Purana Whatsapp Kaise Download Karen: आपको गूगल में आकर Old Version Whatsapp लिख कर सर्च करना है और उसके बाद uptodown की वेबसाइट पर क्लिक करके Get the latest version पर क्लिक करके अपने पुराने व्हात्सप्प को डाउनलोड कर सकते हो.
ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग व्हात्सप्प का भरपूर इस्तेमाल करते है और उसी की मदद से लोगो के साथ कॉल या विडियो कॉल यहाँ तक की massage भी एक ही जगह से मैनेज कर लेते है. जिसके चलते यदि किसी को किसी भी प्रकार का कोई डाक्यूमेंट्स या फाइल भी भेजनी हो तो भी हम व्हात्सप्प का ही इस्तेमाल करते है. जिस कारन व्हात्सप्प भी हमारे लिए कई सारे बदलाव करता रहता है जिससे की हमे बेहतर से बेहतर सविधा दे सके. लेकिन अभी एक समय व्हात्सप्प में एक साथ काफी सारे बदलाव देखने को मिल रहे है. जोकि कुछ लोगो को इससे काफी समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है.
जिस कारन कुछ लोग अपने वापस से पुराना व्हात्सप्प डाउनलोड करना चाहते है, जिसके चलते ऐसे में वो लोग आय दिन गूगल पर पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें या फिर Purana Whatsapp Kaise Laen आदि लिख कर सर्च करते रहते हो. यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो. जोकि पुराना व्हात्सप्प डाउनलोड करना चाहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको पुराना व्हात्सप्प कैसे वापस लाये इसके बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Purana Whatsapp Kaise Download Karen ?
यदि आपको भी पुराना व्हात्सप्प चाहिए लेकिन आपको नहीं पता है की Purana Whatsapp Download Karen तो ऐसे में निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने OLD Whatsapp Download के बारे में बताया है.
Step 1. पुराना व्हात्सप्प डाउनलोड करने के लिए आपको अपने गूगल में आ जाना है.
और उसके बाद आपको Old Version Whatsapp लिख कर सर्च करना है.
Step 2. इसके बाद आपको uptodown की वेबसाइट पर क्लिक करना है.
Step 3. और उसके बाद आपको उसी व्हात्सप्प के नाम के उपर क्लिक करना है.
Step 4. अब आपको Get the latest version पर क्लिक करना है.
Note- आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है, यहाँ बेशक latest version लिखा हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन व्हात्सप्प पुराना वाला ही डाउनलोड होगा.
Read More: Whatsapp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare | Whatsapp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Chalega?
Read More: Big Cash Download Apk | Big Cash Apk Download Latest Version | Big Cash Game?
Step 5: इसके बाद download बटन पर क्लिक करना है
Step 6: और फिर आपको download anyway वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपका पुराना वाला व्हात्सप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
नोट- यदि आप अपना पुराना व्हात्सप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की कोशिश करोगे तो आप अपने पुराने वाले व्हात्सप्प को कभी भी वापस नहीं ला सकोगे. यदि आपको सच में ही पुराना व्हात्सप्प चाहिये है तो आपको हमारे द्वारा बताये गये तरीके का ही इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा पुराना व्हात्सप्प डाउनलोड करने का कोई और तरीका नहीं है.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Purana Whatsapp Kaise Download Karen के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.