Kisi Dusre Ki Call Apne Mobile Par Kaise Sune: आपको दुसरे का फ़ोन लेना है और कॉलर ऐप में आ जाना है और उसके बाद 3 डॉट पर क्लिक करके कॉल सेटिंग में आ जाना है और अब Call forwarding पर क्लिक करके Always Forward पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपना वो नंबर ऐड करना है, जिसके उपर आप दुसरे की कॉल सुनना चाहते हो और फिर Turn ON पर क्लिक कर देना है.
हम सभी के पास हमारा हाल चाल पूछने वाले बहुत से खास लोग होते है, जिसको हम अक्सर कॉल करके उनका हाल चाल पूछते रहते है. ऐसे में अक्सर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड ही सबसे ज्यादा calling के उपर रहते है और अपने दिल का हाल एक दुसरे को शेयर करते है. लेकिन ऐसे में कई बार हमे अपने पार्टनर के उपर शक होने लगता है की वो हमारे अलावा और किसी से भी बात करती है या करता है.
Table of Contents
Kisi Dusre Ki Call Apne Mobile Par Kaise Sune
जिस कारन हम अपने पार्टनर की कॉल को अपने फ़ोन पर सुनना चाहते है लेकिन हमे नहीं होता है की Dusre Ki Call Kaise Sune, जिस कारन आप आय दिन गूगल पर सर्च करते रहते हो की कैसे दूसरे मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुनना होता है या फिर Kisi Dusre Ki Call Apne Mobile Par Kaise Sune.
तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो. जहाँ पर आपको दुसरे फ़ोन या किसी दुसरे व्यक्ति की कॉल अपने फ़ोन पर कैसे सुने के बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Kisi Dusre Ki Call Apne Mobile Par Kaise Sune ?
अगर आप दुसरे की कॉल को अपने फ़ोन में सुनना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की Dusre Ki Call Kaise Sune तो आप हमारे द्वारा बताएं गये निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.
शुरू करने से पहले हम अपने Phones को एक निशानी दे देते है, जिससे की हम आसानी से समझ सकेगें. (अपना फ़ोन, जिसके उपर हमे दुसरे की कॉल सुननी है उसको हम Phone B का नाम देंगे और दुसरे फ़ोन को जोकि हमारा फ़ोन नहीं है उसको हम Phone A का नाम देंगे.)
Step 1. दुसरे की कॉल सुनने के लिए आपको Phone A के Caller App में आ जाना है.
Step 2. अब आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है.
Step 3. और फिर Call Settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
नोट – अगर आपको Caller App के अंदर Call Settings नहीं मिल रही है तो आप इसको अपने फ़ोन की setting में जाकर देख सकते हो. जहाँ पर आपको आपके कॉल की सभी सेटिंग्स मिल जाएगी.
Step 4. उसके बाद Call forwarding पर क्लिक कर देना है.
Step 5. अब Always Forward पर क्लिक करे.
Step 6. और अब आपको नंबर ऐड करने को कहा जायेगा,
Step 7. जहाँ पर आपको Phone B के नंबर को ऐड करना है.
Step 8. और फिर Turn ON पर क्लिक कर देना है.
यह भी पढ़े – In Quiet Mode Instagram Meaning in Hindi ?
यह भी पढ़े – How to Find Social Media Accounts by Photo ? | Photo se Social Media Account Kaise Jane ?
अब आपके नंबर के उपर कॉल दुसरे के फोन की सभी कॉल फॉरवर्ड होनी शुरू हो जाएगी. जिसको आप आसानी से सुन सकोगे.
कोई हमारी कॉल सुन रहा है, उसको कैसे रोके?
आपको अपने Call Settings में आ जाना है और Call forwarding setting में जाकर Always Forward पर क्लिक करना है, अब आपके सामने जोभी नंबर दिखाई देगा, उस नंबर को हटा देना है. उसके बाद आपके नंबर की कॉल कोई भी व्यक्ति नहीं सुन सकेगा.
F&Q in Hindi
उत्तर – दुसरे की कॉल को सुनने के लिए आपको उसी के फ़ोन के कॉल सेटिंग में आ जाना है.
और फिर Call forwarding पर क्लिक करके Always Forward पर क्लिक करना है.
और आपको जिस भी नंबर के उपर दुसरे की कॉल सुनना चाहते हो.
आपको उस नंबर को ऐड करके Turn On पर क्लिक कर देना है.
उत्तर – जी हाँ, कोई भी व्यक्ति किसी के फ़ोन की कॉल को सुन सकता है लेकिन ये तभी संभव है जब उस फ़ोन के Call Setting में Number Forwarding setting on हो.
उत्तर – जी हाँ, सभी की calls प्राइवेट होती है, जोकि सभी टेलिकॉम कंपनी आपके calls को सिक्योर करके के लिए peer to peer algorithum का इस्तेमाल करती है.
उत्तर – इसका मतलब ये होता है की आपके नंबर पर आने वाली कॉल प्राइवेट यानि की पूर्ण रूप से सुरक्षित है. जिसको बिच में कोई भी एक्सेस या हैक नहीं कर रहा है, अतः पूर्ण रूप से सेफ है.
निष्कर्ष: दूसरे मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुनना
हमे उम्मीद है की आपको Kisi Dusre Ki Call Apne Mobile Par Kaise Sune या फिर दूसरे फोन की कॉल अपने फोन में कैसे सुने के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते हो.