How toTech News

Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai | Anganwadi Ka Form Kaise Bhare ?

Anganwadi Ka Form Kaise Bhare: जैसा की आप सभी को पता ही है की हमारे बच्चो की सही शुरुआत Anganwadi से ही होती है. जिससे की वो पहले से ही discipline सिख सके और आगे चल कर उन बच्चो को ज्यादा समस्याओं का सामना ही ना करना पड़े. जिसके लिए आंगनवाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. लेकिन इस आंगनवाड़ी को भी चलाने workers की जरुरत पड़ती है, जिसके चलते समय – समय पर भर्तियाँ निकलती रहती है और लोग फॉर्म भरकर अप्लाई भी करते रहते है.

अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक हो, जोकि Anganwadi का फॉर्म भरना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है की Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai और ऑनलाइन ही Anganwadi Ka Form Kaise Bhare तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Step by Step इस आंगनवाड़ी फॉर्म को भरना सिखायेगें, जिससे की आप बिना किसी समस्या के आंगनवाड़ी फॉर्म भर सको.

Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai
Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai

Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai ?

आंगनवाडी सुपरवाइज़र का काम आंगनवाड़ी सेण्टर की सभी चीजों का मैनेजमेंट करने का होता है. जिसमे बच्चो के खाने पिने से लेकर उनकी ट्रेनिंग आदि सभी कुछ आता है. जिसके लिए सुपरवाइज़र अपने आंगनवाड़ी सेण्टर के सभी वर्कर को ट्रेनिंग प्रदान करता है. इसके साथ ही साथ उसको इस बात का भी ध्यान रखना होता है की आंगनवाड़ी सेण्टर के बच्चो का ध्यान किस प्रकार से रखा जा रहा है.

जिसके लिए आंगनवाड़ी सुपरवाइज़र को पुरे सेण्टर का प्रोग्रेस मेंटेन करना होता है जिसमे बच्चो की हेल्थ, खाना पीना और उनको कौन – कौन सी एक्टिविटी करवाई जा रही है उन सभी का एक डाटा तैयार करना होता है और फाइनेंसियल रिकॉर्ड बना कर गवर्नमेंट को सबमिट करना होता है.

Anganwadi Ka Form Kaise Bhare ?

यदि आप आंगनवाड़ी के लिए फॉर्म भरना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है की फॉर्म कैसे भरे तो आप निचे बताये गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने Step by Step Guide किया है की फॉर्म को सही तरीके से कैसे भरना है.

Step 1. आपको upanganwadibharti.in की वेबसाइट में आ जाना है और सबसे पहले Register वाले बटन पर क्लिक करना है.

Anganwadi Ka Form Kaise Bhare
Anganwadi Ka Form Kaise Bhare

Step 2. इसके बाद आपको Applicant’s Name में आवेदक का नाम ऐड करके उसके बाद उसके Father Name सेक्शन में उसके पिता का नाम ऐड कर देना है.

Step 3. अब District, Mobile Number, Aadhar No और E-Mail ID क्या है वो सभी ऐड कर लेना है.

Step 4. फिर Captcha Code Add करके Register Button पर क्लिक कर देना है.

आंगनवाड़ी का फॉर्म कैसे भरें
आंगनवाड़ी का फॉर्म कैसे भरें

Step 5. उसके बाद OK पर क्लिक करना है.

Step 6. आपने अभी जोभी मोबाइल नंबर ऐड किया था, उसके उपर आपको एक OTP Send किया जायेगा, जिसको OTP Section में ऐड करके Captcha Code ऐड करना है.

Step 7. उसके बाद Verify Button पर क्लिक कर देना है.

Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai
Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai

Step 8. अब आपका पंजीकरण हो चूका है और आपको OK Button पर क्लिक कर देना है.

Anganwadi Ka Form Kaise Bhare
Anganwadi Ka Form Kaise Bhare

Login:-

Step 9. आपको Login वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का क्या काम होता है
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का क्या काम होता है

Step 10. उसके बाद अपना Registered Mobile Number और Captcha Code ऐड कर लेना है.

Step 11. फिर Login Button पर क्लिक करना है.

Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai
Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai

Step 12. ओके पर क्लिक कर दें.

Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai
Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai

Step 13. अब फिर से आपके नंबर एक OTP सेंड किया जायेगा. जिसको OTP Section में ऐड करना है.

Step 14. Captcha Code ऐड करके Verify Button पर क्लिक कर देना है.

Anganwadi Ka Form Kaise Bhare
Anganwadi Ka Form Kaise Bhare

Anganwadi Application Form

Step 15. आपको जनपद का नाम, परियोजना, और आप जिस भी शहर या गाँव में रहते हो, उसको भी ऐड कर लेना है.

Step 16. उसके बाद अपनी ग्राम पंचायत नाम और न्याय पंचायत नाम ऐड करना है.

नोट: यदि आप चाहे, तो आप अपने न्याय पंचायत नाम वाले सेक्शन में अपने गाँव का नाम भी डाल सकते हो.

Step 17. इसके बाद “आवेदिका का हिंदी में नाम” वाले सेक्शन में “श्रीमती” या “कुवारी” में से एक आप्शन को choose कर लेना है.

ध्यान रहे – श्रीमती आपको तभी choose करना है, जब आवेदिका की शादी हो चुकी हो, अन्यथा कुवारी को ही सेलेक्ट करे.

