Sana AI Anchor – हम सभी प्रतिदिन टीवी पर अलग अलग चैनलों के माध्यम से न्यूज देखते हैं. हमारे देश में बहुत सारे न्यूज और मीडिया चैनल्स हैं जैसे आज तक, एबीपी न्यूज, इंडिया न्यूज आदि. हमने देखा है कि टीवी चैनल्स से देश, दुनिया, खेल, टेक्नोलॉजी आदि की खबरें न्यूज एंकर्स जैसे chitra tripathi, sudhir choudhary आदि के माध्यम से हम तक पहुंचाएं जाते हैं. लेकिन अब हमारे देश में चाइनीज मीडिया की तरह artificial intelligence ai के माध्यम से भी न्यूज एंकरिंग की जाएगी. अब आइए जानते हैं कि हमारे देश की ai anchor कौन है और किस न्यूज चैनल पे हम उसके एंकरिंग को देख सकते है.
Table of Contents
AI Anchor Sana Kaun Hai
एआई एंकर सना भारत की पहली AI वर्चुअल News Anchor है. AI का मतलब Artificial Intelligence होता है. और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब “कृत्रिम बुद्धि” होता है.
AI Anchor Sana
आज के डिजिटल दौर में टेक्नोलॉजी बहुत ही तेजी से डिवेलप कर रहा है. अब हर काम ऑनलाइन हो रहा है और वो भी बिना कोई मैनपावर के. आज हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सारे काम घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ही हो जाते है. जिससे हमारे समय और एनर्जी दोनो की बचत होती है. ऐसे ही डिजिटल दुनिया का एक रूप artificial intelligence भी है. जो कि आज दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांड में है. ऐसे ही हमारे देश में एंकरिंग में भी अब AI काम करेगा, आजतक के एंकर सुधीर चौधरी के “ब्लैक एंड व्हाइट” शो के माध्यम से AI Anchor Sana का इंडियन मीडिया में डेब्यू होने जा रहा है. चलिए अब ये जानने का प्रयास करते हैं कि आखिर ये AI Means होता क्या है?
Sana AI Anchor
जी हां दोस्तों, आज यानी 30 मार्च 2023 से हमारे देश में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से न्यूज और एंकरिंग दिखाए जायेंगे. Sana AI Anchor हैं, जो आजतक न्यूज चैनल से AI Anchor के रूप में भारत में इंट्रोड्यूस की जा रही है.
AI Means
ए आई कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर से संबधित शब्द है. AI Means – Artificial Intelligence होता है. जो कि रोबोट, ऑटोमैटिक मशीन आदि बनाने के काम में आता है.
AI Meaning In Hindi
उत्तर – AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब कृत्रिम बुद्धि होता है. कृत्रिम यानी मानव के द्वारा बनाया हुआ और बुद्धि यानी सोचने समझने की शक्ति. बच्चों से फिल्म, कार्टून्स में जिस रोबोट को देखते हैं वो इसी articifical intelligence के तर्ज पर काम करता है.
यह पोस्ट भी पढ़े – Patna Junction Viral Video Without Blur Download
Virtual Anchor
जिस तरह से कोई रोबोट काम करता है, बिलकुल हमारी तरह वह भी एक वर्चुअल आदमी ही है. रोबोट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मदद से एक नॉर्मल आदमी जैसा बिहेवियर्स डिवेलप कराया जाता है. वर्चुअल का मतलब भी यही होता है कि जो रियल न होते हुए भी हमे एकदम रियल होने का महसूस कराए. उसी तरह virtual anchor भी काम करता है. AI Sana Anchor भी बिलकुल आम एंकर्स जैसे Chitra Tripathi, Anjana Om Kashyap, Rubika Liyaqat के जैसे ही बिहेव करेगी और न्यूज भी उन्ही के जैसे प्रेजेंट करेगी लेकिन वो ए आई के तर्ज पर काम करेगी. बिल्कुल रोबोट की तरह, जिसे virtual anchor भी कहा जायेगा. क्योंकि वो आर्टिफिशियल होकर भी रियल फील और काम करेगी.
What Is AI News Anchor
चीन के मीडिया चैनलों से प्रभावित होकर भारत के मीडिया में भी अब ai news anchor को लॉन्च किया जा रहा है. ए आई एंकर इस तरह से काम करेगा की हम ये अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि ये ai anchor है या रियल एंकर. आप आज तक न्यूज़ चैनल के मुख्य एंकर सुधीर चौधरी के न्यूज शो ब्लैक एंड व्हाइट में ai anchor sana को देखकर ए आई न्यूज एंकर का मतलब प्रैक्टिकल रूप से समझ सकते हैं.
Conclusion:-
मुझे पूरी उम्मीद है कि इस पोस्ट ने आपको AI News Anchor, Virtual Anchor, AI Meaning In Hindi आदि का जवाब बेहतर तरीके से दिया होगा. यदि आपके मन मे AI को लेकर और कोई प्रश्न है तो हमे जरूर बताएं. हम उसका जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे.
One Comment