम्मीद करते है अब आप समझ गए होंगे, चलिए अब यह काम आप कैसे करेंगे आइए जान लेते है.

किसी के फोटो से उसका सोशल मीडिया अकाउंट कैसे जाने ?

दोस्तों किसी के भी सोशल मीडिया अकाउंट को जानने के लिए आपको बता दे की आपके पास उसका बहुत ही साफ और clear फोटो होना चाहिए. यदि आपके पास ऐसा कोई फोटो है तो उसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1- सबसे पहले Facechek.id की वेबसाईट पर जाए.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर एक Browse का बटन मिलता है, क्लिक करे.

How to find social media account by photo
How to find social media account by photo

3- अब आपके समाने आपके फोन या लैपटॉप मे पड़े फोटोज की लिस्ट आ जाती है.

4- यहाँ से वह फोटो को चुने जिसका सोशल मीडिया अकाउंट आपने पता करना है.

5- अब यहाँ पर आपको एक Capctha fill करना होगा.

6- अब यहाँ पर आपके सामने कुछ Terms & Conditions की लिस्ट आती है.

7- इसे ध्यान से पढ़ने के बाद नीचे दिए गए विकल्प को Tik करे और आगे बढ़े.

8- इसके बाद यहाँ पर एक Scanner चलने लगता है, जो account को खोजता है.

9- कुछ ही समय के बाद आपके सामने उसके सभी accounts की लिस्ट आ जाएगी.

10- इसके साथ ही और भी अन्य जानकारी आपको मिलेगी.

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप किसी के भी फोटो की मदद से उसके सोशल मीडिया account को खोज सकते है.

क्या Facechek id सुरक्षित है?

दोस्तों आपको बता दे की यह इंटरनेट है और आज के समय मे सबसे ज्यादा फ्रॉड भी इंटरनेट के ही माध्यम से होते है. ऐसे मे आपको किसी के भी personal photos को अपलोड करते समय यह ध्यान अवश्य रखना चाहिए की क्या वह जगह या प्लेटफ़ॉर्म सुकक्षित है.

यदि बात करे Facechek id की तो यह अपनी Terms & Condition मे बताते है. की हम आपके डेटा का गलत उपयोग नहीं करते है. बाकी यह आपके इस्तेमाल पर निर्भर करता है. इसलिए आपसे पहली ही कुछ शर्तों को मनवा लिया जाता है. जैसे की आप यहाँ से किसी को भी परेशान नहीं करेंगे, आप किसी को blackmail नहीं करेंगे, आप यहाँ से किसी भी जानकारी का गलत इस्तेमाल नहीं करेंगे और भी अन्य चीज़े जो आपसे यह पर्मिशन मे मांगती है.

Conclusion:- Find Social Media Accounts by Photo

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको बताया है की आप किसी के फोटो की मदद से उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

FAQ:- Find Social Media Accounts by Photo



किसी की फोटो से उसका फेसबुक आईडी कैसे पता करें?

ऐसा करने के लिए आपको Facechek.id जोकी एक AI Tool है पर जाना होगा जहां पर आपको उसका फोटो अपलोड कर देना है कुछ ही समय बाद आपके समाने उसका Facebook account होगा.

फोटो खींचकर गूगल पर सर्च कैसे करें?

ऐसा करने के लिए आपको Google Lens पर उस फोटो को अपलोड करना होगा.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button