Anganwadi Ka Form Kaise Bhare

Step 18. इसके बाद “आवेदिका का अंग्रेजी में नाम” वाले सेक्शन में आवेदक का नाम नाम इंग्लिश में ऐड करना है.

Step 19. पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर और जन्मतारीख आदि सब ऐड करना है.

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का क्या काम होता है
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का क्या काम होता है

Step 20. और अब आपको “वर्ष, माह, दिन” में अपनी Current Date और Year ऐड करके “अगला” बटन पर क्लिक कर देना है.

Anganwadi Ka Form Kaise Bhare
Anganwadi Ka Form Kaise Bhare

व्यक्तिगत विवरण 2:-

Step 21. अब आपको श्रेणी, उप श्रेणी ऐड कर लेना है लेकिन उपश्रेणी आपको तभी ऐड करनी है, जब आप विकलांग हो या फिर स्वतंत्र सेनानी हो, अन्यथा इसको ऐसे ही रहने दें.

Step 22. आवेदन की वर्तमान स्थिति वाले सेक्शन में महिला विधवा है या तलाकशुदा या फिर अभी कुवारीं ही है. आपको अपने हिसाब से आप्शन को choose कर लेना है.

Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai
Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai

Step 23. इसके बाद आपको अपने निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ ही साथ आय प्रमाण पत्र के कमांक नंबर और आवेदन क्रमांक नंबर ऐड करने है.

नोट – आपको आपके क्रमांक नंबर और आवेदन क्रमांक नंबर आपके ही डाक्यूमेंट्स में देखने को मिल जायेगें.

Step 24. “क्या आप BPL श्रेणी में है”, यदि आप BPL श्रेणी में ही आते है तो, आपको हाँ सेलेक्ट करना है अन्यथा नहीं पर क्लिक कर दें.

Step 25. फिर अगला बटन पर क्लिक करे.

Anganwadi Ka Form Kaise Bhare
Anganwadi Ka Form Kaise Bhare

यह भी पढ़े – Court Marriage Documents List in Hindi | Court Marriage Me Kya Kya Lagta Hai ?

यह भी पढ़े – Aadhar Card Me Date of Birth Kaise Change Kare

शैक्षिक योग्यता का विवरण

Step 26. अब आपको क्वालिफिकेशन की डिटेल्स ऐड करनी होगी, जिसके लिए आपको अपने हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक से जुड़ी डिटेल्स ऐड करनी होगी.

Step 27. जिसके लिए आपको “विद्यालय का नाम” वाले सेक्शन में अपने School/College का नाम ऐड करना है.

Step 28. फिर “बोर्ड का नाम” वाले सेक्शन में अपने बोर्ड का नाम ऐड कर दें.

Step 29. उसके बाद “उन्तीर्ण वर्ष, पूर्णांक, प्राप्तांक और प्रतिशत” आदि ऐड करना है.

Step 30. “जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करे” वाले सेक्शन में अपने हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक से जुडी मार्कशीट अपलोड करे.

Step 31. और “अगला बटन” पर क्लिक करे.

Anganwadi Ka Form Kaise Bhare
Anganwadi Ka Form Kaise Bhare

अपलोड फोटो

Step 32. “आवेदिका नवीनतम हस्ताक्षारिक फोटो” के निचे choose file पर क्लिक करके आपको आवेदिका का फोटो अपलोड करना है.

Step 33. उसके बाद “आवेदिका के हस्ताक्षर” भी choose file के उपर क्लिक करके अपनी सिग्नेचर की फोटो अपलोड कर लेना है और फिर “अगला” बटन पर क्लिक कर देना है.

Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai
Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai

Step 34. आपको “घोषणा” यानि की Terms and Condition को accept कर लेना है और “अगला बटन” पर क्लिक कर देना है.

Anganwadi Ka Form Kaise Bhare
Anganwadi Ka Form Kaise Bhare

Step 35. अब आपके सामने पूरा फॉर्म आ जायेगा, जिसे आपको अच्छे से चेक कर लेना है और फिर से “अगला बटन” पर क्लिक कर देना है.

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का क्या काम होता है
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का क्या काम होता है

Step 36. और “Confirm” पर क्लिक करना है और आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा.

Anganwadi Ka Form Kaise Bhare
Anganwadi Ka Form Kaise Bhare

FAQ in Hindi

आंगनबाड़ी में क्या क्या सिखाया जाता है?

इसमें बच्चो को उठाना – बैठना, बात करना, खेल कूद जैसी एक्टिविटी करना सिखाया जाता है.

आंगनबाड़ी की सैलरी कितनी होती है?

आंगनबाड़ी कर्मचारी की सैलरी लगभग 12 हज़ार तक होती है जबकि एक आशा सहयोगी की सैलरी 7,500 होती है. बाकि इन सबकी इनकम लोकेशन के हिसाब से भी निर्धारित की जाती है.

क्या आंगनवाड़ी की सरकारी नौकरी है?

जी हाँ, यह एक सरकारी नौकरी है. जिसके लिए आपको कम से कम दसवीं पास होना जरुरी है.

आंगनवाड़ी कब शुरू हुई?

पहली बार आंगनवाड़ी कर्नाटका के मैसूर जिले में 2 अक्टूबर 1975 को शुरू किया गया था.

निष्कर्ष – Anganwadi Ka Form Kaise Bhare

हमे उम्मीद है की आपको Anganwadi Supervisor Ka Kya Kaam Hota Hai और Anganwadi Ka Form Kaise Bhare के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button